पत्रिकाएं, पुस्तकें और उनके लेखक (UPPCS) (भाग – 3)

Total Questions: 50

41. निम्न में कौन-सा जोड़ा सही है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

सूची-Iसूची-II
(a) सी. राजगोपालाचारीइंडिया विन्स फ्रीडम
(b) मणिशंकर अय्यरदि पाकिस्तान पेपर्स
(c) सविता पांडेदि पाथ टू पॉवर
(d) मार्गरेट थैचरदि फ्यूचर ऑफ एन.पी.टी.

Correct Answer: (b)
Solution:दि पाथ टू पॉवर, मार्गरेट थैचर द्वारा लिखी गई है। मणिशंकर अय्यर द्वारा 'पाकिस्तान पेपर्स' लिखी गई है। शेष विकल्पों में इंडिया विन्स फ्रीडम, अबुल कलाम आजाद द्वारा नेपोलियन: दि पाथ टू पॉवर 1769-1799, फिलिप डायर द्वारा और दि फ्यूचर ऑफ एन.पी.टी. सविता पांडे द्वारा लिखी गई है।

42. 'दि गोल्डन गेट' के रचयिता हैं- [M.P.P.C.S. (Pre) 1990]

Correct Answer: (d) विक्रम सेठ
Solution:'दि गोल्डन गेट' के रचयिता विक्रम सेठ हैं। वर्ष 1986 में प्रकाशित यह इनका प्रथम उपन्यास है।

43. लखनऊ बॉय पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई? [U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

Correct Answer: (c) विनोद मेहता
Solution:'लखनऊ बॉय : ए मेमॉयर' भारतीय पत्रिका 'आउटलुक' (Outlook) के संस्थापक विनोद मेहता द्वारा लिखित पुस्तक है।

44. निम्नलिखित पत्रकारों में से किसने अपनी आत्मकथा "लखनऊ बॉय" शीर्षक से लिखी है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (a) विनोद मेहता
Solution:'लखनऊ बॉय : ए मेमॉयर' भारतीय पत्रिका 'आउटलुक' (Outlook) के संस्थापक विनोद मेहता द्वारा लिखित पुस्तक है।

45. 'साइलेंट स्प्रिंग' के लेखक हैं- [Uttaranchal P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (a) रशेल कार्सन
Solution:'साइलेंट स्प्रिंग' पुस्तक के लेखक प्रसिद्ध अमेरिकी जैव वैज्ञानिक रशेल कार्सन हैं। इस पुस्तक में कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान पर प्रश्न उठाया गया है।

46. 'दि सैटेनिक वर्सेस' किसने लिखी थी? [M.P.P.C.S. (Pre) 2004]

Correct Answer: (c) सलमान रुश्दी
Solution:'दि सैटेनिक वर्सेज' सलमान रुश्दी का चौथा उपन्यास है। इसका प्रथम प्रकाशन वर्ष 1988 में हुआ था। यह पुस्तक काफी विवादित होने के कारण चर्चा में रही थी।

47. 'टू इयर्स एट मंथ्स एंड ट्वेन्टी-एट नाइट्स' के लेखक कौन है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) (Re-Exam) 2013]

Correct Answer: (c) सलमान रुश्दी
Solution:'टू इयर्स एट मंथ्स एंड ट्वेंटी-एट नाइट्स' के लेखक भारतीय मूल के ब्रिटिश-अमेरिकी सलमान रुश्दी हैं।

48. 'नेमसेक' पुस्तक के लेखक कौन हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) झुम्पा लाहिड़ी
Solution:'दि नेमसेक' झुम्पा लाहिड़ी द्वारा लिखा गया पहला उपन्यास है। दि नेमसेक का प्रथम प्रकाशन वर्ष 2003 में हुआ था। झुम्पा लाहिड़ी पुलित्जर पुरस्कार विजेता हैं। यह पुरस्कार उन्हें उनकी लघु कहानी संग्रह 'इंटरप्रेटर ऑफ मेलॉडीज' के लिए वर्ष 2000 में दिया गया।

49. 'दि रोड अहेड' नामक पुस्तक के लेखक हैं- [U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (b) बिल गेट्स
Solution:'दि रोड अहेड' नामक पुस्तक के लेखक बिल गेट्स हैं। यह पुस्तक नवंबर, 1995 में प्रकाशित हुई थी।

50. 'मानस के हंस' के लेखक हैं- [M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

Correct Answer: (c) अमृतलाल नागर
Solution:'मानस का हंस' प्रख्यात लेखक अमृतलाल नागर का प्रतिष्ठित उपन्यास है। इसमें पहली बार व्यापक कैनवास पर 'रामचरितमानस' के लोकप्रिय लेखक गोस्वामी तुलसीदास के जीवन को आधार बनाकर कथा रची गई है।