पदानुक्रम/व्यवस्थीकरण/समस्या समाधान Type-III (1–50 प्रश्न)

Total Questions: 50

21. निम्नलिखित जानकारियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके इन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए । [आरआरबी भोपाल सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 21.11.1999]

किसी सड़क पर एक कतार में चार घर अवस्थित हैं । इन घरों में A, B, C और D अलग-अलग रहा करते हैं । इनमें से क्लर्क, P.O., A.S.M. और चित्रकार हैं । प्रत्येक का घर अलग-अलग रंग हरा, ब्लू, गुलाबी तथा नारंगी रंगों से रंगा हुआ है।

P.O. का घर हरा और ब्लू घर के बीच में है। A, जो क्लर्क नहीं है, C का एकमात्र पड़ोसी है। चित्रकार गुलाबी रंग के घर में रहता है तथा अन्य दो व्यक्ति उनके तथा A.S.M. के घर के बीच में रहते हैं और क्लर्क बिल्कुल आस-पास (Adjacent) घरों में रहते हैं और इनमें से किसी घर का रंग ब्लू या नारंगी नहीं है।

 गुलाबी रंग के घर में कौन रहता है तथा उसका पेशा क्या है ?

Correct Answer: (3) D, चित्रकार
Solution:

D, चित्रकार

22. निम्नलिखित जानकारियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके इन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए । [आरआरबी भोपाल सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 21.11.1999]

किसी सड़क पर एक कतार में चार घर अवस्थित हैं । इन घरों में A, B, C और D अलग-अलग रहा करते हैं । इनमें से क्लर्क, P.O., A.S.M. और चित्रकार हैं । प्रत्येक का घर अलग-अलग रंग हरा, ब्लू, गुलाबी तथा नारंगी रंगों से रंगा हुआ है।

P.O. का घर हरा और ब्लू घर के बीच में है। A, जो क्लर्क नहीं है, C का एकमात्र पड़ोसी है। चित्रकार गुलाबी रंग के घर में रहता है तथा अन्य दो व्यक्ति उनके तथा A.S.M. के घर के बीच में रहते हैं और क्लर्क बिल्कुल आस-पास (Adjacent) घरों में रहते हैं और इनमें से किसी घर का रंग ब्लू या नारंगी नहीं है।

नारंगी रंग के घर में कौन रहता है ?

Correct Answer: (1) Α Ρ.Ο.
Solution:

Α Ρ.Ο.

23. निम्नलिखित जानकारियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके इन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए । [आरआरबी भोपाल सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 21.11.1999]

किसी सड़क पर एक कतार में चार घर अवस्थित हैं । इन घरों में A, B, C और D अलग-अलग रहा करते हैं । इनमें से क्लर्क, P.O., A.S.M. और चित्रकार हैं । प्रत्येक का घर अलग-अलग रंग हरा, ब्लू, गुलाबी तथा नारंगी रंगों से रंगा हुआ है।

P.O. का घर हरा और ब्लू घर के बीच में है। A, जो क्लर्क नहीं है, C का एकमात्र पड़ोसी है। चित्रकार गुलाबी रंग के घर में रहता है तथा अन्य दो व्यक्ति उनके तथा A.S.M. के घर के बीच में रहते हैं और क्लर्क बिल्कुल आस-पास (Adjacent) घरों में रहते हैं और इनमें से किसी घर का रंग ब्लू या नारंगी नहीं है।

D का पेशा क्या है ?

