Correct Answer: (c) खनन उद्योग का विकास तथा औद्योगीकरण।
Note: धनबाद कोयला खनन और औद्योगिक संस्थापन के लिए जाना जाता है। धनबाद में ज्यादातर खराब एवं अनुपजाऊ मृदा पाई जाती है, जो कृषि के लिए उपयोगी नहीं होती है। कोयला, लोहा, अभ्रक, तांबा इत्यादि का पाया जाना जनसंख्या के संकेंद्रण का कारण नहीं हो सकता।