निम्नलिखित जानकारी पर गौर करें और इसके आधार पर प्रश्नों का उत्तर दें।
सात छात्र J, K, L, M, N,O और P बाएँ से दाएँ एक पंक्ति में यादृच्छिक (RAN-DOM) क्रम में इस तरह से खड़े हैं कि-
(i) P, O, K और N किसी भी अंतिम छोर पर नहीं खड़े हैं।
(ii) J, P की बाईं बगल और की दाईं बगल में खड़ा है
(iii) M बीच में नहीं है।
(iv) K, N की दाईं तरफ और L की बाईं तरफ में खड़ा है।
(A) k
(B) P
(C) N
(D) J