Correct Answer: (4) चित्रकार
Solution:

चित्रकार

24. निम्नलिखित जानकारियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके इन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए । [आरआरबी भोपाल सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 21.11.1999]

किसी सड़क पर एक कतार में चार घर अवस्थित हैं । इन घरों में A, B, C और D अलग-अलग रहा करते हैं । इनमें से क्लर्क, P.O., A.S.M. और चित्रकार हैं । प्रत्येक का घर अलग-अलग रंग हरा, ब्लू, गुलाबी तथा नारंगी रंगों से रंगा हुआ है।

P.O. का घर हरा और ब्लू घर के बीच में है। A, जो क्लर्क नहीं है, C का एकमात्र पड़ोसी है। चित्रकार गुलाबी रंग के घर में रहता है तथा अन्य दो व्यक्ति उनके तथा A.S.M. के घर के बीच में रहते हैं और क्लर्क बिल्कुल आस-पास (Adjacent) घरों में रहते हैं और इनमें से किसी घर का रंग ब्लू या नारंगी नहीं है।

B का पड़ोसी कौन है ?

Correct Answer: (2) A, D
Solution:

A, D

25. सूचना को पढ़कर सही विकल्प चुनकर प्रश्नों के उत्तर दीजिए [आरआरबी चेन्नई टिकट कलेक्टर/कॉमर्शियल क्लर्क परीक्षा 30.09.2001]

एक सबमरीन में तीन चालकों (A, B और C) और चार प्रशिक्षणार्थियों (D, E, F और G) का एक संघ है। हर दिन दो चालक और दो प्रशिक्षार्थी पनडुब्बी को संभालते हैं। एक चालक दूसरे चालक के साथ एक बार डुबकी लगाता है। एक प्रशिक्षणार्थी दूसरे प्रशिक्षणार्थी के साथ केवल एक बार डुबकी लगाता है। नये प्रशिक्षणार्थी D और E केवल एक बार ही अनुभवी प्रशिक्षणार्थियों F और G के साथ डुबकी लगाते हैं।

यदि सभी संभावित कर्मी कार्य करते हैं तो समय लगेगा :

Correct Answer: (3) 12 दिन
Solution:
दो चालकदो प्रश्नार्थी
ABDE
BADF
CADG
ACED
BCEF
CBEG
ABFD
BAFE
CAFG
ACGD
BCGE
CBGD

तालिका से स्पष्ट है कि 12 दिन का समय लगेगा।

26. सूचना को पढ़कर सही विकल्प चुनकर प्रश्नों के उत्तर दीजिए [आरआरबी चेन्नई टिकट कलेक्टर/कॉमर्शियल क्लर्क परीक्षा 30.09.2001]

एक सबमरीन में तीन चालकों (A, B और C) और चार प्रशिक्षणार्थियों (D, E, F और G) का एक संघ है। हर दिन दो चालक और दो प्रशिक्षार्थी पनडुब्बी को संभालते हैं। एक चालक दूसरे चालक के साथ एक बार डुबकी लगाता है। एक प्रशिक्षणार्थी दूसरे प्रशिक्षणार्थी के साथ केवल एक बार डुबकी लगाता है। नये प्रशिक्षणार्थी D और E केवल एक बार ही अनुभवी प्रशिक्षणार्थियों F और G के साथ डुबकी लगाते हैं।

यदि A और F अन्य लोगों से पहले अपने डुबकी समाप्त कर लेते हैं तो निम्न में से कौन अगली डुबकी के लिए सही है?

(i) B, D के साथ अवश्य डुबकी लगाये

(ii) B, E के साथ अवश्य डुबकी लगाये

(iii) B, G के साथ अवश्य डुबकी लगाये

Correct Answer: (4) (iii)
Solution:
दो चालकदो प्रश्नार्थी
ABDE
BADF
CADG
ACED
BCEF
CBEG
ABFD
BAFE
CAFG
ACGD
BCGE
CBGD

B, G के साथ अवश्य डुबकी लगाये।

27. सूचना को पढ़कर सही विकल्प चुनकर प्रश्नों के उत्तर दीजिए [आरआरबी चेन्नई टिकट कलेक्टर/कॉमर्शियल क्लर्क परीक्षा 30.09.2001]

