पदानुक्रम/व्यवस्थीकरण/समस्या समाधान Type-III (1–50 प्रश्न)

Total Questions: 50

41. निम्नलिखित सूचनाओं को सावधानीपूर्वक अध्ययन कर निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दीजिये। [आरआरबी राँची सहायक स्टेशन मास्टर/गुड्स गार्ड परीक्षा 08.08.2004]

(i) छः पुस्तक को एक के ऊपर एक करके रखा गया है।

(ii) इतिहास की पुस्तक, वाणिज्य की पुस्तक के ठीक ऊपर है। गणित की पुस्तक नागरिकशास्त्र और भौतिकी के बीच है।

(iii) अंग्रेजी की पुस्तक इतिहास और नागरिकशास्त्र के बीच है।

गणित और अंग्रेजी के बीच कौन-सी पुस्तक है?

Correct Answer: (4) नागरिकशास्त्र
Solution:नागरिकशास्त्र

42. निम्नलिखित सूचनाओं को सावधानीपूर्वक अध्ययन कर निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दीजिये। [आरआरबी राँची सहायक स्टेशन मास्टर/गुड्स गार्ड परीक्षा 08.08.2004]

(i) छः पुस्तक को एक के ऊपर एक करके रखा गया है।

(ii) इतिहास की पुस्तक, वाणिज्य की पुस्तक के ठीक ऊपर है। गणित की पुस्तक नागरिकशास्त्र और भौतिकी के बीच है।

(iii) अंग्रेजी की पुस्तक इतिहास और नागरिकशास्त्र के बीच है।

सबसे नीचे कौन-सी पुस्तक है?

Correct Answer: (2) वाणिज्य
Solution:वाणिज्य

43. निम्न जानकारियों का अध्ययन करें एवं उसके नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें : [आरआरबी बंगलौर टीसी/सीसी/जूनियर अकाउंटेंट क्लर्क/ट्रेन्स क्लर्क परीक्षा 28.06.2006]

छः विद्यार्थी A, B, C, D, E तथा F एक मैदान में बैठे हैं। A और B नेहरू हाउस की तरफ से है जबकि शेष गांधी हाउस की तरफ है। D और F लंबे है जबकि अन्य छोटे हैं। A, C और D चश्मा लगाते हैं जबकि अन्य नहीं लगाते।

 कौनसे दो विद्यार्थी चश्मा नहीं लगाते और छोटे हैं ?

Correct Answer: (3) B तथा E
Solution:

B तथा E

44. निम्न जानकारियों का अध्ययन करें एवं उसके नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें : [आरआरबी बंगलौर टीसी/सीसी/जूनियर अकाउंटेंट क्लर्क/ट्रेन्स क्लर्क परीक्षा 28.06.2006]

छः विद्यार्थी A, B, C, D, E तथा F एक मैदान में बैठे हैं। A और B नेहरू हाउस की तरफ से है जबकि शेष गांधी हाउस की तरफ है। D और F लंबे है जबकि अन्य छोटे हैं। A, C और D चश्मा लगाते हैं जबकि अन्य नहीं लगाते।

गांधी हाउस से कौन से छोटे विद्यार्थी ने चश्मा नहीं लगा रखा है ?

Correct Answer: (2) E
Solution:

E

45. निम्न जानकारियों का अध्ययन करें एवं उसके नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दें : [आरआरबी बंगलौर टीसी/सीसी/जूनियर अकाउंटेंट क्लर्क/ट्रेन्स क्लर्क परीक्षा 28.06.2006]

छः विद्यार्थी A, B, C, D, E तथा F एक मैदान में बैठे हैं। A और B नेहरू हाउस की तरफ से है जबकि शेष गांधी हाउस की तरफ है। D और F लंबे है जबकि अन्य छोटे हैं। A, C और D चश्मा लगाते हैं जबकि अन्य नहीं लगाते।

गांधी हाउस से किस लंबे विद्यार्थी ने चश्मा नहीं लगा रखा है ?

Correct Answer: (3) F
Solution:

F

46. निम्नलिखित सूचना को ध्यान से पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए। [आरआरबी बंगलौर टीसी/सीसी/जूनियर अकाउंटेंट क्लर्क/ट्रेन्स क्लर्क परीक्षा 28.06.2006]

(i) P, Q, R, S, T और U एक परिवार के छः सदस्य हैं जिसमें दो विवाहित जोड़ी हैं

(ii) अध्यापक T, डॉक्टर से विवाहित है जो R और U की मां है

(iii) वकील Q, P से विवाहित है

(iv) P के एक बेटा और एक पोता है

(v) विवाहित दो स्त्रियों में एक गृहस्वामिनी है

(vi) परिवार में एक छात्र और एक पुरुष इंजीनियर भी है।

 P का R से क्या रिश्ता है?

