पदानुक्रम/व्यवस्थीकरण/समस्या समाधान Type-III (51–100 प्रश्न)

Total Questions: 50

31. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत है ? [RRC NTPC ग्रैजुएट लेवल (CBT) परीक्षा, 30.03.2016, Shift-III]

पाँच मित्रों- रोजी, मेरी, लिली, एंडी व डेजी- के पसंद एवं व्यवसाय दिए गए हैं। निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिए तथा उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

1. रोजी को पीला पसंद है तथा वह विद्यार्थी है।

2. पुस्तकालयाध्यक्ष को हरा पसंद है।

3. मेरी तथा एंडी को क्रमशः बैंगनी तथा नीला पसंद है तथा उनमें से कोई भी शिक्षक नहीं है।

4. लिली को भूरा पसंद है तथा इंस्पेक्टर को नीला पसंद है।

5. पाँचों में से एक प्राचार्य है।

(A) एंडी - इंस्पेक्टर

(B) बैंगनी - प्राचार्य

(C) डेजी - हरा

(D) रोजी - शिक्षक

Correct Answer: (1) D
Solution:

रोजी एक विद्यार्थी है।

32. शिक्षक को कौन-सा रंग पसंद है ? [RRC NTPC ग्रैजुएट लेवल (CBT) परीक्षा, 30.03.2016, Shift-III]

पाँच मित्रों- रोजी, मेरी, लिली, एंडी व डेजी- के पसंद एवं व्यवसाय दिए गए हैं। निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिए तथा उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

1. रोजी को पीला पसंद है तथा वह विद्यार्थी है।

2. पुस्तकालयाध्यक्ष को हरा पसंद है।

3. मेरी तथा एंडी को क्रमशः बैंगनी तथा नीला पसंद है तथा उनमें से कोई भी शिक्षक नहीं है।

4. लिली को भूरा पसंद है तथा इंस्पेक्टर को नीला पसंद है।

5. पाँचों में से एक प्राचार्य है।

(A) नीला

(B) भूरा

(C) बैंगनी

(D) हरा

Correct Answer: (3) B
Solution:

शिक्षक को भूरा रंग पसंद है।

33. प्राचार्य कौन है ? [RRC NTPC ग्रैजुएट लेवल (CBT) परीक्षा, 30.03.2016, Shift-III]

पाँच मित्रों- रोजी, मेरी, लिली, एंडी व डेजी- के पसंद एवं व्यवसाय दिए गए हैं। निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिए तथा उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

1. रोजी को पीला पसंद है तथा वह विद्यार्थी है।

2. पुस्तकालयाध्यक्ष को हरा पसंद है।

3. मेरी तथा एंडी को क्रमशः बैंगनी तथा नीला पसंद है तथा उनमें से कोई भी शिक्षक नहीं है।

4. लिली को भूरा पसंद है तथा इंस्पेक्टर को नीला पसंद है।

5. पाँचों में से एक प्राचार्य है।

(A) डेजी

(B) एंडी

(C) मेरी

(D) लिली

Correct Answer: (2) C
Solution:

मेरी प्राचार्य है।

34. एक आईटी फर्म निम्नलिखित शर्तें पूरी करने वाले विद्यार्थियों का चयन करता है : [RRC NTPC ग्रैजुएट लेवल (CBT) परीक्षा, 31.03.2016, Shift-I]

I. उन विद्यार्थियों को जिन्हें दसवीं या सकमक्ष परीक्षा में कम-से-कम 70 प्रतिशत अंक मिले हों

II. उन विद्यार्थियों को जिन्हें 12वीं या समकक्ष परीक्षा में कम-से-कम 60 प्रतिशत अंक मिले हों

III. उन विद्यार्थियों को जो केवल विज्ञान पृष्ठभूमि के हैं

निम्नलिखित में से किस विद्यार्थी का चयन फर्म निश्चित रूप से करेगा ?

