पटवारी परीक्षा (15.04.2016)Total Questions: 10041. खेल पद 'बटरफ्लाई स्ट्रोक' संबंधित है-(1) कबड्डी से(2) भारोत्तोलन से(3) मुक्केबाजी से(4) तैराकी सेCorrect Answer: (4) तैराकी सेSolution:तैराकी के प्रमुख खेल शब्दावली- फ्रंट क्रॉल, ब्रेस्ट स्ट्रोक, स्प्रिंगबोर्ड, ट्विस्ट, बटरफ्लाई, जेन, स्ट्रोक, बैंक स्ट्रोक आदि|42. निम्नलिखित में कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन उत्पन्न नहीं करती?(1) पोटैशियम(2) कैडमियम(3) सोडियम(4) लीथियमCorrect Answer: (2) कैडमियमSolution:कैडमियम धातु जल के साथ अभि- क्रिया करके हाइड्रोजन उत्पन्न नहीं करती।43. निम्नलिखित में से कौन से पादप से कुनैन प्राप्त की जाती है?(1) यूकैलिप्टस(2) रोवॉल्फिया सर्पेटाइना(3) अखरोट(4) सिनकोनाCorrect Answer: (4) सिनकोनाSolution:सिनकोना पादप से कुनैन प्राप्त की जाती है।44. मानव शरीर का सबसे कठोर भाग है?(1) अस्थि(2) नाखून(3) डेन्टीन(4) ईनामेल (दाँत)Correct Answer: (4) ईनामेल (दाँत)Solution:दाँत के ऊपरी हिस्से या शिखर में ईनामेल का चमकीला स्तर पाया जाता है जो दाँत को सुरक्षा प्रदान करती है। ईनामेल मानव शरीर का सबसे कठोर भाग है।45. सूखी बर्फ होती है?(1) कभी न पिघलने वाली बर्फ(2) जमा हुआ भारी पानी(3) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड(4) ठोस नाइट्रोजनCorrect Answer: (3) ठोस कार्बन डाइऑक्साइडSolution:सुखी बर्फ ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को कहते हैं।46. एक सूची छिद्र कैमरा द्वारा बनाया गया प्रतिविम्ब होता है?(1) वास्तविक और सीधा(2) आभासी और सीधा(3) वास्तविक और उल्टा(4) आभासी और उल्टाCorrect Answer: (3) वास्तविक और उल्टाSolution:एक सूची छिद्र कैमरा द्वारा बनाया गया प्रतिबिंब वास्तविक और उल्टा होता है।47. निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है?(1) स्वच्छ जल(2) नमकीन जल(3) पेट्रोल(4) मर्करीCorrect Answer: (3) पेट्रोलSolution:पेट्रोल का घनत्व सबसे कम है। इसका वाष्प दहन तापमान शून्य से 62 डिग्री (सेल्सियस) कम होता है, यानी सामान्य तापमान पर इसका वाष्प दहनशील होता है।48. सीसा पेंसिल के निर्माण में किस सामग्री का प्रयोग किया जाता है?(1) ग्रेफाइट(2) सीसा(3) कार्बन(4) अभ्रकCorrect Answer: (1) ग्रेफाइटSolution:ग्रेफाइट: यह कार्बन का अपरूप है। ग्रेफाइट में मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं, जो संपूर्ण रवा-जाजलक में गमन करते है। इसी कारण यह विद्युत् का सुचालक होता है। पेंसिल में प्रयुक्त होने वाला सीसा ग्रेफाइट ही होता है।49. मानव हृदय में कोष्ठों की संख्या है-(1) 2(2) 3(3) 4(4) 5Correct Answer: (3) 4Solution:मनुष्य का हृदय चार कोष्ठों का बना होता है। अगले भाग में एक दायाँ आलिद एवं बायाँ आलिंद तथा हृदय के पिछले भाग में एक दायाँ निलय तथा एक बायाँ निलय होता है।50. मादक पेय सामान्यतया बनाए जाते हैं?(1) एथेनॉल से(2) एसीटिक एसिड से(3) फॉर्मिक एसिड से(4) मेथेनॉल सेCorrect Answer: (1) एथेनॉल सेSolution:मादक पेय एथेनॉल से बनाया जाता है। यह किण्वीकरण प्रक्रिया द्वारा बनाया जाता है। एथेनॉल का आण्विक सूत्र C₂H₂OH है।Submit Quiz« Previous12345678910Next »