पत्र लेखन से सम्बन्धित प्रश्न

Total Questions: 22

11. एक औपचारिक पत्र में समाप्ति के पूर्व हस्ताक्षर और नाम के ऊपर कौन-सा कथन उपयुक्त होगा? [V.D.O. परीक्षा, 2023]

Correct Answer: (e) (*)
Solution:एक औपचारिक पत्र में समाप्ति के पूर्व हस्ताक्षर और नाम के ऊपर आपका आज्ञाकारी तथा भवदीय दोनों लिखे जा सकते हैं।

12. निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत् नियुक्ति, छुट्टियों की स्वीकृति तथा पदवृद्धि आदि की सूचनाएँ दी जाती हैं? [UPSSSC सम्मि. अवर अधीनस्थ सेवा (सा.च.) परीक्षा 2019 (III)]

Correct Answer: (d) कार्यालय आदेश
Solution:'कार्यालय आदेश' के अन्तर्गत् नियुक्ति, छुट्टियों की स्वीकृति, पदवृद्धि आदि की सूचनाएँ दी जाती हैं।

13. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग सरकारी स्तर पर अधिकतर भारतीय गजट में प्रकाशित सरकारी नियम, आदेश, अधिकार और नियुक्तियों की सूचना के प्रसंग में होता है? [UPSSSC सम्मि. अवर अधीनस्थ सेवा (सा.च.) परीक्षा 2019 (III) UPSSSC सम्मि. अवर अधीनस्थ सेवा (सा.च.) परीक्षा 2019 (II)]

Correct Answer: (b) अधिसूचना
Solution:'अधिसूचना' का प्रयोग सरकारी स्तर पर अधिकतर भारतीय गजट में प्रकाशित सरकारी नियम, आदेश, अधिकार और नियुक्तियों की सूचना के प्रसंग में होता है।

14. पत्र के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से किसको 'अभिवादन' कहते हैं? [UPSSSC सम्मि. अवर अधीनस्थ सेवा (सा.च.) परीक्षा 2019 (II)]

Correct Answer: (b) शुभाशीष
Solution:पत्र लेखन में 'शुभाशीष' शब्द अभिवादन के लिए प्रयोग किया जाता है। अपने से छोटे व्यक्तियों को लिखे गए वैयक्तिक पत्र में इसका प्रयोग किया जाता है।

15. अपने विद्यालय की किसी मनोरंजक घटना का वर्णन करते हुए मित्र को लिखा गया पत्र किस कोटि के अन्तर्गत् आएगा? [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सा.च.) परीक्षा 2019 द्वितीय पाली (01/10/2019)]

Correct Answer: (c) वैयक्तिक
Solution:अपने विद्यालय की किसी मनोरंजक घटना का वर्णन करते हुए मित्र को लिखा गया पत्र वैयक्तिक पत्र की कोटि के अन्तर्गत् आएगा। इसे अनौपचारिक पत्र भी कहा जा सकता है।

16. कक्षा दस के छात्र ने अपना अनुपस्थिति दण्ड माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र लिखा। उसका यह पत्र किस वर्ग में आएगा? [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सा.च.) परीक्षा 2019 प्रथम पाली (30/09/2019)]

Correct Answer: (b) आवेदन पत्र
Solution:कक्षा दस के छात्र द्वारा अपना अनुपस्थिति दण्ड माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को लिखा गया पत्र 'आवेदन पत्र' की श्रेणी में आएगा। 'आवेदन' का अर्थ निवेदन अथवा प्रार्थना भी होता है। इसे 'प्रार्थना-पत्र' भी कह सकते हैं।

17. कक्षा दस के छात्र द्वारा अपना अनुपस्थिति दण्ड माफ करने के लिए प्रधानाध्यापक को लिखा गया पत्र 'आवेदन पत्र' की श्रेणी में आएगा। 'आवेदन' का अर्थ निवेदन अथवा प्रार्थना भी होता है। इसे 'प्रार्थना-पत्र' भी कह सकते हैं। [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सा.च.) परीक्षा 2019 प्रथम पाली (30/09/2019)]

Correct Answer: (a) नीचे दाहिनी ओर
Solution:कार्यालय आदेश में अधिकारी का हस्ताक्षर पत्र के नीचे दाहिनी ओर लिखा जाएगा।

18. जब कोई सरकारी पत्र, कार्यालय ज्ञापन या ज्ञापन एक साथ अनेक प्रेषितियों को भेजा जा रहा हो, तब उसे क्या कहा जाता है? [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सा.च.) परीक्षा 2019 द्वितीय पाली (01/10/2019)]

Correct Answer: (d) परिपत्र
Solution:जब कोई सरकारी पत्र, कार्यालय ज्ञापन या ज्ञापन एक साथ अनेक प्रेषितियों को भेजा जा रहा हो, तब उसे 'परिपत्र' कहा जाता है।

19. परिपत्र कब जारी किया जाता है? [UPSSSC Forest guard - 2021]

Correct Answer: (a) सम्बद्ध या अधीनस्थ कार्यालयों के साथ पत्राचार के समय।
Solution:शासन स्तर पर प्रायः ऐसे अवसर आते हैं, जब शासन की कतिपय नीतियों, आदेशों, निर्णयों आदि से समस्त अधिकारियों, विभागाध्यक्षों, कार्यालयाध्यक्षों, मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों आदि - को समान रूप से अवगत कराए जाने की आवश्यकता होती है। ऐसे अवसरों पर शासनादेश का पत्र सभी अधिकारियों को भेजे जाते हैं, जिसे 'शासकीय परिपत्र' कहते हैं। यह सम्बद्ध या अधीनस्थ कार्यालयों के साथ पत्राचार के समय जारी किया जाता है।

20. वैयक्तिक-पत्र किनके मध्य लिखा जाता है? [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-II (सा.च.) परीक्षा 2016]

Correct Answer: (c) सगे सम्बन्धियों - मित्रों के मध्य
Solution:वैयक्तिक-पत्र से तात्पर्य ऐसे पत्रों से है, जिन्हें व्यक्तिगत मामलों के सम्बन्ध में पारिवारिक सदस्यों, मित्रों और अन्य प्रियजनों को लिखा जाता है। वैयक्तिक-पत्र का आधार व्यक्तिगत सम्बन्ध होता है।