Total Questions: 50
(A) सिग्नल
(B) जिर्राफ
(C) वृक्ष
(D) भवन
खम्भा > सिग्नल > भवन > जिर्राफ
खम्भा > सिग्नल > भवन > जिर्राफ > वृक्ष
मीनू > विमला > राम
राम > बिन्दू > गीता
अब,
मीनू > विमला > राम > बिन्दू > गीता
गीता सबसे छोटी है।
नीचे दी गई जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
(i) गोविन्द आशीष से छोटा है परंतु कमल से लंबा है।
(ii) नरेन कमल से छोटा है।
(iii) जयंत नरेन से लंबा है।
(iv) आशीष जयंत से लंबा है।
आशीष > गोविंद > कमल > नरेन
आशीष > जयंत > नरेन
ऊपर दिए अनुक्रम में बाएं छोर से बार. हवें कैरेक्टर के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर क्या है?
बाएँ छोर से 15वाँ ⇒ B
= 16-12+1 = 5वाँ
R+JM2$#QR?*O@7F3
दायीं छोर से 10वें पद के बाएँ 5वें पद का अर्थ हुआ दायीं छोर से 15 वाँ पद। श्रृंखला को विपरीत क्रम में लिखा गया है। अतः अभीष्ट उत्तर मूल श्रृंखला में बायीं ओर से 15वाँ पद होगा। बायीं ओर से 15 वें पद का अर्थ हुआ दायीं ओर से दूसरा पद क्योकि श्रृंखला में 16 पद हैं। मूल श्रृंखला में दायीं ओर से दूसरा पद ⇒ F
RB75E%M3W4899#B 2A$MS
= 42-23+1 = 20वाँ