पदानुक्रम/व्यवस्थीकरण/समस्या समाधान Type-II (1–50 प्रश्न)

Total Questions: 50

31. चुन्नू और पिंटू के बीच कितने लड़के बैठे हैं? [आरआरबी भोपाल गुड्स गार्ड परीक्षा 19.07.2009]

निम्नलिखित जानकारी के आधार पर निम्न प्रश्नों के उत्तर दें।

लड़कों की एक कतार में चुन्नू दायीं ओर से 8 वीं तथा पिंटू उसी कतार में बायीं ओर से . 12 वीं स्थान पर हैं। यदि आपस में वे अपना स्थान बदल लेते हैं तो पिंटू बायीं ओर से 15 वें स्थान पर आ जाते हैं।

Correct Answer: (2) 2
Solution:15 - 12 - 1 = 2

32. यदि M के बाईं ओर पहले स्थान पर O का स्थान हो तो R का स्थान P के किस ओर है? [आरआरबी भुवनेश्वर गुड्स गार्ड परीक्षा 10.01.2010]

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर के लिए नीचे दी गई जानकारियों को ध्यान से पढ़ें।

छह मित्र M, N, O, P, Q एवं R एक गोलाकार भोजन की मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उन सबके मुँह मेज के केंद्र की ओर हैं। ये सारे मित्र एक निश्चित क्रमानुसार बैठे हैं। P तथा M आमने-सामने बैठे हैं। इस क्रम में M का स्थान के बाएँ चौथा है। यदि घड़ी की सूई की दिशा में गिना जाए तो N और Q के बीच | तीन मित्र बैठे हैं। Q और O एक-दूसरे के अगल बगल बैठे हैं।

Correct Answer: (2) बाईं ओर दूसरा
Solution:

बाईं ओर दूसरा

33. 0 के बाईं ओर, एक स्थान छोड़कर निम्नलिखित में कौन बैठा है? [आरआरबी भुवनेश्वर गुड्स गार्ड परीक्षा 10.01.2010]

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर के लिए नीचे दी गई जानकारियों को ध्यान से पढ़ें।

छह मित्र M, N, O, P, Q एवं R एक गोलाकार भोजन की मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उन सबके मुँह मेज के केंद्र की ओर हैं। ये सारे मित्र एक निश्चित क्रमानुसार बैठे हैं। P तथा M आमने-सामने बैठे हैं। इस क्रम में M का स्थान के बाएँ चौथा है। यदि घड़ी की सूई की दिशा में गिना जाए तो N और Q के बीच | तीन मित्र बैठे हैं। Q और O एक-दूसरे के अगल बगल बैठे हैं।

Correct Answer: (2) P
Solution:

P

34. O के ठीक सामने की कुर्सी पर कौन बैठा है? [आरआरबी भुवनेश्वर गुड्स गार्ड परीक्षा 10.01.2010]

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर के लिए नीचे दी गई जानकारियों को ध्यान से पढ़ें।

छह मित्र M, N, O, P, Q एवं R एक गोलाकार भोजन की मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उन सबके मुँह मेज के केंद्र की ओर हैं। ये सारे मित्र एक निश्चित क्रमानुसार बैठे हैं। P तथा M आमने-सामने बैठे हैं। इस क्रम में M का स्थान के बाएँ चौथा है। यदि घड़ी की सूई की दिशा में गिना जाए तो N और Q के बीच | तीन मित्र बैठे हैं। Q और O एक-दूसरे के अगल बगल बैठे हैं।

Correct Answer: (1) N
Solution:

N

35. P और N के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं? [आरआरबी भुवनेश्वर गुड्स गार्ड परीक्षा 10.01.2010]

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर के लिए नीचे दी गई जानकारियों को ध्यान से पढ़ें।

छह मित्र M, N, O, P, Q एवं R एक गोलाकार भोजन की मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उन सबके मुँह मेज के केंद्र की ओर हैं। ये सारे मित्र एक निश्चित क्रमानुसार बैठे हैं। P तथा M आमने-सामने बैठे हैं। इस क्रम में M का स्थान के बाएँ चौथा है। यदि घड़ी की सूई की दिशा में गिना जाए तो N और Q के बीच | तीन मित्र बैठे हैं। Q और O एक-दूसरे के अगल बगल बैठे हैं।

Correct Answer: (1) एक भी नहीं
Solution:

एक भी नहीं

36. A, B, C, D, और E एक बेंच पर बैठे हुए हैं। C की बायीं ओर A की दायीं तरफ D बैठा है। A और C में कोई भी एकदम बायीं तथा एकदम दायीं ओर नहीं बैठा है, तो सबसे मध्य में कौन बैठा है ? [RRC कोलकाता रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 27.10.2013]

Correct Answer: (3) D
Solution:प्रश्नानुसार, D, C के बाएँ बैठा है→

DC

D, A के दाएँ बैठा है → ADC

A या C कोई भी एकदम बायीं तथा एकदम दायीं ओर नहीं बैठे हैं

इस प्रकार D सबसे मध्य में बैठा है।

37. A, P, R, X, S और Z एक कतार में बैठे हैं। मध्य में S और Z; अंत में A और P हैं। यदि A की बायीं ओर R बैठा है, तो P की दायीं ओर कौन बैठा है? [RRC कोलकाता रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 08.12.2013]

Correct Answer: (2) X
Solution:कथनानुसार, A, P, R, X, S और Z एक कतार में बैठे हैं। मध्य में S और Z, अन्त में A और P हैं, A की बायीं ओर R बैठा है।

38. A, B, C, D, E, F एवं G सात लड़कियाँ एक पंक्ति में बैठी हैं। C का स्थान A एवं D के बीच में है, E का स्थान F एवं G के बीच में है, B का स्थान D एवं F के बीच में है। यदि A एवं G का स्थान दोनों सिरों पर है, तो D का स्थान किसके बीच में है ? [RRC जबलपुर रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16.11.2014, द्वितीय पाली]

Correct Answer: (4) C एवं B
Solution:

39. श्री 'P', सुश्री 'Q', श्री 'R' और सुश्री 'S' एक मेज के चारों ओर बैठ कर अपने व्यवसाय का चर्चा कर रहे हैं। निम्नलिखित टिप्पणियों का अध्ययन करें और उसके बाद सही विकल्प चुनकर प्रश्न का उत्तर दें। [ RRC ईस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा 30.11.2014, प्रथम पाली]

(a) श्री 'P', कुक के विपरीत बैठता है

(b) सुश्री 'Q', नाई के दाएँ बैठती है

(c) धोबी दर्जी के बाईं तरफ है

(d) सुश्री 'S' श्री 'R' के विपरीत बैठती है

'P' और '' के व्यवसाय क्या हैं ?

Correct Answer: (3) दर्जी और कुक
Solution:

40. चार बच्चे एक पंक्ति में बैठे हैं। 'B', 'G' के बगल में लेकिन 'R' के बगल में नहीं बैठी है। यदि 'R', 'F' के बगल में नहीं बैठे है तो 'F" के बगल में कौन बैठे है/हैं ? [RRC ईस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा 30.11.2014, द्वितीय पाली]

Correct Answer: (2) केवल 'B"
Solution: