Correct Answer: (c) औपचारिक पत्र
Solution:'अध्यक्ष नगरपालिका' को लिखे गए पत्र को औपचारिक पत्र कहते हैं। परिवार एवं सामाजिक व्यवहार के विभिन्न क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न उद्देश्यों के कारण 'पत्र लेखन' विविध स्वरूप धारण करता है। पत्र-लेखन के अनेक प्रकार प्रचलित हैं- निजी, सामाजिक, व्यावसायिक, औपचारिक, अनौपचारिक इत्यादि; किन्तु परिनिष्ठित वर्गीकरण में पत्र-लेखन की तीन कोटियों को स्थान प्राप्त है-(1) सामाजिक पत्र, (2) व्यापारिक पत्र तथा (3) सरकारी पत्र।