पदानुक्रम/व्यवस्थीकरण/समस्या समाधान Type-II (51–100 प्रश्न)

Total Questions: 31

31. निम्नलिखित में से कौन-कौन प्रेम के पड़ोसी हैं? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 11.04.2016 तृतीय पाली)]

निम्नलिखित जानकारी के आधार पर सवालों के जवाब दीजिये?

छह दोस्त प्रेम, काजी, रित्विक, सनी, टीनू और उत्कर्ष एक षट्‌कोणीय (हेक्सागोनल) मेज के इर्द गिर्द बैठे हैं। प्रत्येक एक कोने पर बैठा है सभी के मुँह केंद्र की ओर है। प्रेम उत्कर्ष के बाईं ओर दूसरे नंबर पर है। काजी, रित्विक और सनी का पड़ोसी है। टीनू सनी के बाईं ओर दूसरे नंबर पर है।

(A) उत्कर्ष और सनी

(B) टीनू और रित्विक

(C) उत्कर्ष और रित्विक

(D) टीनू और उत्कर्ष

Correct Answer: (2) B
Solution:

उपरोक्त आरेख से स्पष्ट है, प्रेम के पड़ोसी रित्विक और टीनू हैं।