पदानुक्रम/व्यवस्थीकरण/समस्या समाधान Type-II (1–50 प्रश्न)

Total Questions: 50

1. ज्योति के विपरीत कौन बैठा है? [आरआरबी भुवनेश्वर सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 06.04.1997]

एक मित्रदल का प्रत्येक सदस्य एक षट्भुज के एक-एक कोण में बैठा हुआ है। राम, रमेश के विपरीत बैठा है। ज्योति, सीमा के बगल में बैठी है। नीता, सीमा के विपरीत बैठी है, किन्तु वह राम के बगल में नहीं है। रमेश एवं अमृत के बीच एक व्यक्ति है।

Correct Answer: (3) अमृत
Solution:

अमृत

2. ज्योति एवं राम के बीच कौन बैठा है? [आरआरबी भुवनेश्वर सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 06.04.1997]

एक मित्रदल का प्रत्येक सदस्य एक षट्भुज के एक-एक कोण में बैठा हुआ है। राम, रमेश के विपरीत बैठा है। ज्योति, सीमा के बगल में बैठी है। नीता, सीमा के विपरीत बैठी है, किन्तु वह राम के बगल में नहीं है। रमेश एवं अमृत के बीच एक व्यक्ति है।

Correct Answer: (4) सीमा
Solution:

सीमा

3. अमृत एवं रमेश के बीच कौन बैठा है? [आरआरबी भुवनेश्वर सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 06.04.1997]

एक मित्रदल का प्रत्येक सदस्य एक षट्भुज के एक-एक कोण में बैठा हुआ है। राम, रमेश के विपरीत बैठा है। ज्योति, सीमा के बगल में बैठी है। नीता, सीमा के विपरीत बैठी है, किन्तु वह राम के बगल में नहीं है। रमेश एवं अमृत के बीच एक व्यक्ति है।

Correct Answer: (2) नीता
Solution:

नीता

4. यदि अमृत राम की बाईं ओर बैठा है तो राम की दायीं ओर कौन है? [आरआरबी भुवनेश्वर सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 06.04.1997]

एक मित्रदल का प्रत्येक सदस्य एक षट्भुज के एक-एक कोण में बैठा हुआ है। राम, रमेश के विपरीत बैठा है। ज्योति, सीमा के बगल में बैठी है। नीता, सीमा के विपरीत बैठी है, किन्तु वह राम के बगल में नहीं है। रमेश एवं अमृत के बीच एक व्यक्ति है।

Correct Answer: (4) सीमा
Solution:

सीमा

5. अमृत एवं नीता के बीच कौन है? [आरआरबी भुवनेश्वर सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 06.04.1997]

एक मित्रदल का प्रत्येक सदस्य एक षट्भुज के एक-एक कोण में बैठा हुआ है। राम, रमेश के विपरीत बैठा है। ज्योति, सीमा के बगल में बैठी है। नीता, सीमा के विपरीत बैठी है, किन्तु वह राम के बगल में नहीं है। रमेश एवं अमृत के बीच एक व्यक्ति है।

Correct Answer: (4) कोई नहीं
Solution:

कोई नहीं

6. निम्न में से कौन एक-दूसरे के तिरछे रूप से सामने बैठे हैं? [आरआरबी कोंकण सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 08.02.1998]

नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर देने के लिये दी गयी जानकारी पढ़ियेः

(I) छः दोस्त अ, ब, स, द, य और फ दो पंक्तियों में बैठे हैं। जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठे हों पर वे एक-दूसरे के आमने-सामने तीन-तीन की दो पंक्तियों में बैठे हैं।

(II) अ किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं बैठा है।

(III)स, ब, के बायीं ओर दूसरा है।

(IV)द, अ का पड़ोसी है और स के तिरछे रूप से सामने बैठा है।

(V) ब, य का पड़ोसी है।

(VI) फ, अ के तुरंत दाहिनी ओर बैठा है।

Correct Answer: (3) बफ
Solution:

ब फ

7. निम्न में से कौन-कौन एक ही पंक्ति में हैं? [आरआरबी कोंकण सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 08.02.1998]

नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर देने के लिये दी गयी जानकारी पढ़ियेः

(I) छः दोस्त अ, ब, स, द, य और फ दो पंक्तियों में बैठे हैं। जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठे हों पर वे एक-दूसरे के आमने-सामने तीन-तीन की दो पंक्तियों में बैठे हैं।

(II) अ किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं बैठा है।

(III)स, ब, के बायीं ओर दूसरा है।

(IV)द, अ का पड़ोसी है और स के तिरछे रूप से सामने बैठा है।

(V) ब, य का पड़ोसी है।

(VI) फ, अ के तुरंत दाहिनी ओर बैठा है।

Correct Answer: (3) सब
Solution:

स ब

8. अगर अ और ब अपनी-अपनी स्थितियाँ अदल-बदल लेते हैं तो निम्न में से कौन ठीक ब के दाहिनी ओर बैठा है? [आरआरबी कोंकण सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 08.02.1998]

नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर देने के लिये दी गयी जानकारी पढ़ियेः

(I) छः दोस्त अ, ब, स, द, य और फ दो पंक्तियों में बैठे हैं। जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठे हों पर वे एक-दूसरे के आमने-सामने तीन-तीन की दो पंक्तियों में बैठे हैं।

(II) अ किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं बैठा है।

(III)स, ब, के बायीं ओर दूसरा है।

(IV)द, अ का पड़ोसी है और स के तिरछे रूप से सामने बैठा है।

(V) ब, य का पड़ोसी है।

(VI) फ, अ के तुरंत दाहिनी ओर बैठा है।

Correct Answer: (3) फ
Solution:

9. निम्न में से कौन ठीक अ के सामने बैठा है? [आरआरबी कोंकण सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 08.02.1998]

नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर देने के लिये दी गयी जानकारी पढ़ियेः

(I) छः दोस्त अ, ब, स, द, य और फ दो पंक्तियों में बैठे हैं। जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठे हों पर वे एक-दूसरे के आमने-सामने तीन-तीन की दो पंक्तियों में बैठे हैं।

(II) अ किसी भी पंक्ति के अंत में नहीं बैठा है।

(III)स, ब, के बायीं ओर दूसरा है।

(IV)द, अ का पड़ोसी है और स के तिरछे रूप से सामने बैठा है।

(V) ब, य का पड़ोसी है।

(VI) फ, अ के तुरंत दाहिनी ओर बैठा है।

Correct Answer: (3) य
Solution:

10. पाँच लड़के वृत्ताकार घेरा बनाकर खड़े हैं। 'अजय' रमेश और दमनिक के बीच में है। 'सुभाष' बादल की बायीं ओर है। 'रमेश' सुभाष की बायीं ओर है। बताएँ कि अजय की ठीक दायीं ओर कौन है ? [आरआरबी भोपाल सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 21.11.1999]

Correct Answer: (4) बादल
Solution:

अजय के ठीक दायीं ओर रमेश बैठा है।