कथन :
प्रतिदिन कम से कम दो लीटर पानी पीने से रक्त शुद्ध रहता है।
निष्कर्ष :
I. वे लोग जो दो लीटर से कम पानी पीते हैं उनका रक्त अशुद्ध रहता है।
II. प्रतिदिन दो लीटर से अधिक पानी पीने की सलाह दी जाती है।
निम्न विकल्पों में सबसे उपयुक्त एक का चयन कीजिए:
(A) केवल निष्कर्ष I तर्कसंगत है
(B) केवल निष्कर्ष II तर्कसंगत है
(C) या तो निष्कर्ष Iअथवा II तर्कसंगत है
(D) न तो निष्कर्ष I और न ही II तर्कसंगत है
(E) I और II दोनों निष्कर्ष तर्कसंगत है