छह सदस्यों A, B, C, D, E और F के परिवार में तीन पुरुष तथा तीन महिलाएँ हैं। उनमें से दो विवाहित दम्पत्ति तथा दो अविवाहित हैं। उनमें से प्रत्येक विभिन्न समाचार-पत्र, जैसे-टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडियन एक्सप्रेस, हिन्दुस्तान टाइम्स, फाइनेन्शियल टाइम्स, नवभारत टाइम्स एवं बिजनेस स्टैण्डर्ड पढ़ता है।
E जो इंडियन एक्सप्रेस पढ़ती है, वह A की सास है, जो C की पत्नी है। D पिता है F का और वह टाइम्स ऑफ इंडिया या बिजनेस स्टैण्डर्ड नहीं पढ़ता है। B नवभारत टाइम्स पढ़ती है और वह F की बहन है, जो हिन्दुस्तान टाइम्स पढ़ता है। C बिजनेस स्टैण्डर्ड नहीं पढ़ता है।
निम्नलिखित में से कौन विवाहित दम्पति है?