(A) S कला का एक विद्यार्थी है जिसे 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत अंक तथा दसवीं में 60 प्रतिशत अंक मिले हैं

(B) P ने 12वीं में 80 प्रतिशत अंक, दसवीं में 90 प्रतिशत अंक अर्जित किया तथा उसने वाणिज्य पढ़ा है

(C) U ने दसवीं में 65 प्रतिशत, 12 वीं में 65 प्रतिशत अर्जित किया तथा उसने विज्ञान पढ़ा है

(D) G ने दसवीं में 75 प्रतिशत, 12 वीं में 65 प्रतिशत अंक अर्जित किए तथा उसने विज्ञान पढ़ा है

Correct Answer: (4) D
Solution:S कला का एक विद्यार्थी है। अतः, उसका चयन नहीं किया जा सकता है।

P वाणिज्य का एक विद्यार्थी है। अतः, उसका चयन नहीं किया जा सकता है।

U को दसवीं कक्षा में केवल 65 प्रतिशत अंक मिले। अतः उसका चयन नहीं किया G सभी शर्तें पूरी करता है।

35. निम्नलिखित का अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए : [रेलवे NTPC (CBT) प्रारंभिक परीक्षा Shift-III]

हमने पाषाण युग से डिजिटल युग तक पहुँचने में एक लंबी दूरी तय की है। इंटरनेट ने हमारे अध्ययन, बातचीत, कार्य, खेल और पैसा खर्च करने के ढंग में बहुत परिवर्तन ला दिया है। अब ये सभी जानकारियाँ हम से मात्र एक क्लिक की दूरी पर हैं। इसने हमारे जीवन और जीने के ढंग को पहले की अपेक्षा काफी आसान बना दिया है। वर्तमान में इंटरनेट हमारे लिए विलासिता नहीं बल्कि एक आवश्यकता बन चुका है। लेकिन इसकी कुछ बुराइयाँ भी हैं।

कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों से निकलता है ?

(A) इंटरनेट विलासिता से संबंधित है जिसे हर कोई वहन नहीं कर सकता

(B) पाषाण युग के मनुष्यों ने इंटरनेट का अन्वेषण किया था जिसका आजकल हम प्रयोग करते हैं

(C) हम बिना किसी बचत के इंटरनेट पर पैसा खर्च करते हैं

(D) इंटरनेट द्वारा किसी सूचना या जानक. ारी को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

Correct Answer: (2) D
Solution:स्पष्टतः, केवल निष्कर्ष (D) निकलता है।

36. निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें और उस पर आधारित सवालों के जवाब दें। [रेलवे NTPC (CBT) प्रारंभिक परीक्षा Shift-III]

पांच चीजे- हल्दी, मिर्च, नमक, चीनी और काली मिर्च पांच बोतलों में एक पंक्ति में रखी जाती हैं, एक पंक्ति में, यादृच्छिक क्रम में रखी जाती हैं। (बाएं से दाएं)

I. बीच में रखी बोतल में न काली मिर्च और न ही मिर्च हैं।

II. अंतिम से पहली वाली बोतल में चीनी, हल्दी या मिर्च काली नहीं है।

III. एकदम बाएँ रखी बोतल में न मिर्च और न ही चीनी हैं।

IV. बाएँ से दूसरी बोतल में नमक है। (बाएं से दाएं)

पहली बोतल में है

(A) काली मिर्च

(B), मिर्च

(C) चीनी

(D) हल्दी

Correct Answer: (4) D
Solution:

पहली बोतल में हल्दी है।

37. बायीं ओर से ____ बोतल में चीनी है। [रेलवे NTPC (CBT) प्रारंभिक परीक्षा Shift-III]

पांच चीजे- हल्दी, मिर्च, नमक, चीनी और काली मिर्च पांच बोतलों में एक पंक्ति में रखी जाती हैं, एक पंक्ति में, यादृच्छिक क्रम में रखी जाती हैं। (बाएं से दाएं)

I. बीच में रखी बोतल में न काली मिर्च और न ही मिर्च हैं।

II. अंतिम से पहली वाली बोतल में चीनी, हल्दी या मिर्च काली नहीं है।

III. एकदम बाएँ रखी बोतल में न मिर्च और न ही चीनी हैं।

IV. बाएँ से दूसरी बोतल में नमक है। (बाएं से दाएं)

(A) पहली

(B) तीसरी

(C) चौथी

(D) पाँचवीं

Correct Answer: (4) B
Solution:

बायीं ओर से तीसरी बोतल में चीनी है।

38. सबसे दायीं ओर की बोतल में है : [रेलवे NTPC (CBT) प्रारंभिक परीक्षा Shift-III]

पांच चीजे- हल्दी, मिर्च, नमक, चीनी और काली मिर्च पांच बोतलों में एक पंक्ति में रखी जाती हैं, एक पंक्ति में, यादृच्छिक क्रम में रखी जाती हैं। (बाएं से दाएं)

