एक प्रशिक्षण महाविद्यालय सात विभिन्न विषयों, यथा, यांत्रिकी, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के शिक्षकों के लिए 22 जुलाई से 29 जुलाई तक रिफ्रेशर कोर्स का संचालन करेगा।
I. कोर्स का प्रारंभ मनोविज्ञान से होना चाहिए।
II. 22 जुलाई को रविवार है। अतः उस दिन अवकाश रहेगा।
III. इंजीनियरिंग विषय के पहले दिन विज्ञान विषय होना चाहिए।
IV. यांत्रिकी 29 जुलाई, रविवार को होना चाहिए।
V. अर्थशास्त्र तथा इंजीनियरिंग विषयों के बीच एक दिन का अंतराल होना चाहिए।
VI. यांत्रिकी तथा समाजशास्त्र विषयों के बीच एक दिन का अंतराल होना चाहिए।
VII. समाजशास्त्र तथा अर्थशास्त्र विषयों के बीच दो दिनों का अंतराल होना चाहिए।
विज्ञान के बाद किस विषय का रिफ्रेशर कोर्स होगा?
(A) मनोविज्ञान
(B) दर्शनशास्त्र
(C) अर्थशास्त्र
(D) इंजीनियरिंग