पदानुक्रम/व्यवस्थीकरण/समस्या समाधान Type-I (51 – 100 प्रश्न)

Total Questions: 50

31. एक खम्भा जिर्राफ से लम्बा है जो वृक्ष से लम्बा है। एक सिग्नल खम्भे से छोटा है परंतु एक भवन से लम्बा है जो जिर्राफ से लम्बा है। सुबसे छोटा कौन है ? [RRC NTPC ग्रैजुएट लेवल (CBT) परीक्षा, 30.03.2016, Shift-III]

(A) सिग्नल

(B) जिर्राफ

(C) वृक्ष

(D) भवन

Correct Answer: (2) C
Solution:खम्भा > जिर्राफ > वृक्ष

खम्भा > सिग्नल > भवन > जिर्राफ

खम्भा > सिग्नल > भवन > जिर्राफ > वृक्ष

32. राम गीता से लंबा है। विमला राम से लंबी ...है लेकिन मीनू से छोटी है। बिन्दू गीता से लम्बी है लेकिन राम से छोटी है। दिए गए लोगों मेंसे सबसे छोटा कौन है? [RRB NTPC ग्रैजुएट लेबल CBT (मुख्य परीक्षा) 18.01.2017]

Correct Answer: (4) गीता
Solution:राम > गीता

मीनू > विमला > राम

राम > बिन्दू > गीता

अब,

मीनू > विमला > राम > बिन्दू > गीता

गीता सबसे छोटी है।

33. उनमें से सबसे लंबा कौन है? [RRB NTPC ग्रैजुएट लेबल CBT (मुख्य परीक्षा) 19.01.2017 (Shift-III)]

नीचे दी गई जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

(i) गोविन्द आशीष से छोटा है परंतु कमल से लंबा है।

(ii) नरेन कमल से छोटा है।

(iii) जयंत नरेन से लंबा है।

(iv) आशीष जयंत से लंबा है।

Correct Answer: (4) आशीष
Solution:आशीष सबसे लंबा है।

आशीष > गोविंद > कमल > नरेन

आशीष > जयंत > नरेन

अब,

34. दिए गए आँकड़ों से कौन-सा निश्चित रूप से निकलता है? [RRB NTPC ग्रैजुएट लेबल CBT (मुख्य परीक्षा) 19.01.2017 (Shift-III)]

नीचे दी गई जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

(i) गोविन्द आशीष से छोटा है परंतु कमल से लंबा है।

(ii) नरेन कमल से छोटा है।

(iii) जयंत नरेन से लंबा है।

(iv) आशीष जयंत से लंबा है।

Correct Answer: (1) कमल गोविंद से छोटा है।
Solution:कमल, गोविंद से छोटा है।

आशीष > गोविंद > कमल > नरेन

आशीष > जयंत > नरेन

अब,

35. उनमें से सबसे छोटा कौन है? [RRB NTPC ग्रैजुएट लेबल CBT (मुख्य परीक्षा) 19.01.2017 (Shift-III)]

नीचे दी गई जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

(i) गोविन्द आशीष से छोटा है परंतु कमल से लंबा है।

(ii) नरेन कमल से छोटा है।

(iii) जयंत नरेन से लंबा है।

(iv) आशीष जयंत से लंबा है।

Correct Answer: (4) नरेन
Solution:नरेन सबसे छोटा है।

आशीष > गोविंद > कमल > नरेन

आशीष > जयंत > नरेन

अब,

36. RB75E%M3W48Q9#B 2ASMS [RRB सहायक लोको पायलट एवं तकनीशियन (CBT) परीक्षा 10.08.2018 द्वितीय पाली]

ऊपर दिए अनुक्रम में बाएं छोर से बार. हवें कैरेक्टर के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर क्या है?

Correct Answer: (2) B
Solution:बाएँ छोर से 12 वें के दायीं ओर तीसरे तत्व का अर्थ हुआ बाएँ छोर से 15वाँ।

बाएँ छोर से 15वाँ ⇒ B

37. X की ऊपर से 12वीं रैंक थीं। अगर कक्षा में छात्रों की कुल संख्या 16 थी तो X की नीचे से क्या रैंक होगी? [RRB असिस्टेंट लोको पायलट एवं टेक्नीशियन (CBT) परीक्षा 14.08.2018 द्वितीय पाली]

Correct Answer: (1) 5
Solution:नीचे से X का रैंक

= 16-12+1 = 5वाँ

38. यदि दी गई श्रृंखला को उलटे क्रम में लिखा जाए तो दाएँ छोर से 10वें पद के बाएं 5वाँ पद क्या होगा? [RRB सहायक लोको पायलट (ALP)/ तकनीशियन (CBT) परीक्षा 17.08.2018 द्वितीय पाली]

R+JM2$#QR?*O@7F3

Correct Answer: (3) F
Solution:श्रृंखला में कुल 16 पद हैं।

दायीं छोर से 10वें पद के बाएँ 5वें पद का अर्थ हुआ दायीं छोर से 15 वाँ पद। श्रृंखला को विपरीत क्रम में लिखा गया है। अतः अभीष्ट उत्तर मूल श्रृंखला में बायीं ओर से 15वाँ पद होगा। बायीं ओर से 15 वें पद का अर्थ हुआ दायीं ओर से दूसरा पद क्योकि श्रृंखला में 16 पद हैं। मूल श्रृंखला में दायीं ओर से दूसरा पद ⇒ F

39. नीचे दिए अक्षर समूह की व्यवस्था में यदि पहले 10 और अंतिम 10 अक्षरों का आपस में इस प्रकार प्रतिस्थापन किया जाय कि पहला अक्षर अंतिम वाले अक्षर से, दूसरा अक्षर अंतिम से पहले वाले से और शेष इसी क्रम से प्रतिस्थापित हो तो नयी व्यवस्था में दाहिने ओर से पाँचवाँ अक्षर क्या होगा? [RRB असिस्टेंट लोको पायलट (ALP)/ टेक्नीशियन (CBT) परीक्षा 20.08.2018 द्वितीय पाली]

RB75E%M3W4899#B 2A$MS

Correct Answer: (3) E
Solution:यदि पहले 10 और अंतिम 10 अक्षरों को परस्पर इस प्रकार परिवर्तित किया जाता है कि पहला अक्षर अंतिम अक्षर से, दूसरा अक्षर अंतिम से ठीक पहले वाले अक्षर से तथा शेष इसी क्रम से परस्पर बदला जाए तो श्रृंखला पलट जाएगी अर्थात् विपरीत क्रम हो जाएगा। अतः, दायीं ओर से पाँचवाँ तत्व, मूल श्रृंखला में बायीं ओर से पाँचवाँ होगा।

40. कक्षा के 42 छात्रों में नितिन का ऊपर से तेईसवाँ रैंक है। नीचे से उसका क्या रैंक होगा? [RRB असिस्टेंट लोको पायलट (ALP)/ टेक्नीशियन (CBT) परीक्षा 20.08.2018 द्वितीय पाली]

Correct Answer: (2) 20वाँ
Solution:नीचे से नितिन का रैंक

= 42-23+1 = 20वाँ