(i) P, Q, R, S, T और U एक परिवार के छः सदस्य हैं जिसमें दो विवाहित जोड़ी हैं
(ii) अध्यापक T, डॉक्टर से विवाहित है जो R और U की मां है
(iii) वकील Q, P से विवाहित है
(iv) P के एक बेटा और एक पोता है
(v) विवाहित दो स्त्रियों में एक गृहस्वामिनी है
(vi) परिवार में एक छात्र और एक पुरुष इंजीनियर भी है।
परिवार में पोती के संबंध में निम्नलिखित कौन सा सही है?
Correct Answer: (2) वह छात्रा है
Solution:
कथन (ii) से पहला जोड़ा PQ का है जिसमें Q वकील है।
कथन (i) से अध्यापक T, डॉक्टर से विवाहित है जो R एवं U की मां है।
अर्थात् अध्यापक T की पत्नी S है जो डॉक्टर है।
कथन (iv) से P के एक बेटा और एक पोता है। इससे स्पष्ट होता है कि PQ जोड़ा बुजुर्ग जोड़ा है तथा R एवं U में कोई एक लड़का तथा एक लड़की है।
वह छात्रा है