एक सबमरीन में तीन चालकों (A, B और C) और चार प्रशिक्षणार्थियों (D, E, F और G) का एक संघ है। हर दिन दो चालक और दो प्रशिक्षार्थी पनडुब्बी को संभालते हैं। एक चालक दूसरे चालक के साथ एक बार डुबकी लगाता है। एक प्रशिक्षणार्थी दूसरे प्रशिक्षणार्थी के साथ केवल एक बार डुबकी लगाता है। नये प्रशिक्षणार्थी D और E केवल एक बार ही अनुभवी प्रशिक्षणार्थियों F और G के साथ डुबकी लगाते हैं।

C उसकी सभी डुबकियाँ पूरी करता है। D उसकी सभी डुबकियाँ पूरी करता है। यदि G कार्यरत है तो B दूसरे दिन किसके साथ अनिवार्यतः डुबकी लगाता है?

Correct Answer: (1) A, E, G
Solution:
दो चालकदो प्रश्नार्थी
ABDE
BADF
CADG
ACED
BCEF
CBEG
ABFD
BAFE
CAFG
ACGD
BCGE
CBGD

प्रश्नानुसार चालक में B के साथ A होगा। G कार्यरत है अतः वह E के साथ डुबकी लगाएगा।

28. निम्नलिखित सूचना को पढ़िए और उसके नीचे दिये प्रश्नों के उत्तर दीजिये : [आरआरबी भोपाल एएसएम/गुड्स गार्ड परीक्षा 04.11.2001]

I. रहीम, सुमित और मदन हॉकी, क्रिकेट और फुटबॉल खेलते हैं।

II. रहीम, आशीष और मदन हॉकी, क्रिकेट और बास्केटबॉल खेलते हैं ।

III. रहीम, सुमित, दीपक और मदन फुटबॉल किऔर क्रिकेट खेलते हैं।

कौन-सा खेल सभी बालकों द्वारा खेला जाता है ?

Correct Answer: (2) क्रिकेट
Solution:

क्रिकेट सभी बालकों द्वारा खेला जाता है।

29. निम्नलिखित सूचना को पढ़िए और उसके नीचे दिये प्रश्नों के उत्तर दीजिये : [आरआरबी भोपाल एएसएम/गुड्स गार्ड परीक्षा 04.11.2001]

I. रहीम, सुमित और मदन हॉकी, क्रिकेट और फुटबॉल खेलते हैं।

II. रहीम, आशीष और मदन हॉकी, क्रिकेट और बास्केटबॉल खेलते हैं ।

III. रहीम, सुमित, दीपक और मदन फुटबॉल किऔर क्रिकेट खेलते हैं।

 कौन फुटबॉल नहीं खेलता है ?

Correct Answer: (4) आशीष
Solution:

आशीष फुटबॉल नहीं खेलता है ।

30. निम्नलिखित सूचना पढ़ें और इन प्रश्नों के उत्तर दें। [दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) स्टेशन मैनेजर परीक्षा 13.01.2002]

P, Q, R, S, T और U किसी फैक्ट्री के कर्मचारी हैं। इनमें से दो इंजीनियर, एक वकील, एक डॉक्टर, एक सेल्समैन और एक एकाउन्टेंट हैं। P, U का भाई है जो सेल्समैन है । R की बहन वकील है, जिसका विवाह से हुआ है, जो एक डॉक्टर है । कोई भी महिला इंजीनियर नहीं है । इस समूह में S महिला एकाउन्टेंट है। इस समूह में दो महिलाएँ हैं जिनमें से एक T है ।

वकील कौन है ?

Correct Answer: (2) T
Solution:
लिंगव्यक्ति- व्यवसाय
+ Pइंजीनियर
+ Qडॉक्टर
+ Rइंजीनियर
+ Sएकाउंटेंट
+ Tवकील
+ Uसेल्समैन

संकेत : '+' = पु → रुष, '-' = महिला

निर्देशानुसार T वकील है