न्याय, कथन और निष्कर्ष Type-II (751 – 800 प्रश्न)

Total Questions: 50

41. इस प्रश्न में एक कथन और उनसे संबंधित दो निष्कर्ष i और ii के रूप में दिये गए हैं। आपको कथन में दी गयी बातों को सत्य मानते हुए यह निश्चित करना है कि कथनों के संबंध में कौन-से निष्कर्ष तर्कसंगत है। [RRB RPF SI एवं RPSF परीक्षा, 13.01.2019 (द्वितीय पाली)]

कथन :

जॉन खुश है।

निष्कर्ष :

I. जॉन आनंददायक जीवन जी रहा है।

II. जॉन को अवश्य ही कोई अच्छी खबर मिलने वाली है।

निम्नलिखित विकल्पों में से सही चुने।

(A) केवल I निष्कर्ष सही है

(B) केवल II निष्कर्ष सही है

(C) या ता I निष्कर्ष या II सही है

(D) ना तो I निष्कर्ष न ही II सही है

(E) I और II दोनों निष्कर्ष सही है

Correct Answer: (2) D
Solution:दोनों निष्कर्ष कथन को संतुष्ट नहीं करता है।

अतः निष्कर्ष-I तथा-II दोनों सही नहीं हैं।

42. इस प्रश्न में कथन के विभिन्न तत्वों के बीच संबंध दिखाया गया है, कथन के दो निष्कर्ष हैं [RRB RPF SI एवं RPSF परीक्षा, 13.01.2019 (द्वितीय पाली)]

कथन : 

S < C ≤ R = E > A ≥ M

निष्कर्ष : 

I. S < A

II. C ≤ M

निम्नलिखित विकल्पों में से सही चुनें,

(A) केवल I निष्कर्ष सही है

(B) केवल II निष्कर्ष सही है

(C) या तो I या तो II निष्कर्ष सही है

(D) ना तो I न तो II निष्कर्ष सही है

(E) I और II दोनों निष्कर्ष सही है

Correct Answer: (2) D
Solution:S < C ≤ R = E > A ≥ M

⇒ S < R तथा R > A

⇒ S तथा A का संबंध नहीं बन सकता है। पुनः,

C ≤ R = E तथा M ≤ A < E

⇒ C तथा M का संबंध नहीं बन सकता है।

अतः न तो 1 ना ही 2 निष्कर्ष सही है।

43. इस प्रश्न में एक कथन और उससे संबंधित दो निष्कर्ष I और II के रूप में दिए गए हैं। आपको कथनों में दी गई बातों को सत्य मानते हुए यह निश्चित करना है कि कथत्रों के संबंध में कौन-से निष्कर्ष तर्कसंगत हैं? [RRB RPF SI एवं RPSF परीक्षा, 13.01.2019 (तृतीय पाली)]

कथन : 

मांग आपूर्ति की व्युत्क्रमानुपाती होती है।

निष्कर्ष : 

I. यदि मांग बढ़ती है तो आपूर्ति भी बढ़ती है।

II. यदि आपूर्ति घटती है तो मांग बढ़ती है। निम्न विकल्पों में सबसे उपयुक्त एक का चयन कीजिए:

(A) केवल निष्कर्ष I तर्कसंगत है

(B) केवल निष्कर्ष II तर्कसंगत है।

(C) या तो निष्कर्ष I अथवा II तर्कसंगत है।

(D) न तो निष्कर्ष I और न ही II तर्कसंगत है।

(E) I और II दोनों निष्कर्ष तर्कसंगत हैं।

Correct Answer: (4) B
Solution:निष्कर्ष-II कथन को सतुंष्ट करता हैं अतः केवल निष्कर्ष-II तर्कसंगत हैं।

