पदानुक्रम/व्यवस्थीकरण/समस्या समाधान Type-I (01 – 50 प्रश्न)

Total Questions: 50

21. एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में गुड्डू का स्थान ऊपर से सोलहवाँ तथा नीचे से उन्तीसवाँ था। छः छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया और पाँच अनुत्तीर्ण रहे। कक्षा में कितने छात्र थे ? [आरआरबी इलाहाबाद सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 08.07.2001]

Correct Answer: (2) 55
Solution:

∵ उत्तीर्ण छात्रों की संख्या

= (16 + 291) = 44

भाग नहीं लेनेवाले की संख्या = 6

अनुत्तीर्ण होनेवाले की संख्या = 5

∴ कुल छात्रों की संख्या

= 44 + 6 + 5 = 55

22. यदि श्रृंखला 5981327438 के पहले और दूसरे अंक अदल-बदल दिए जाएँ और इसी प्रकार तीसरे एवं चौथे अंक और पाँचवें एवं छठे अंक बदल दिए जाएँ इत्यादि तो दायें से सातवाँ अंक क्या होगा ?

Correct Answer: (2) 8
Solution:प्रश्नानुसार, क्रम बदलने पर,

9 5 1 8 2 3 4 7 8 3

                                                                 ↓

दाँया से सातवाँ अंक

23. निम्नलिखित क्रम में कौन-सा अक्षर बाएँ से 15वें अक्षर के बाएँ 10वाँ अक्षर होगा? [आरआरबी सिकंदराबाद गुड्स गार्ड परीक्षा 15.07.2001]

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Correct Answer: (4) E
Solution:बाएँ से 15वाँ अक्षर = 'O'

'O' के बाएँ 10वाँ अक्षर = 'E'

24. लड़कों की एक पंक्ति में बायें से गणेश का क्रम बारहवाँ है तथा दायें से राजन का क्रम पन्द्रहवाँ है। जब वे आपस में स्थिति परिवर्तन करते हैं तब दाहिनी ओर से राजन का बीसवाँ क्रम हो जाता है। तो पंक्ति में कितने लड़के हैं? [आरआरबी चेन्नई टिकट कलेक्टर/कॉमर्शियल क्लर्क परीक्षा 30.09.2001]

Correct Answer: (2) 31
Solution:

पंक्ति में कुल लड़कों की संख्या

= 12 + 20 - 1 = 32 - 1 = 31

25. पाँच छात्रों में K और S की अपेक्षा N अधिक वजन वाला है। S तथा P की अपेक्षा A हल्का है। K सबसे हल्का नहीं है, तो सबसे हल्का कौन है ? [आरआरबी बंगलौर सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 07.10.2001]

Correct Answer: (4) A
Solution:N > K & S

S & P > A

∴ N, K, S & P > A

समीकरण से स्पष्ट है कि 'A' सबसे हल्का है। अतः सही उत्तर विकल्प '4' होगा ।

26. एक गोल मेज के चारों ओर नियमित ढंग से रखी छः कुर्सियों पर A, B, C, D, E और F बैठे हुए हैं, लेकिन क्रमानुसार नहीं । [आरआरबी बंगलौर सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 07.10.2001]

यह देखा जाता है कि-

D और F के बीच में A है

D के सामने C है

D और E समीपवर्ती कुर्सियों पर नहीं हैं निम्नलिखित में कौन सा सत्य होना चाहिए ?

Correct Answer: (4) B और E पड़ोसी हैं
Solution:साथ दिए गए चित्र से स्पष्ट है कि B एवं E एक दूसरे के पड़ोसी हो सकते हैं।

27. विनोद राजू से अमीर है। आनंद अशोक से अमीर है किन्तु उतना नहीं जितना कि राजू । अशोक संजय से अमीर है किन्तु विनोद से अधिक नहीं। इन सबमें कौन सबसे निर्धन है? [आरआरबी भोपाल एएसएम/गुड्स गार्ड परीक्षा 04.11.2001]

Correct Answer: (3) संजय
Solution:अमीरी का क्रम इस प्रकार होगा-

विनोद > राजू > आनंद > अशोक > संजय

अतः संजय सबसे निर्धन है।

28. 39 छात्रों की कक्षा में राजू, रामू से आगे 7वें रैंक पर है। यदि रामू का रैंक अंतिम से 17वाँ हो, तो बताएँ कि राजू का आरम्भसे रैंक कितना है ? [आरआरबी जम्मू कॉमर्शियल क्लर्क परीक्षा 06.01.2002]

Correct Answer: (4) 16
Solution:रामू का रैंक अन्तिम से 17वाँ है ।

∴ राजू का रैंक अन्तिम से 17 + 7 = 24वाँ

∴ राजू का शुरू से 39 - 24 + 1 = 16वाँ

29. यदि आप एक पंक्ति में दोनों छोरों से दसवें व्यक्ति हों, तो पंक्ति में कितने व्यक्ति हैं ? [आरआरबी बंगलौर सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 27.10.2002]

Correct Answer: (3) 19
Solution:

30. अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर श्रृंखला A से Z में, निम्न में से कौन-सा अक्षर आपके बायें से 13वें के दायें से सातवां है ? [आरआरबी कोलकाता गुड्स गार्ड परीक्षा 17.11.2002]

Correct Answer: (2) T
Solution:A B C D E F G H I J K L M

बाएँ से दाएँ → 13वाँ

T S R Q P O N

से दाएँ 7 वाँ अक्षर से T है।