पदानुक्रम/व्यवस्थीकरण/समस्या समाधान Type-II (1–50 प्रश्न)

Total Questions: 50

41. निम्नलिखित में से कौन T के दाएँ दूसरे स्थान पर बैठा है? [आरआरबी सिकंदराबाद लोको पायलट, 15.06.2014]

निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

छः मित्र P, Q, R, S, T तथा U एक वृत्त के गिर्द केन्द्र की ओर मुख किए बैठे हैं, परंतु आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में। के ठीक बाएँ P बैठा है। S के दाएँ दूसरे स्थान पर P बैठा है। U, S का एक निकटतम पड़ोसी नहीं है। R के बाएँ दूसरे स्थान पर T बैठा है।

Correct Answer: (3) R
Solution:

T के दाएँ दूसरे स्थान पर R बैठा है।

42. निम्नलिखित में से कौन P तथा S के ठीक मध्य बैठा है? [आरआरबी सिकंदराबाद लोको पायलट, 15.06.2014]

निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

छः मित्र P, Q, R, S, T तथा U एक वृत्त के गिर्द केन्द्र की ओर मुख किए बैठे हैं, परंतु आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में। के ठीक बाएँ P बैठा है। S के दाएँ दूसरे स्थान पर P बैठा है। U, S का एक निकटतम पड़ोसी नहीं है। R के बाएँ दूसरे स्थान पर T बैठा है।

Correct Answer: (1) R
Solution:

P तथा S के ठीक बीच में R बैठा है।

43. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह P तथा T के बीच में बैठा है? [आरआरबी सिकंदराबाद लोको पायलट, 15.06.2014]

निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

छः मित्र P, Q, R, S, T तथा U एक वृत्त के गिर्द केन्द्र की ओर मुख किए बैठे हैं, परंतु आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में। के ठीक बाएँ P बैठा है। S के दाएँ दूसरे स्थान पर P बैठा है। U, S का एक निकटतम पड़ोसी नहीं है। R के बाएँ दूसरे स्थान पर T बैठा है।

Correct Answer: (3) या तो तथा Q या R तथा S
Solution:

P से शुरू करते हुए दक्षिणावर्त्त दिशा में P तथा T के बीच में R तथा S बैठे हैं। P से शुरू करते हुए वामावर्त्त दिशा में P तथा T के बीच में Q तथा U बैठे हैं।

44. उत्तर की ओर मुँह कर के खड़े लड़कों की एक पंक्ति में बायीं ओर से A 16वें स्थान पर और दायीं ओर के किनारे से C 16वें स्थान पर है। पंक्ति में B, A के दायीं ओर चौथे स्थान पर और C के बायीं ओर पांचवें स्थान पर है। पंक्ति में कितने लड़के हैं ? [RRC पटना ग्रपु (डी) परीक्षा, 16.11.2014, प्रथम पाली]

Correct Answer: (2) 40
Solution:

= 16+4 +5 + 15 = 40

45. I किसके ठीक बाएँ है ? [RRC NTPC ग्रैजुएट लेवल (CBT) परीक्षा, 31.03.2016, Shift-I]

निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कर इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

छह बच्चे F, R, I, M, E तथा S एक वृत्त के गिर्द एक-दूसरे के सामने खड़े हैं।

1. F के ठीक दाएँ I खड़ा है।

2. M के ठीक दाएँ तथा F के ठीक बाएँ एक ही बच्चा है।

3. R तथा E के ठीक बीच में M खड़ा है।

(A) F

(B) E

(C) R

(D) S

Correct Answer: (3) D
Solution:

S के ठीक बाएँ I है।

46. यदि यह ज्ञात हो कि F के ठीक बाएँ E है तो किन बच्चों के ठीक बीच में S खड़ा है? [RRC NTPC ग्रैजुएट लेवल (CBT) परीक्षा, 31.03.2016, Shift-I]

निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कर इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

छह बच्चे F, R, I, M, E तथा S एक वृत्त के गिर्द एक-दूसरे के सामने खड़े हैं।

1. F के ठीक दाएँ I खड़ा है।

2. M के ठीक दाएँ तथा F के ठीक बाएँ एक ही बच्चा है।

3. R तथा E के ठीक बीच में M खड़ा है।

(A) I तथा R

(B) M तथा F

(C) F तथा I

(D) M तथा R

Correct Answer: (4) A
Solution:

यदि F के ठीक बाएँ E है तो R तथा I के ठीक बीच में S खड़ा है।

47. किन बच्चों के ठीक बीच में R खड़ा है ? [RRC NTPC ग्रैजुएट लेवल (CBT) परीक्षा, 31.03.2016, Shift-I]

निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कर इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

छह बच्चे F, R, I, M, E तथा S एक वृत्त के गिर्द एक-दूसरे के सामने खड़े हैं।

1. F के ठीक दाएँ I खड़ा है।

2. M के ठीक दाएँ तथा F के ठीक बाएँ एक ही बच्चा है।

3. R तथा E के ठीक बीच में M खड़ा है।

(A) S तथा M

(B) M तथा F

(C) F तथा I

(D) पता नहीं कर सकते

Correct Answer: (4) D
Solution:

R की स्थिति निश्चित नहीं की जाती है।

48. फोटोग्राफ में दायीं ओर से दूसरा कौन है ? [RRB NTPC ग्रैजुएट लेवल State-I (CBT) Shift-I, 11.04.2016 ]

फोटोग्राफी के लिए पाँच लड़के एक बेंच पर बैठे हैं। तथा बिन के दाएँ सचिन बैठा है। राम के बाएँ राम के दाएँ मोंटी है। राम तथा मोंटी के बीच में रॉनी है।

(A) मोंटी

(B) राम

(C) रॉनी

(D) बिन

Correct Answer: (1) C
Solution:

फोटोग्राफ में दायीं ओर से दूसरे स्थान पर रॉनी है।

49. फोटोग्राफ में मध्य में कौन है ? [RRB NTPC ग्रैजुएट लेवल State-I (CBT) Shift-I, 11.04.2016 ]

फोटोग्राफी के लिए पाँच लड़के एक बेंच पर बैठे हैं। तथा बिन के दाएँ सचिन बैठा है। राम के बाएँ राम के दाएँ मोंटी है। राम तथा मोंटी के बीच में रॉनी है।

(A) बिन

(B) राम

(C) रॉनी

(D) सचिन

Correct Answer: (2) B
Solution:

फोटोग्राफ में मध्य में राम है।

50. फोटोग्राफ में बायीं ओर से दूसरा कौन है ? [RRB NTPC ग्रैजुएट लेवल State-I (CBT) Shift-I, 11.04.2016 ]

फोटोग्राफी के लिए पाँच लड़के एक बेंच पर बैठे हैं। तथा बिन के दाएँ सचिन बैठा है। राम के बाएँ राम के दाएँ मोंटी है। राम तथा मोंटी के बीच में रॉनी है।

(A) रॉनी

(B) मोंटी

(C) बिन

(D) सचिन

Correct Answer: (4) D
Solution:

फोटोग्राफ में बायीं ओर से दूसरे स्थान पर सचिन है।