Correct Answer: (a) के.एम. पणिक्कर
Solution:'जियोग्राफिकल फैक्टर्स इन इंडियन हिस्ट्री' पुस्तक के लेखक के.एम. पणिक्कर हैं। इस पुस्तक में भारतीय इतिहास के निर्माण में भौगोलिक कारकों के महत्व को उजागर किया गया है, जबकि टायनबी यूनिवर्सल इतिहास के लेखक एवं एम.एन. श्रीनिवास एक प्रसिद्ध समाजशास्त्री थे। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।