पत्रिकाएं, पुस्तकें और उनके लेखक (UPPCS) (भाग – 5)

Total Questions: 11

1. 'पॉलिटिक्स इन इंडिया' पुस्तक के रचयिता कौन हैं? [U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

Correct Answer: (b) रजनी कोठारी
Solution:'पॉलिटिक्स इन इंडिया' (Politics in India) पुस्तक की रचयिता प्रोफेसर रजनी कोठारी हैं।

2. निम्नलिखित में से किसने "पॉलिटिक्स इन इंडिया" पुस्तक लिखी है? [U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2016]

Correct Answer: (a) रजनी कोठारी
Solution:'पॉलिटिक्स इन इंडिया' (Politics in India) पुस्तक की रचयिता प्रोफेसर रजनी कोठारी हैं।

3. परवेज मुशर्रफ की जीवन कथा 'इन दि लाइन ऑफ फायर' के गुप्त लेखक कौन हैं? [U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

Correct Answer: (a) हुमायूं गौहर
Solution:'इन दि लाइन ऑफ फायर' (In the Line of Fire) के लेखक पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ही है, किंतु ऐसा माना जाता है कि इसके गुप्त लेखक एक पाकिस्तानी नौकरशाह अल्ताफ गौहर के पुत्र हुमायूं गौहर (Humayun Gauhar) है।

4. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और अपने सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए- [U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

सूची-I सूची-II 
A. मुंशी इंशा अल्ला खान1. हठी हमीर
B. बाबू देवकीनंदन खत्री2. कंकाल
C. पं. प्रतापनारायण मिश्र3. काजर की कोठरी
D. जयशंकर प्रसाद4. उदयभान चरित

कूट :

ABCD
(a)2143
(b)4312
(c)4321
(d)1234

Correct Answer: (b)
Solution:सही सुमेलन इस प्रकार है :
सूची-I सूची-II 
A. मुंशी इंशा अल्ला खान1. उदयभान चरित
B. बाबू देवकीनंदन खत्री2.काजर की कोठरी
C. पं. प्रतापनारायण मिश्र3. हठी हमीर
D. जयशंकर प्रसाद4.  कंकाल

अतः विकल्प (b) सही उत्तर है।

5. 'अंधा युग' के लेखक कौन हैं? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (c) धर्मवीर भारती
Solution:'अंधा युग', धर्मवीर भारती द्वारा लिखित है।

6. अपने समय का चर्चित उपन्यास 'झीनी झीनी बीनी चदरिया' के लेखक हैं- [U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

Correct Answer: (c) अब्दुल बिस्मिल्लाह
Solution:'झीनी झीनी बीनी चदरिया' उपन्यास राजकमल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई थी। इस उपन्यास के लेखक अब्दुल बिस्मिल्लाह हैं। प्रयागराज जिले के बलापुर गांव (उ.प्र.) के रहने वाले अब्दुल बिस्मिल्लाह, हिंदी साहित्य के प्रमुख लेखक एवं आलोचकों में शामिल हैं।

7. निम्नलिखित में से कौन 'सर्वोदय योजना' की रुपरेखा तैयार करने में सम्मिलित था ? [M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (b) जयप्रकाश नारायण
Solution:वर्ष 1950 में सर्वोदय योजना की रूपरेखा जयप्रकाश नारायण ने तैयार की थी। श्रीमन नारायण अग्रवाल को गांधीवादी योजना तैयार करने का श्रेय दिया जाता है।

8. पुस्तक 'वन डे वंडर्स' के लेखक हैं- [M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (b) सुनील गावस्कर
Solution:पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने क्रिकेट से संबंधित कई पुस्तकें लिखी हैं। ये पुस्तकें हैं-सनी डेज (आत्मकथा), आइडल्स, रंस एंड रूइंस तथा वन डे वंडर्स।

9. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (लेखक एवं ग्रंथ) सुमेलित है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

सूची-I (लेखक)सूची-II (पुस्तक)
सुनील गावस्करक्रिकेट माई स्टाइल
हिलेरी क्लिंटनलिविंग हिस्ट्री
डोमिनिक लेपियरेमिथ ऑफ महात्मा
मीनू मसानीद स्ट्रगल फॉर पीस

Correct Answer: (b)
Solution:'लिविंग हिस्ट्री', संयुक्त राज्य अमेरिका की पूर्व राज्य सचिव तथा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन द्वारा लिखी गई कृति है, शेष अन्य युग्म सुमेलित नहीं हैं। 'क्रिकेट माई स्टाइल' कपिल देव की, 'दि मिथ ऑफ दि महात्मा' माइकल एडवर्ड्स की तथा 'द स्ट्रगल फॉर पीस' नेविले चैम्बरलेन की पुस्तक है।

10. निम्नलिखित में से किसने "स्पेयर" पुस्तक लिखी है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (b) प्रिंस हैरी
Solution:ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्य 'ड्यूक' ऑफ ससेक्स', प्रिंस हैरी ने 'स्पेयर' शीर्षक से अपना संस्मरण जारी किया। यह पुस्तक अमेरिकी उपन्यासकार जे.आर. मोहरिंगर की सहायता से लिखी गई थी। पुस्तक में प्रिंस हैरी और रॉयल फेमली के सदस्यों के मध्य संबंधों का वर्णन किया गया है। यह पुस्तक पेंग्वीन बुक हाउस द्वारा प्रकाशित की गई।