दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें:
छह मित्र प्रतीक, निखिल, राहुल, सचिन, तुषार और अर्नव एक षट्कोणीय टेबल के प्रत्येक किनारे पर षट्कोणीय टेबल के केन्द्र की ओर मुँह करके बैठे हैं। प्रतीक, अर्नव के बाएँ दूसरा है। निखिल, राहुल और सचिन का पड़ोसी है। तुषार, सचिन के बाएँ दूसरा है।
(A) राहुल
(B) निखिल
(C) प्रतीक
(D) सचिन