पत्रिकाएं, पुस्तकें और उनके लेखक (UPPCS) (भाग – 3)

Total Questions: 50

31. पुस्तक 'माई म्यूजिक, माई लाइफ' किसकी आत्मकथा है? [I.A.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (c) पंडित रविशंकर
Solution:माई म्यूजिक, माई लाइफ-पं. रविशंकर द्वारा लिखी गई आत्मकथा है, जबकि आधा गांव- राही मासूम रजा, श्री राधा-रमाकांत रथ तथा दि पिल्फेरर-लक्ष्मण गायकवाड़ की रचनाएं हैं।

32. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? [I.A.S. (Pre) 2000]

सूची-Iसूची-II
बाकी इतिहासबादल सरकार
सीता स्वयंवरविष्णु दास भावे
ययातिगिरीश कर्नाड
गिद्धजब्बार पटेल

Correct Answer: (c)
Solution:ययाति, विष्णु सखाराम खांडेकर का उपन्यास है। शेष युग्म सुमेलित हैं।

33. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए- [I.A.S. (Pre) 1999]

सूची-I (लेखक)सूची-II (पुस्तकें)
शशि थरूरविलयर लाइट ऑफ डे
अमितावसर्किल ऑफ रीजन
अनीता देसाईलव एंड लॉगिंग इन बॉम्बे
विक्रम चंद्रशो बिजनेस

कूट :

ABCD
(a)4213
(b)4231
(c)2413
(d)2431

Correct Answer: (a)
Solution:सही सुमेलन इस प्रकार है-
सूची-I (लेखक)सूची-II (पुस्तकें)
शशि थरूर शो बिजनेस
अमिताव सर्किल ऑफ रीजन
अनीता देसाई विलयर लाइट ऑफ डे
विक्रम चंद्र लव एंड लॉगिंग इन बॉम्बे

34. 'लव एंड लॉगिंग इन बॉम्बे' के लेखक हैं- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

Correct Answer: (a) विक्रम चंद्र
Solution:सही सुमेलन इस प्रकार है-
सूची-I (लेखक)सूची-II (पुस्तकें)
शशि थरूर शो बिजनेस
अमिताव सर्किल ऑफ रीजन
अनीता देसाई विलयर लाइट ऑफ डे
विक्रम चंद्र लव एंड लॉगिंग इन बॉम्बे

35. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए- [U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

(पुस्तकें) (सूची-I)(लेखक) (सूची-II)
A. घर और अदालत 1. टी.एस.आर. सुब्रमणियम
B. झोपड़ी से राष्ट्रपति भवन तक2. नंदन नीलेकणि
C. इमेजिंग इंडिया3. महेंद्र कुलश्रेष्ठ
D. जर्नी थ्रू बाबूडम एंड नेतालैंड4. लीला सेठ

कूट :

ABCD
(a)4132
(b)4321
(c)1324
(d)3241

Correct Answer: (b)
Solution:प्रश्नगत पुस्तकों एवं उनके लेखकों का सुमेलन निम्नानुसार है -
पुस्तकों के नाम (सूची-I)लेखकों के नाम (सूची-II)
 घर और अदालत लीला सेठ
 झोपड़ी से राष्ट्रपति भवन तक महेंद्र कुलश्रेष्ठ
 इमेजिंग इंडिया नंदन नीलकणि
 जर्नी थ्रू बाबूडम एंड नेतालैंड टी.एस.आर. सुब्रमणियम

36. 'गोदान' और 'गबन' दोनों एक ही लेखक की रचनाएं हैं। उनका नाम क्या है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1998]

Correct Answer: (b) मुंशी प्रेमचंद
Solution:मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित गोदान, गबन, रंगभूमि, कर्मभूमि, निर्मला इत्यादि प्रमुख कृतियां हैं।

37. 'निर्मला' के लेखक हैं- [M.P.P.C.S. (Pre) 1990]

Correct Answer: (b) मुंशी प्रेमचंद
Solution:मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित गोदान, गबन, रंगभूमि, कर्मभूमि, निर्मला इत्यादि प्रमुख कृतियां हैं।

38. 'सोज-ए-वतन' पुस्तक के लेखक हैं- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (b) प्रेमचंद
Solution:'सोज-ए-वतन' नामक पुस्तक प्रख्यात हिंदी लेखक मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई थी।

39. 'मालगुडी डेज' के रचनाकार हैं- [U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (b) आर. के. नारायण
Solution:मालगुडी डेज के रचनाकार आर. के. नारायण हैं।

40. हेंस क्रिश्चियन एंडरसन ने रचना की है- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (d) परियों की कहानियों की
Solution:हँस क्रिश्चियन एंडरसन ने अपनी रचना में परियों की कहानियों का वर्णन किया है। इनकी प्रमुख रचनाएं The Steadfast Tin Soldier, The Snow Queen, The Little Mermaid, Thumbelina इत्यादि हैं।