44. इस प्रश्न में अक्षरों के बीच संबंध दर्शाने वाले तीन कथन दिए गए हैं। उनसे संबंधित तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए यह तय कीजिए कि कथनों के संबंध में कौन-सा निष्कर्ष पूर्णतः सत्य है। [RRB RPF SI एवं RPSF परीक्षा, 13.01.2019 (तृतीय पाली)]

कथन : 

S > H > U = N; N ≥ A < T = E; E < V < W

निष्कर्ष : 

(i) S > E

(ii) N > W

(iii) U ≥ A

Correct Answer: (3) केवल I और III
Solution:S > H > U = N - (I)

N ≥ A > T = E - (II)

E < V < W - (III)

समी (I) तथा (II) से,

S > H > U = N ≥ A > T = E

⇒ S > H > U ≥ A > E

⇒ S > E (निष्कर्ष - I)

समी. II तथा III से

N ≥ A > T = E < V < W

अतः हम N तथा W के बीच संबंध नहीं बना सकते।

समी. (I) तथा (II) से,

U = N तथा N ≥ A

⇒ U ≥ A (निष्कर्ष - III)

अतः केवल निष्कर्ष I तथा III सत्य है

45. इस प्रश्न में विभिन्न अक्षरों के बीच संबंध कथन में दिया गया है। कथन से संबंधित दो निष्कर्ष दिये गए हैं। [RRB RPF SI एवं RPSF परीक्षा, 13.01.2019 (तृतीय पाली)]

कथन : 

T = E > R ≥ M < I ≤ N < A < L

निष्कर्ष : 

I. T ≤ N

II. M < L

निम्न विकल्पों में से उपयुक्त का चयन कीजिए।

(A) केवल निष्कर्ष I तर्कसंगत है।

(B) केवल निष्कर्ष II तर्कसंगत है

(C) या तो निष्कर्ष I अथवा II तर्कसंगत है

(D) न तो निष्कर्ष I और न ही II तर्कसंगत है

(E) I और II दोनों निष्कर्ष तर्कसंगत हैं।

Correct Answer: (2) B
Solution:T > E > R >, M < I <, N < A < L

T तथा N के बीच संबंध नहीं बनाया जा सकता है

पुन:,

M < I <, N < A < L

M < L (निष्कर्ष - II)

अतः केवल निष्कर्ष- II के तर्कसंगत हैं।

46. इस प्रश्न में अक्षरों के बीच संबंध दर्शाने वाले तीन कथन दिये गए हैं। उनमें संबंधित तीन निष्कर्ष I, II, और III दिये गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए यह तय कीजिए कि कथनों के संबंध में कौन-सा निष्कर्ष पूर्णतः सत्य है। [RRB RPF SI एवं RPSF परीक्षा, 16.01.2019 (द्वितीय पाली)]

B > A = C; C ≥ K < I; I <= N < G

निष्कर्ष :

I. B > K

II. C < N

III. K < G

Correct Answer: (1) केवल I और III
Solution:B > A = C ________ (i)

C ≥ K < I ________ (ii)

I ≤ N < G ________ (iii)

समी. - (i) तथा - (ii) से,

B > A = C ≥ K

⇒ B > K (निष्कर्ष - I)

समी० - (ii) और - (iii) से,

C ≥ K < I ≤ N

⇒ C ≥ K < N

C तथा N के बीच संबंध नहीं बनाया जा सकता है!

अतः निष्कर्ष II गलत है।

पुन:,

समी. - (2) तथा (3) से,

K < I ≤ N < G

⇒ K < G (समी. - 3)

अतः - केवल I और III पूर्णतः सत्य है।

47. इस प्रश्न में एक कथन और उससे संबंधित दो निष्कर्ष I और II के रूप में दिये गए हैं। आपको कथनों में दी गयी बातों को सत्य मानते हुए यह निश्चित करना है कि कथनों के संबंध में कौन-से निष्कर्ष तर्कसंगत है। [RRB RPF SI एवं RPSF परीक्षा, 16.01.2019 (द्वितीय पाली)]

