पदानुक्रम/व्यवस्थीकरण/समस्या समाधान Type-I (51 – 100 प्रश्न)

Total Questions: 50

21. 837912 संख्या में स्थित सभी अंकों को यदि बाईं से दाईं ओर अवरोहण क्रम में पुनः व्यवस्थित किया जाय तो ऐसे कितने अंक हैं जिनका स्थान परिवर्तन नहीं होगा ? [RRC जबलपुर रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16.11.2014, द्वितीय पाली]

Correct Answer: (4) एक
Solution:दिया गया है : 8379 12 अवरोहण क्रम में करने पर,

987321

केवल 7 ही अपना स्थान परिवर्तित नहीं करेगा।

22. चार टीमें A, B, C और D एक प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। टीम C ने सभी से कम अंक प्राप्त किए। टीम B ने टीम D से ज्यादा अंक प्राप्त किए लेकिन टीम A जैसा नहीं। चारों टीमों में तीसरी अधिक अंक प्राप्त करनेवाली टीम कौनसी है ? [RRC जबलपुर रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16.11.2014, द्वितीय पाली]

Correct Answer: (4) टीम D
Solution:प्रश्न से,

A > B > D >

C ने सबसे कम अंक प्राप्त किया।

∴  A > B > D > C

∵ अभीष्ट उत्तर टीम D है जो तीसरी अधिक अंक प्राप्त करती है।

23. यदि राम, श्याम से कम गति से दौड़ता है, श्याम की गति लाल की गति के समान है परंतु टॉम की गति से कम है, तो बताइये सबसे तेज गति से कौन दौड़ता है ? [RRC जबलपुर रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16.11.2014, द्वितीय पाली]

Correct Answer: (3) टॉम
Solution:माना गति क्रमशः है:

⇒ राम = R, श्याम = S, overline GM = L टॉम = T

∴ प्रश्न से,

R < S, S = L ,S < T

∴ R < S = L < T

∴ T सबसे तेज टॉम दौड़ता है।

24. गाँव 'M', गाँव 'K' से बड़ा है जो कि गाँव 'R' से छोटा है। यदि गाँव 'N' गाँव 'R' से बड़ा है लेकिन गाँव 'M' से छोटा है तो निम्न गाँवों में से सबसे छोटा गाँव कौन है ? [RRC ईस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा 30.11.2014, प्रथम पाली]

Correct Answer: (4) K
Solution:M > R > K

M > N > R

अतः,

M > N > R > K

25. तीस लड़कों की एक पंक्ति में, 'R' दाएँ छोर से चौथे और 'W' बाईं छोर से दसवें स्थान पर है। 'R' और 'W' के बीच कितने लड़के हैं ? [RRC ईस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा 30.11.2014, प्रथम पाली]

Correct Answer: (2) 16
Solution:

R तथा W के बीच लड़कों की संख्या = 30-14 = 16

26. जगदीश शतरंज में सतीश को हराता है लेकिन आशीष से हार जाता है। जया आमतौर पर सतीश से जीतती है और कभी कभी जगदीश से, लेकिन आशीष से कभी नहीं। सबसे कमजोर खिलाड़ी कौन है ? [RRC ईस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा 30.11.2014, द्वितीय पाली]

Correct Answer: (3) सतीश
Solution:जगदीश ने सतीश को हराया।

जया सतीश से जीतती है। कभी-कभी वह जगदीश से भी जीतती है। आशीष जगदीश एवं जया से जीतता है।

अतः, सतीश सबसे कमजोर खिलाड़ी है।

27. 39 छात्रों की कक्षा में सुरेश 7 रैंकों से अशोक से आगे है। यदि अशोक पिछले से 17 वीं रैंक पर है, तो सुरेश की रैंक शुरू से क्या है ? [RRC ईस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा 30.11.2014, द्वितीय पाली]

Correct Answer: (1) 16 वीं
Solution:अंतिम से अशोक का स्थान 17वाँ है।

शुरू से अशोक का स्थान = 39-17 + 1 = 23वाँ

अतः, शुरू से सुरेश का स्थान = 23 - 7 = 16वाँ

28. पंक्ति के किसी भी छोर से गिनती करने पर अमर 24वें स्थान पर पाया जाता है। पंक्ति में कितने व्यक्ति हैं ? [RRB RPF/RPSF परीक्षा 15.02.2015]

Correct Answer: (3) 47
Solution:पंक्ति में व्यक्तियों की संख्या = 23 +23 + 1 = 47

29. P, M, R, T तथा J में, M बड़ा है R तथा T से। J, M से बड़ा है परंतु वह सबसे बड़ा नहीं है। उनमें से सबसे बड़ा कौन है? [आरआरबी सिकंदराबाद लोको पायलट, 15.06.2014]

Correct Answer: (2) P
Solution:M > R, T

J > M

J > M > R, T

J सबसे बड़ा नहीं है।

अतः, P सबसे बड़ा है।

30. अंग्रेजी पद 'Dolphin' में स्थित अक्षरों को अगर अंग्रेजी वर्णानुक्रम के अनुसार पुनः लिखा जाए, तो बाईं तरफ से पाँचवाँ अक्षर कौन-सा होगा? [RRC जबलपुर (खलासी-गैंगमैन) परीक्षा, 16.11.2014]

Correct Answer: (3) एन
Solution:अंग्रेजी वर्णक्रम के अनुसार-