पदानुक्रम/व्यवस्थीकरण/समस्या समाधान Type-III (101–150 प्रश्न)

Total Questions: 50

31. निम्नलिखित सूचनाओं पर विचार करें और उन पर आधारित सवालों के जवाब दें, [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 29.03.2016 (तृतीय पाली)]

सात छात्र S. Y. O, R, H. Tव I एक कतार में अव्यवस्थित क्रम में खड़े हैं।

1. T के बाएँ से दूसरे और Y से बाएँ से पाँचवें पर 1 खड़ा है,

2. S के दाएँ से तीसरे पर R है तथा R के तुरंत बाएँ O है,

3. दाएँ सिरे पर Y है।

बाएँ सिरे पर कौन खड़ा है ?

(A) H

(B) T

(C) I

(D) S

Correct Answer: (3) A
Solution:

ऊपर बने चित्र से, बायें सिरे पर H खड़ा है।

32. निम्नलिखित सूचनाओं पर विचार करें और उन पर आधारित सवालों के जवाब दें, [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 29.03.2016 (तृतीय पाली)]

सात छात्र S. Y. O, R, H. Tव I एक कतार में अव्यवस्थित क्रम में खड़े हैं।

1. T के बाएँ से दूसरे और Y से बाएँ से पाँचवें पर 1 खड़ा है,

2. S के दाएँ से तीसरे पर R है तथा R के तुरंत बाएँ O है,

3. दाएँ सिरे पर Y है।

कतार के बीच में जो व्यक्ति खड़ा है, उसके तुरंत बाद दाई ओर कौन खड़ा है?

(A) S

(B) R

(C) I

(D) O

Correct Answer: (1) D
Solution:

कतार के बीच में T खड़ा है, T के दायीं ओर O खड़ा है।

33. निम्नलिखित सूचनाओं पर विचार करें और उन पर आधारित सवालों के जवाब दें। [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 30.03.2016 (द्वितीय पाली) ]

छः बच्चों J.K,L,M,N और O की पसंद व नापसंद दी हुई है। एक बच्चे को एक सब्जी और एक फल ही पसंद है।

1. M को पत्तागोभी पसंद है, लेकिन आलूबुखारा व संतरे पसंद नहीं है।

2. जिस बच्चे को मकई पसंद है, उसे सेब भी पसंद है।

3. K और N को ना केले पसंद है, और ना ही फूलगोभी।

4. J को संतरे पसंद है और L को गाजर पसंद है।

5. आम उस बच्चे को पसंद है, जो शिमला-मिर्च पसंद करता है।

6. O को पपीता व ककड़ी दोनों पसंद है।

कौन सा फल उस बच्चे को पसंद है, जिसे पत्तागोभी भी पसंद है?

(A) केला

(B) आलूबुखारा

(C) सेब

(D) आम

Correct Answer: (2) A
Solution:मकई-सेब, शिमला-मिर्च-आम
बच्चेसब्जीफल
Mपत्तागोभीकेला
Kमक्की/शिमला मिर्चसेब/आम
Nमक्की/शिमला मिर्चसेब/आम
Jफूलगोभीसंतरा
Lगाजरआलुबुखारा
Oककड़ीपपीता

केला

34. निम्नलिखित सूचनाओं पर विचार करें और उन पर आधारित सवालों के जवाब दें। [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 30.03.2016 (द्वितीय पाली) ]

छः बच्चों J.K,L,M,N और O की पसंद व नापसंद दी हुई है। एक बच्चे को एक सब्जी और एक फल ही पसंद है।

1. M को पत्तागोभी पसंद है, लेकिन आलूबुखारा व संतरे पसंद नहीं है।

2. जिस बच्चे को मकई पसंद है, उसे सेब भी पसंद है।

3. K और N को ना केले पसंद है, और ना ही फूलगोभी।

4. J को संतरे पसंद है और L को गाजर पसंद है।

5. आम उस बच्चे को पसंद है, जो शिमला-मिर्च पसंद करता है।

6. O को पपीता व ककड़ी दोनों पसंद है।

J को कौन-सी सब्जी पसंद है?