Correct Answer: (4) दादी
Solution:

कथन (ii) से पहला जोड़ा PQ का है जिसमें Q वकील है।

कथन (i) से अध्यापक T, डॉक्टर से विवाहित है जो R एवं U की मां है।

अर्थात् अध्यापक T की पत्नी S है जो डॉक्टर है।

कथन (iv) से P के एक बेटा और एक पोता है। इससे स्पष्ट होता है कि PQ जोड़ा बुजुर्ग जोड़ा है तथा R एवं U में कोई एक लड़का तथा एक लड़की है।

दादी

47. निम्नलिखित सूचना को ध्यान से पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए। [आरआरबी बंगलौर टीसी/सीसी/जूनियर अकाउंटेंट क्लर्क/ट्रेन्स क्लर्क परीक्षा 28.06.2006]

(i) P, Q, R, S, T और U एक परिवार के छः सदस्य हैं जिसमें दो विवाहित जोड़ी हैं

(ii) अध्यापक T, डॉक्टर से विवाहित है जो R और U की मां है

(iii) वकील Q, P से विवाहित है

(iv) P के एक बेटा और एक पोता है

(v) विवाहित दो स्त्रियों में एक गृहस्वामिनी है

(vi) परिवार में एक छात्र और एक पुरुष इंजीनियर भी है।

निम्नलिखित में से कौनसी गृहस्वामिनी है?

Correct Answer: (1) P
Solution:

कथन (ii) से पहला जोड़ा PQ का है जिसमें Q वकील है।

कथन (i) से अध्यापक T, डॉक्टर से विवाहित है जो R एवं U की मां है।

अर्थात् अध्यापक T की पत्नी S है जो डॉक्टर है।

कथन (iv) से P के एक बेटा और एक पोता है। इससे स्पष्ट होता है कि PQ जोड़ा बुजुर्ग जोड़ा है तथा R एवं U में कोई एक लड़का तथा एक लड़की है।

P

48. निम्नलिखित सूचना को ध्यान से पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए। [आरआरबी बंगलौर टीसी/सीसी/जूनियर अकाउंटेंट क्लर्क/ट्रेन्स क्लर्क परीक्षा 28.06.2006]

(i) P, Q, R, S, T और U एक परिवार के छः सदस्य हैं जिसमें दो विवाहित जोड़ी हैं

(ii) अध्यापक T, डॉक्टर से विवाहित है जो R और U की मां है

(iii) वकील Q, P से विवाहित है

(iv) P के एक बेटा और एक पोता है

(v) विवाहित दो स्त्रियों में एक गृहस्वामिनी है

(vi) परिवार में एक छात्र और एक पुरुष इंजीनियर भी है।

R का U से क्या रिश्ता है?

Correct Answer: (3) भाई या बहन
Solution:

कथन (ii) से पहला जोड़ा PQ का है जिसमें Q वकील है।

कथन (i) से अध्यापक T, डॉक्टर से विवाहित है जो R एवं U की मां है।

अर्थात् अध्यापक T की पत्नी S है जो डॉक्टर है।

कथन (iv) से P के एक बेटा और एक पोता है। इससे स्पष्ट होता है कि PQ जोड़ा बुजुर्ग जोड़ा है तथा R एवं U में कोई एक लड़का तथा एक लड़की है।

भाई या बहन

49. निम्नलिखित सूचना को ध्यान से पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए। [आरआरबी बंगलौर टीसी/सीसी/जूनियर अकाउंटेंट क्लर्क/ट्रेन्स क्लर्क परीक्षा 28.06.2006]

(i) P, Q, R, S, T और U एक परिवार के छः सदस्य हैं जिसमें दो विवाहित जोड़ी हैं

(ii) अध्यापक T, डॉक्टर से विवाहित है जो R और U की मां है

(iii) वकील Q, P से विवाहित है

(iv) P के एक बेटा और एक पोता है

(v) विवाहित दो स्त्रियों में एक गृहस्वामिनी है

(vi) परिवार में एक छात्र और एक पुरुष इंजीनियर भी है।

निम्नलिखित में कौनसा समूह स्त्री समूह का द्योतक है?

Correct Answer: (4) सूचना अपर्याप्त
Solution:

कथन (ii) से पहला जोड़ा PQ का है जिसमें Q वकील है।

कथन (i) से अध्यापक T, डॉक्टर से विवाहित है जो R एवं U की मां है।

अर्थात् अध्यापक T की पत्नी S है जो डॉक्टर है।

कथन (iv) से P के एक बेटा और एक पोता है। इससे स्पष्ट होता है कि PQ जोड़ा बुजुर्ग जोड़ा है तथा R एवं U में कोई एक लड़का तथा एक लड़की है।

सूचना अपर्याप्त

50. निम्नलिखित सूचना को ध्यान से पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए। [आरआरबी बंगलौर टीसी/सीसी/जूनियर अकाउंटेंट क्लर्क/ट्रेन्स क्लर्क परीक्षा 28.06.2006]

(i) P, Q, R, S, T और U एक परिवार के छः सदस्य हैं जिसमें दो विवाहित जोड़ी हैं

(ii) अध्यापक T, डॉक्टर से विवाहित है जो R और U की मां है

(iii) वकील Q, P से विवाहित है

(iv) P के एक बेटा और एक पोता है

(v) विवाहित दो स्त्रियों में एक गृहस्वामिनी है

(vi) परिवार में एक छात्र और एक पुरुष इंजीनियर भी है।

परिवार में पोती के संबंध में निम्नलिखित कौन सा सही है?

Correct Answer: (2) वह छात्रा है
Solution:

कथन (ii) से पहला जोड़ा PQ का है जिसमें Q वकील है।

कथन (i) से अध्यापक T, डॉक्टर से विवाहित है जो R एवं U की मां है।

अर्थात् अध्यापक T की पत्नी S है जो डॉक्टर है।

कथन (iv) से P के एक बेटा और एक पोता है। इससे स्पष्ट होता है कि PQ जोड़ा बुजुर्ग जोड़ा है तथा R एवं U में कोई एक लड़का तथा एक लड़की है।

वह छात्रा है