कथन : 

प्रतिदिन कम से कम दो लीटर पानी पीने से रक्त शुद्ध रहता है।

निष्कर्ष : 

I. वे लोग जो दो लीटर से कम पानी पीते हैं उनका रक्त अशुद्ध रहता है।

II. प्रतिदिन दो लीटर से अधिक पानी पीने की सलाह दी जाती है।

निम्न विकल्पों में सबसे उपयुक्त एक का चयन कीजिए:

(A) केवल निष्कर्ष I तर्कसंगत है

(B) केवल निष्कर्ष II तर्कसंगत है

(C) या तो निष्कर्ष Iअथवा II तर्कसंगत है

(D) न तो निष्कर्ष I और न ही II तर्कसंगत है

(E) I और II दोनों निष्कर्ष तर्कसंगत है

Correct Answer: (1) B
Solution:∴ कथन में कम पानी पीने की चर्चा नहीं की गई है

अतः केवल निष्कर्ष – II तर्कसंगत है

48. इस प्रश्न में विभिन्न अक्षरों के बीच संबंध कथन में दिया गया है। कथन से संबंधित दो निष्कर्ष दिये गए हैं। [RRB RPF SI एवं RPSF परीक्षा, 16.01.2019 (द्वितीय पाली)]

कथन : 

A < N ≤ C = I < E < T

निष्कर्ष :

I. A < I

II. N < I

निम्न विकल्पों में से उपयुक्त का चयन कीजिए।

(A) केवल निष्कर्ष I तर्कसंगत है

(B) केवल निष्कर्ष II तर्कसंगत है

(C) या तो निष्कर्ष I अथवा II तर्कसंगत है

(D) न तो निष्कर्ष I और न ही II तर्कसंगत है

(E) I और II दोनों निष्कर्ष तर्कसंगत हैं

Correct Answer: (3) A
Solution:A < N ≤ C = I < E < T

⇒ A < N ≤ C = I

A < N ≤ I

⇒ A < I (निष्कर्ष - I)

और,

N ≤ I

अतः केवल निष्कर्ष - I तर्कसंगत है

49. दिए गए कथन और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और बताएँ कि कौन सा/से निष्कर्ष, तार्किक रूप से कथनों का पालन करता है/करते हैं? [RRB NTPC CBT-I परीक्षा, 21.01.2021 (द्वितीय पाली)]

कथन : 

भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी इस वर्ष एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

निष्कर्ष : 

I. वह भारत के भी सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

II. वह भारत के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं है।

Correct Answer: (3) केवल निष्कर्ष I पालन करता है।
Solution:स्पष्टतः, केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है। भारत एक एशियाई देश है। अतः, मुकेश अम्बानी भारत के भी सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

50. दिए गए कथन और धारणाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें और बताएँ कि दी गई धारणाओं में से कौन-सी कथन में निहित है/हैं। [RRB NTPC CBT-I परीक्षा, 21.01.2021 (द्वितीय पाली)]

कथन : 

प्रदूषण दुनिया भर में मौसम संबंधी असंतुलन के प्रमुख कारणों में से एक है। इसे सभी के संयुक्त प्रयासों द्वारा रोका जाना चाहिए।

धारणाएँ : 

I. मौसम का असंतुलन, दुनियाभर में प्रत्येक व्यक्ति को प्रभावित करता है।

II. जल प्रदूषण कई बीमारियों का कारण है।

सही विकल्प का चयन करें।

Correct Answer: (4) केवल धारणा I निहित है
Solution:स्पष्टतः, केवल धारणा I कथन में निहित है। बहुत अत्यधिक ठंढी और गर्मी तथा अत्यधिक वृष्टि दुनियाभर में सभी लोगों के जीवन को प्रभावित करती है और ऐसी स्थिति के लिए मौसम संबंधी असंतुलन जिम्मेदार है।