(A) मकई

(B) शिमला मिर्च

(C) फूलगोभी

(D) गाजर

Correct Answer: (1) C
Solution:मकई-सेब, शिमला-मिर्च-आम
बच्चेसब्जीफल
Mपत्तागोभीकेला
Kमक्की/शिमला मिर्चसेब/आम
Nमक्की/शिमला मिर्चसेब/आम
Jफूलगोभीसंतरा
Lगाजरआलुबुखारा
Oककड़ीपपीता

फूलगोभी

35. निम्नलिखित सूचनाओं पर विचार करें और उन पर आधारित सवालों के जवाब दें। [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 30.03.2016 (द्वितीय पाली) ]

छः बच्चों J.K,L,M,N और O की पसंद व नापसंद दी हुई है। एक बच्चे को एक सब्जी और एक फल ही पसंद है।

1. M को पत्तागोभी पसंद है, लेकिन आलूबुखारा व संतरे पसंद नहीं है।

2. जिस बच्चे को मकई पसंद है, उसे सेब भी पसंद है।

3. K और N को ना केले पसंद है, और ना ही फूलगोभी।

4. J को संतरे पसंद है और L को गाजर पसंद है।

5. आम उस बच्चे को पसंद है, जो शिमला-मिर्च पसंद करता है।

6. O को पपीता व ककड़ी दोनों पसंद है।

K को फल व सब्जी का जो जोड़ा पसंद है, वह है-

(A) सेब-फूलगोभी

(B) केला-पत्तागोभी

(C) आम-शिमला मिर्च

(D) पता नहीं कर सकते हैं।

Correct Answer: (3) D
Solution:मकई-सेब, शिमला-मिर्च-आम
बच्चेसब्जीफल
Mपत्तागोभीकेला
Kमक्की/शिमला मिर्चसेब/आम
Nमक्की/शिमला मिर्चसेब/आम
Jफूलगोभीसंतरा
Lगाजरआलुबुखारा
Oककड़ीपपीता

पता नहीं कर सकते।

36. निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें। [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 19.04.2016 (द्वितीय पाली)]

भूरी, नीली, काली, वायलेट, सफेद, इंडिगो और पर्पल रंगों की सात बोतलें बाएं से दाएं एक पंक्ति में अनियमित क्रम में इस प्रकार रखी हुई हैं कि-

1. सफेद और पर्पल रंग की बोतलें किसी भी छोर पर नहीं हैं।

2. भूरी बोतल वायलेट बोतल के तुरंत दाएं और सफेद बोतल के तुरंत बाएं है।

3. सफेद, वायलेट और भूरी बोतलें केन्द्र में नहीं है।

4. काली बोतल पर्पल बोतल के तुरंत बाएं है।

5. नीली बोतल ना तो अंतिम से पहले वाली बोतल है और ना ही किसी छोर पर है।

पंक्ति के बीच में कौन सी बोतल है?

(A) काली बोतल

(B) इंडिगो बोतल

(C) नीली बोतल

(D) पर्पल बोतल

Correct Answer: (1) C
Solution:

पंक्ति के बीच में नीली बोतल है।

37. निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें। [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 19.04.2016 (द्वितीय पाली)]

भूरी, नीली, काली, वायलेट, सफेद, इंडिगो और पर्पल रंगों की सात बोतलें बाएं से दाएं एक पंक्ति में अनियमित क्रम में इस प्रकार रखी हुई हैं कि-

1. सफेद और पर्पल रंग की बोतलें किसी भी छोर पर नहीं हैं।

2. भूरी बोतल वायलेट बोतल के तुरंत दाएं और सफेद बोतल के तुरंत बाएं है।

3. सफेद, वायलेट और भूरी बोतलें केन्द्र में नहीं है।

4. काली बोतल पर्पल बोतल के तुरंत बाएं है।

5. नीली बोतल ना तो अंतिम से पहले वाली बोतल है और ना ही किसी छोर पर है।

दाएं और बाएं छोर की बोतलें हैं:

(A) वायलेट और पर्पल

(B) इंडिगो और वायलेट

(C) काली और इंडिगो

(D) काली और वायलेट

Correct Answer: (2) B
Solution:

दायें और बायें छोर पर क्रमशः इंडिगो और वायलेट है।

38. निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें। [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 19.04.2016 (द्वितीय पाली)]

भूरी, नीली, काली, वायलेट, सफेद, इंडिगो और पर्पल रंगों की सात बोतलें बाएं से दाएं एक पंक्ति में अनियमित क्रम में इस प्रकार रखी हुई हैं कि-

1. सफेद और पर्पल रंग की बोतलें किसी भी छोर पर नहीं हैं।

2. भूरी बोतल वायलेट बोतल के तुरंत दाएं और सफेद बोतल के तुरंत बाएं है।

3. सफेद, वायलेट और भूरी बोतलें केन्द्र में नहीं है।

4. काली बोतल पर्पल बोतल के तुरंत बाएं है।

5. नीली बोतल ना तो अंतिम से पहले वाली बोतल है और ना ही किसी छोर पर है।

निम्नलिखित में से कौन का कथन सही है?

(A) इंडिगो बोतल पर्पल बोतल के तुरंत बाएं है।

(B) नीली बोतल पर्पल बोतल के तुरंत दाएं है।

(C) भूरी और काली बोतलों के बीच में कम से कम पाँच बोतलें है।

(D) काली बोतल नीली बोतल के तुरंत दाएं है।

Correct Answer: (3) D
Solution:

काली बोतल नीली बोतल के तुरंत दायें है।

39. प्रश्नः श्रेया के पति कौन हैं? [RRB Group 'D' CBT परीक्षा, 11.12.2018 (द्वितीय पाली)]

चार जोड़े. एक पार्टी में जाते हैं। सभी महिलाओं ने अलग-अलग रंगों की साड़ी पहन रखी है। सभी पुरुषों ने अलग-अलग रंग की शर्ट पहन रखी है, एक शर्ट और एक साड़ी का रंग एक जैसा हो सकता है। नीचे दिए गए सभी कथनों पर विचार करें और प्रश्न का उत्तर दें।

कथनः

I. रमा का विवाह रमेश से हुआ है जिसने लाल शर्ट पहन रखी है।

II. पुर्वा, जो अनुप की पत्नी नहीं है, नीली साड़ी पहन रखी है।

III. अनुप और श्रेया ने हरे रंग के कपड़े पहने हुए हैं।

IV. संदेश की पत्नी मृणमयी ने पीली साड़ी नहीं पहनी है।

V. विराज ने पीले रंग की शट पहन रखी है।

Correct Answer: (1) अनुप
Solution:
महिलापुरुषड्रेस का रंग
रमारमेशलाल शर्ट
पूर्वाविराजनीली साड़ी/पीला शर्ट
श्रेयाअनुपहरा
मृगमयीसंदीपहरा

अतः श्रेया का पति अनुप होगा

40. दिए गए प्रश्न पर विचार करें और निर्णय लें कि प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्न में से कौन-सा कथन पर्याप्त है। [RRB ALP एवं Technician परीक्षा, 17.08.2018 (प्रथम पाली)]

पाँच व्यक्ति P, Q, R, S और T किसी पंक्ति में खड़े हैं। पंक्ति के मध्य में कौन है?

कथन :

1. T के बायीं ओर है।

2. P और T के मध्य में S है।

Correct Answer: (4) न तो कथन 1 और न ही कथन 2 ऊपर के प्रश्न का उत्तर देने में सक्षम है।
Solution:

∴ 1 तथा 2 दोनों प्रश्न का उत्तर देने में सक्षम नहीं हैं क्योंकि R का स्थान नहीं दिया गया है।