☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
पत्रिकाएं, पुस्तकें और उनके लेखक (UPPCS) (भाग – 4)
📆 February 28, 2025
Total Questions: 50
11.
'हार्ट ऑफ इंडिया' पुस्तक किसने लिखी है?
[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]
(a) खुशवंत सिंह
(b) मार्क टुली
(c) आर.के. नारायणन
(d) अनिता देसाई
Correct Answer:
(b) मार्क टुली
Solution:
बी.बी.सी. के पूर्व संवाददाता मार्क टुली 'दि हार्ट ऑफ इंडिया' नामक पुस्तक के लेखक हैं।
12.
'लज्जा' पुस्तक का लेखक कौन है?
[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]
(a) शेख मुजीबुर्रहमान
(b) तस्लीमा नसरीन
(c) किरन बेदी
(d) अरुंधति रॉय
Correct Answer:
(b) तस्लीमा नसरीन
Solution:
'लज्जा' बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन द्वारा लिखित बंगाली उपन्यास है, जो सर्वप्रथम वर्ष 1993 में प्रकाशित हुआ था। अपने विवादित अंशों के कारण इस उपन्यास पर बांग्लादेश तथा भारत के कुछ राज्यों में प्रतिबंध है।
13.
तस्लीमा नसरीन के विवादास्पद उपन्यास का नाम क्या है?
[M.P.P.C.S. (Pre) 2005]
(a) तमस
(b) वाटर
(c) लज्जा
(d) फायर
Correct Answer:
(c) लज्जा
Solution:
'लज्जा' बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन द्वारा लिखित बंगाली उपन्यास है, जो सर्वप्रथम वर्ष 1993 में प्रकाशित हुआ था। अपने विवादित अंशों के कारण इस उपन्यास पर बांग्लादेश तथा भारत के कुछ राज्यों में प्रतिबंध है।
14.
पुस्तक 'नाइनटीन एट्टी फोर' किसके द्वारा लिखी गई है?
[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]
(a) आर. के. नारायण
(b) खुशवंत सिंह
(c) जॉर्ज ऑरवेल
(d) कोई भी नहीं
Correct Answer:
(c) जॉर्ज ऑरवेल
Solution:
पुस्तक 'नाइनटीन एट्टी फोर' जॉर्ज ऑरवेल के द्वारा लिखी गई है।
15.
अंग्रेजी उपन्यास 'दि गॉड ऑफ स्माल थिंग्स' किसने लिखा है?
[M.P.P.C.S. (Pre) 2000]
(a) शोभा डे
(b) आर. के. नारायणन
(c) मुल्कराज आनंद
(d) अरुंधति रॉय
Correct Answer:
(d) अरुंधति रॉय
Solution:
'दि गॉड ऑफ स्माल थिंग्स' (The God of Small Things) की लेखिका अरुंधति रॉय हैं, जिस पर उन्हें वर्ष 1997 में बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया था।
16.
'मृगनयनी' के लेखक कौन हैं?
[M.P.P.C.S. (Pre) 2000]
(a) वृंदावन लाल वर्मा
(b) आचार्य चतुरसेन
(c) अमृतलाल नागर
(d) भगवती चरण वर्मा
Correct Answer:
(a) वृंदावन लाल वर्मा
Solution:
'मृगनयनी' वृंदावन लाल वर्मा द्वारा लिखित उपन्यास है। इनके अन्य प्रमुख उपन्यास हैं-झांसी की रानी, भुवनविक्रम, संगम, लगन, अहिल्याबाई आदि।
17.
निम्नलिखित हिंदी रचनाओं में से कौन-सी पहले लिखी गई थी?
[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]
(a) इंद्रावती
(b) पद्मावती
(c) मधुमालती
(d) मृगावती
Correct Answer:
(d) मृगावती
Solution:
पुस्तक
सन्
लेखक
मृगावती
1503 ई.
कुतुबन
पद्मावत
1540 ई.
मलिक मुहम्मद जायसी
मधुमालती
1545 ई.
मंझन (Manjhan)
इंद्रावती
1744 ई.
नूर मुहम्मद
नोट-
प्रश्न में पद्मावती शब्द का प्रयोग हुआ है। जायसी की पुस्तक पद्मावत है।
18.
'इंडिया फ्रॉम कर्जन टू नेहरू' पुस्तक है-
[M.P.P.C.S. (Pre) 1991]
(a) कुलदीप नैयर
(b) दुर्गादास
(c) नीरद सी. चौधरी
(d) जवाहरलाल नेहरू
Correct Answer:
(b) दुर्गादास
Solution:
'इंडिया फ्रॉम कर्जन टू नेहरू एंड ऑफ्टर' नामक पुस्तक के लेखक दुर्गा दास हैं।
19.
'इंडिया फ्रॉम कर्जन टू नेहरू एंड ऑफ्टर' का लेखक कौन है?
[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]
(a) दुर्गा दास
(b) वेब मिलर
(c) फ्रैंक मोरेस
(d) लुईस फिशर
Correct Answer:
(a) दुर्गा दास
Solution:
'इंडिया फ्रॉम कर्जन टू नेहरू एंड ऑफ्टर' नामक पुस्तक के लेखक दुर्गा दास हैं।
20.
'एन इक्वल म्यूजिक' किसने लिखी है?
[M.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]
(a) शोभा डे
(b) विक्रम सेठ
(c) खुशवंत सिंह
(d) अनीता देसाई
Correct Answer:
(b) विक्रम सेठ
Solution:
'एन इक्वल म्यूजिक' (An Equal Music) नामक पुस्तक विक्रम सेठ द्वारा लिखित है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Motion Under Gravity
Sound
Wave motion
Space Part-3
Heat and Thermodynamics part-(2)
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)