पदानुक्रम/व्यवस्थीकरण/समस्या समाधान Type-I (01 – 50 प्रश्न)

Total Questions: 50

41. 'O', 'R' से छोटा है, लेकिन T से बड़ा है, V, S से छोटा है, लेकिन W से बड़ा है। 'T', 'S' से बड़ा है। इनमें से सबसे बड़ा कौन है? [आरआरबी कोलकाता टिकट कलेक्टर/कॉमर्शियल क्लर्क परीक्षा 25.07.2004]

Correct Answer: (3) R
Solution:

लम्बाई के अनुसार क्रम

R > O > T ... (i)

S > V > W ... (ii)

T > S ... (iii)

समीकरण (i), (ii) तथा (iii) से,

R > O > T > S > V > W

∴ सबसे बड़ा R होगा।

42. 16 बच्चों की पंक्ति में जब मृदुल को बायीं ओर दो स्थान हटा दिया जाता है, तो वह बायें से सातवें स्थान पर हो जाता है, तो पंक्ति के दाहिने सिरे से उसकी कौनसी स्थिति पहले थी ? [आरआरबी मालदा सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 28.11.2004]

Correct Answer: (2) 8वीं
Solution:

पहले की स्थिति = (16 - 9) + 1 = 8वीं

43. यदि दी गई संख्या 5894327614 में, प्रथम और द्वितीय अंकों का, तृतीय और चतुर्थ अंकों का, पाँचवें और छठे अंकों का इत्यादि अंतः परिवर्तन करते हैं तो दाहिनी छोर से गिनने पर छठा अंक कौन सा होगा ? [आरआरबी चेन्नई टिकट कलेक्टर परीक्षा 24.04.2005]

Correct Answer: (2) 2
Solution:5894327614 → 8549236741

छठा अंक = 2

44. लड़कियों की एक पंक्ति में चेतना दायें से 7 वें स्थान पर है तथा नीलम बायें से 15 वें स्थान पर है। यदि उन दोनों की स्थितियाँ बदल दी जाये तब चेतना दायें से 20 वें स्थान पर हो जाती है। पंक्ति में कितनी लड़कियाँ है ? [आरआरबी जम्मू तवी पीवे सुपरवाइजर परीक्षा 18.09.2005]

Correct Answer: (2) 34
Solution:

45. प्रकाश, गीता से लम्बा है, अमर प्रमोद से लम्बा है, लेकिन गीता से छोटा है तो सबसे छोटा कौन है ? [आरआरबी जम्मू तवी टिकट कलेक्टर परीक्षा 18.09.2005]

Correct Answer: (4) प्रमोद
Solution:P > G > A > P

अतः सबसे छोटा प्रमोद है।

46. गंगा, यमुना से लम्बी है पर उसी कक्षा की रश्मि से लम्बी नहीं है। वीना रश्मि से छोटी है किन्तु गंगा से लम्बी है। यदि रश्मि कक्षा में सबसे लम्बी हो तो सबसे छोटी कौन है ? [आरआरबी भुवनेश्वर असिस्टेंट-कम-टाईपिस्ट, टीए एवं ECRC परीक्षा 25.09.2005]

Correct Answer: (3) यमुना
Solution:

47. यदि अंग्रेजी वर्णमाला A, B, C, D, ---- Z में से उसे उलट कर सारे वाविल्स (Vowels) निकाल दिये जाये तो दायें से आठवाँ अक्षर कौन सा होगा ? [आरआरबी भुवनेश्वर असिस्टेंट-कम-टाईपिस्ट, टीए एवं ECRC परीक्षा 25.09.2005]

Correct Answer: (2) R
Solution:

उलट कर दॉये से आठवें का मतलब सीधा रखने पर बाँये से आठवाँ = R

48. हरि, मानस से लम्बा किन्तु सूर्या से छोटा है। मानस अशोक से छोटा किन्तु राघव से लम्बा है। इनमें ऊँचाई के दृष्टिकोण से सबसे छोटा कौन है ? [आरआरबी भुवनेश्वर असिस्टेंट-कम-टाईपिस्ट, टीए एवं ECRC परीक्षा 25.09.2005]

Correct Answer: (3) राघव
Solution:

49. एक कक्षा में रंजीत का स्थान ऊपर से 7 वां तथा नीचे से 57 वां है। उस कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं? [आरआरबी मुम्बई टिकट कलेक्टर परीक्षा 27.11.2005]

Correct Answer: (3) 63
Solution:कुल बच्चों की संख्या = 57 + 6 = 63

50. 16 लड़की की कतार में जब शिखा बायीं ओर दो स्थान आगे बढ़ती है वह बायीं ओर से 7वाँ हो जाती है तो दायें छोर से प्रारम्भिक स्थान क्या था ? [आरआरबी राँची पूछताछ-सह-आरक्षण लिपिक परीक्षा 27.11.2005]

Correct Answer: (4) इनमें से कोई नहीं
Solution:शिखा का प्रारंभिक स्थान = 7 - 2 = 5

∴ दाईं ओर से उसका मूल स्थान

= 16 - 5 + 1 = 12