पदानुक्रम/व्यवस्थीकरण/समस्या समाधान Type-III (151–200 प्रश्न)

Total Questions: 5

1. निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें। [RRB Junior Engineer परीक्षा, 22.05.2019 (तृतीय पाली)]

पाँच दोस्त अरूण, बाला, चीनू, दिनेश और इलंगो उत्तर की ओर मुँह करके एक बेंच पर बैठे हैं। अरूण, बाला के बगल में बैठा है। दिनेश, चीनू के बगल में बैठा है। दिनेश, इलंगो के साथ नहीं बैठा है। इलंगो, बेंच के बाएँ सिरे पर बैठा है। चीनू, दाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। अरूण, बाला के दाईं ओर बैठा है। दिनेश कहाँ बैठा है?

Correct Answer: (4) दाई सिरे पर

2. निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें। [RRB Junior Engineer परीक्षा, 23.05.2019 (द्वितीय पाली)]

आठ दोस्त-मनोज, रितु, बानू, ऋषि, अनु, रोहन, सोनू और आकाश एक पंक्ति में बैठे हैं जिसमे एक से आठ नंबर तक की कुर्सियां बाएं से दाएं आरोही क्रम में रखी गयी है। वे सभी उत्तर दिशा की ओर मुंह किए हुए हैं।

बानू छः नम्बर की कुर्सी पर बैठी है। बानू और मनोज के बीच ठीक दो व्यक्ति है। रितु और आकाश एक दूसरे के बगल में बैठे हैं। सोनू, मनोज और बानू दोनों के बगल में नहीं बैठा है। अनु विषम नम्बर वाली कुर्सी पर नहीं बैठी है। रितु और आकाश, दानों ही चार नंबर की कुर्सी पर नहीं बैठे हैं । रोहन और रितु के बीच केवल एक ही व्यक्ति बैठा है। अनु, ऋषि के दाईं ओर (ठीक दाईं ओर नहीं) बैठी है, और ऋषि, रोहन के ठीक बगल में नहीं बैठा है।

निम्नलिखिता में से कौन सम नंबर वाली कुर्सी पर बैठा है?

Correct Answer: (4) अनु

3. निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें। [RRB Junior Engineer परीक्षा, 23.05.2019 (द्वितीय पाली)]

J, K, L, M, N, X, Y और Z एक घेरे में बाहर की ओर मुंह करके खड़े होकर एक खेल खेल रहे हैं। L, न तो J के और न ही Y के बगल में खड़ा है। MJ के बगल में खड़ा है लेकिन Z के नहीं। N Z के बगल में खड़ा है और X के दाईं ओर तीसेर स्थान पर है। K, X के बगल में खड़ा है और M के बाईं ओर चौथे स्थान पर है।

निम्नलिखित में से कौन K के दाईं ओर तीसरे स्थान पर खड़ा है?

Correct Answer: (1) L

4. निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें। [RRB Junior Engineer परीक्षा, 23.05.2019 (तृतीय पाली)]

A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों तरफ केंद्राभिमुख होकर बैठे हैं। कोई भी दो पुरुष या दो महिला एक-दूसरे के बगल में नहीं बैठे हैं। A, H की पत्नी है और H के ठीक बाईं ओर बैठी है। A, E के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठी है। F, D के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। D. A या E के ठीक पड़ोस में नहीं बैठा है। H और C एक-दूसरे के ठीक पड़ोस में बैठे हैं। F, अपनी पत्नी B के ठीक पड़ोस में नहीं बैठा है

B से वामावर्त दिशा में गिने जाने पर B और F के बीच कितने लोग बैठे हैं?

Correct Answer: (1) दो

5. निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़े और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें। [RRB Junior Engineer परीक्षा, 23.05.2019 (तृतीय पाली)]

एक पार्टी के दौरान, एक खेल खेला जाना है। खेल के लिए, P से X तक (लड़कों और लड़कियों का मिश्रण) 9 लोगों को एक सीधी पंक्ति में खड़ा होना पड़ता है। लड़कों ने नीले हेलमेट पहने हैं और लड़कियों ने हरे रंग के हेलमेट पहने हैं। पंक्ति शीर्ष से हरे रंग के हेलमेट के साथ शुरु होती है। लड़के और लड़कियां पंक्ति में एक के बाद एक खड़े होते हैं। पंक्ति के प्रत्येक स्थान पर केवल एक व्यक्ति ही खड़ा हो सकता है।

i) P, Q से सात स्थान पहले खड़ा है।

ii) तीसरा हरा हेलमेट R है।

iii) S, R के बाद दूसरा लड़का है।

iv) पंक्ति के चौथे स्थान पर T खड़ा है।

v) U, P के आगे खड़ा है।

vi) V, R और P के बीच में खड़ा है।

vii) X एक लड़की है।

निम्नलिखित में से कौन X के बाद खड़ा है?

Correct Answer: (2) S