पत्रिकाएं, पुस्तकें और उनके लेखकTotal Questions: 81. राजा राममोहन राय की पुस्तक 'गिफ्ट टू मोनोथिस्ट्स' मूल रूप से किस भाषा में लिखी गई थी ? [CHSL (T-I) 03 अगस्त, 2023 (II-पाली)](a) संस्कृत(b) फ़ारसी(c) बंगाली(d) अरबीCorrect Answer: (b) फ़ारसीSolution:राजा राममोहन राय की पुस्तक 'गिफ्ट टू मोनोथिस्ट्स' मूल रूप से फारसी भाषा में लिखी गई थी।2. निम्नलिखित में से कौन-सा उपन्यास मुल्क राज आनंद द्वारा नहीं लिखा गया है? [MTS (T-I) 01 सितंबर, 2023 (III-पाली)](a) द गाइड(b) कुली(c) प्राइवेट लाइफ ऑफ एन इंडियन प्रिंस(d) द स्वोर्ड एंड द सिकलCorrect Answer: (a) द गाइडSolution:'द गाइड' (The Guide) उपन्यास आर. के. नारायण द्वारा लिखी गई है, जबकि अन्य पुस्तकें कुली, प्राइवेट लाइफ ऑफ एन इंडियन प्रिंस एवं द स्वोर्ड एंड द सिकल मुल्क राज आनंद द्वारा लिखी गई हैं।3. भारत के इंग्लैंड को धन निकासी का सिद्धांत देने वाला पहला राष्ट्रवादी कौन था? [CGL (T-I) 24 जुलाई, 2023 (I-पाली)](a) दादाभाई नौरोजी(b) आर.सी. दत्त(c) एस.एन. बनर्जी(d) महात्मा गांधीCorrect Answer: (a) दादाभाई नौरोजीSolution:भारत के इंग्लैंड को धन निकासी का सिद्धांत देने वाला पहला राष्ट्रवादी दादाभाई नौरोजी थे।4. रास्त गोफ्तार (Rast-Goftar) नामक समाचार-पत्र ने किसके लिए सामाजिक-धार्मिक सुधारों के संदेशों का प्रचार किया ? [CHSL (T-I) 17 अगस्त, 2023 (I-पाली), MTS (T-I) 06 सितंबर, 2023 (I-पाली)](a) हिंदू(b) मुस्लिम(c) पारसी(d) सिखCorrect Answer: (c) पारसीSolution:दादाभाई नौरोजी ने एक गुजराती समाचार-पत्र 'रास्त गोफ्तार' की शुरुआत 1851 ई. में की थी। इस समाचार-पत्र ने पारसी सामाजिक-धार्मिक सुधारों के संदेशों का प्रचार किया।5. 'हिंद स्वराज' या 'इंडियन होम रूल' निम्नलिखित में से किस स्वतंत्रता सेनानी ने लिखा था ? [CGL (T-I) 19 जुलाई, 2023 (III-पाली)](a) एनी बेसेंट(b) बाल गंगाधर तिलक(c) दादाभाई नौरोजी(d) महात्मा गांधीCorrect Answer: (d) महात्मा गांधीSolution:'हिंद स्वराज' (1908 ई.) या 'इंडियन होम रूल' पुस्तक महात्मा गांधी ने लिखा था।6. 'माई स्टोरी' (My Story) किस महिला लेखिका की आत्मकथा है? [MTS (T-I) 01 सितंबर, 2023 (III-पाली)](a) प्रतिभा रे(b) अमृता प्रीतम(c) कमला दास(d) आशापूर्णा देवीCorrect Answer: (c) कमला दासSolution:'माई स्टोरी' (My Story) महिला लेखिका कमला दास (अन्य नाम - कमला सुरैय्या, माधवीकुट्टी) की आत्मकथा है।7. निम्नलिखित में से कौन 'द हिंदू' समाचार-पत्र के एक संस्थापक हैं, जिसकी स्थापना 1878 ई. में की गई थी? [SSC JE मैकेनिकल परीक्षा 27 अक्टूबर, 2020 (II-पाली)](a) मोतीलाल नेहरू(b) जी. सुब्रमनिया अय्यर(c) बाल गंगाधर तिलक(d) राजा राममोहन रायCorrect Answer: (b) जी. सुब्रमनिया अय्यरSolution:चेन्नई (मद्रास) से प्रकाशन प्रारंभ करने वाला 'द हिंदू' न्यूज पेपर अंग्रेजी भाषा का दैनिक समाचार-पत्र है। इसकी स्थापना जी. सुब्रमनिया अय्यर ने 1878 ई. में की थी। प्रारंभ में यह समाचार-पत्र साप्ताहिक था; परंतु 1889 ई. से इसने दैनिक समाचार -पत्र का रूप ले लिया।8. वर्ष 2021-22 में, भारत में किस भाषा में सर्वाधिक समाचार-पत्र प्रकाशित हुए? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 14 नवंबर, 2023 (III-पाली)](a) हिंदी(b) उर्दू(c) अंग्रेजी(d) बंगालीCorrect Answer: (a) हिंदीSolution:वर्ष 2021-22 में, भारत में हिंदी भाषा में सर्वाधिक समाचार- पत्र प्रकाशित हुए।Submit Quiz