I. बीच में रखी बोतल में न काली मिर्च और न ही मिर्च हैं।

II. अंतिम से पहली वाली बोतल में चीनी, हल्दी या मिर्च काली नहीं है।

III. एकदम बाएँ रखी बोतल में न मिर्च और न ही चीनी हैं।

IV. बाएँ से दूसरी बोतल में नमक है। (बाएं से दाएं)

सबसे दायीं ओर की बोतल में है :

(A) मिर्च

(B) काली मिर्च

(C) चीनी

(D) हल्दी

Correct Answer: (1) A
Solution:

सबसे दायीं ओर की बोतल में मिर्च है।

39. निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिए तथा उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए : [RRB NTPC ग्रेजुएट परीक्षा, 19.04.2016]

एक प्रशिक्षण महाविद्यालय सात विभिन्न विषयों, यथा, यांत्रिकी, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के शिक्षकों के लिए 22 जुलाई से 29 जुलाई तक रिफ्रेशर कोर्स का संचालन करेगा।

I. कोर्स का प्रारंभ मनोविज्ञान से होना चाहिए।

II. 22 जुलाई को रविवार है। अतः उस दिन अवकाश रहेगा।

III. इंजीनियरिंग विषय के पहले दिन विज्ञान विषय होना चाहिए।

IV. यांत्रिकी 29 जुलाई, रविवार को होना चाहिए।

V. अर्थशास्त्र तथा इंजीनियरिंग विषयों के बीच एक दिन का अंतराल होना चाहिए।

VI. यांत्रिकी तथा समाजशास्त्र विषयों के बीच एक दिन का अंतराल होना चाहिए।

VII. समाजशास्त्र तथा अर्थशास्त्र विषयों के बीच दो दिनों का अंतराल होना चाहिए।

निम्नलिखित किस विषय के साथ रिफ्रेशर कोर्स समाप्त होगा?

(A) मनोविज्ञान

(B) यांत्रिकी

(C) मनोविज्ञान

(D) अर्थशास्त्र

Correct Answer: (2) B
Solution:
तिथिदिनविषय
22 जुलाईरविवारअवकाश
23 जुलाईसोमवारमनोविज्ञान
24 जुलाईमंगलवारअर्थशास्त्र
25 जुलाईबुधवारविज्ञान
26 जुलाईबृहस्पतिवारइंजीनियरिंग
27 जुलाईशुक्रवारसमाजशास्त्र
28 जुलाईशनिवारदर्शनशास्त्र
29 जुलाईरविवारयांत्रिकी

स्पष्टतः, रिफ्रेशर कोर्स यांत्रिकी विषय से समाप्त होगा।

40. निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिए तथा उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए : [RRB NTPC ग्रेजुएट परीक्षा, 19.04.2016]

एक प्रशिक्षण महाविद्यालय सात विभिन्न विषयों, यथा, यांत्रिकी, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के शिक्षकों के लिए 22 जुलाई से 29 जुलाई तक रिफ्रेशर कोर्स का संचालन करेगा।

I. कोर्स का प्रारंभ मनोविज्ञान से होना चाहिए।

II. 22 जुलाई को रविवार है। अतः उस दिन अवकाश रहेगा।

III. इंजीनियरिंग विषय के पहले दिन विज्ञान विषय होना चाहिए।

IV. यांत्रिकी 29 जुलाई, रविवार को होना चाहिए।

V. अर्थशास्त्र तथा इंजीनियरिंग विषयों के बीच एक दिन का अंतराल होना चाहिए।

VI. यांत्रिकी तथा समाजशास्त्र विषयों के बीच एक दिन का अंतराल होना चाहिए।

VII. समाजशास्त्र तथा अर्थशास्त्र विषयों के बीच दो दिनों का अंतराल होना चाहिए।

मंगलवार को किस विषय का रिफ्रेसर कोर्स होगा?

(A) यांत्रिकी

(B) इंजीनियरिंग

(C) अर्थशास्त्र

(D) मनोविज्ञान

Correct Answer: (4) C
Solution:
तिथिदिनविषय
22 जुलाईरविवारअवकाश
23 जुलाईसोमवारमनोविज्ञान
24 जुलाईमंगलवारअर्थशास्त्र
25 जुलाईबुधवारविज्ञान
26 जुलाईबृहस्पतिवारइंजीनियरिंग
27 जुलाईशुक्रवारसमाजशास्त्र
28 जुलाईशनिवारदर्शनशास्त्र
29 जुलाईरविवारयांत्रिकी

अर्थशास्त्र विषय का रिफ्रेशर कोर्स मंगलवार को होगा।