पदानुक्रम/व्यवस्थीकरण/समस्या समाधान Type-III (51–100 प्रश्न)

Total Questions: 50

41. निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिए तथा उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए : [RRB NTPC ग्रेजुएट परीक्षा, 19.04.2016]

एक प्रशिक्षण महाविद्यालय सात विभिन्न विषयों, यथा, यांत्रिकी, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के शिक्षकों के लिए 22 जुलाई से 29 जुलाई तक रिफ्रेशर कोर्स का संचालन करेगा।

I. कोर्स का प्रारंभ मनोविज्ञान से होना चाहिए।

II. 22 जुलाई को रविवार है। अतः उस दिन अवकाश रहेगा।

III. इंजीनियरिंग विषय के पहले दिन विज्ञान विषय होना चाहिए।

IV. यांत्रिकी 29 जुलाई, रविवार को होना चाहिए।

V. अर्थशास्त्र तथा इंजीनियरिंग विषयों के बीच एक दिन का अंतराल होना चाहिए।

VI. यांत्रिकी तथा समाजशास्त्र विषयों के बीच एक दिन का अंतराल होना चाहिए।

VII. समाजशास्त्र तथा अर्थशास्त्र विषयों के बीच दो दिनों का अंतराल होना चाहिए।

विज्ञान के बाद किस विषय का रिफ्रेशर कोर्स होगा?

(A) मनोविज्ञान

(B) दर्शनशास्त्र

(C) अर्थशास्त्र

(D) इंजीनियरिंग

Correct Answer: (3) D
Solution:
तिथिदिनविषय
22 जुलाईरविवारअवकाश
23 जुलाईसोमवारमनोविज्ञान
24 जुलाईमंगलवारअर्थशास्त्र
25 जुलाईबुधवारविज्ञान
26 जुलाईबृहस्पतिवारइंजीनियरिंग
27 जुलाईशुक्रवारसमाजशास्त्र
28 जुलाईशनिवारदर्शनशास्त्र
29 जुलाईरविवारयांत्रिकी

विज्ञान के बाद इंजीनियरिंग विषय का रिफ्रेसर कोर्स होगा।

42. निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिए तथा उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए : [RRB नन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी ग्रैजुएट (CBT) (परीक्षा) 28.04.2016]

E, F, G, H तथा K, सप्ताह के दिनों में एक अस्पताल जाते हैं। उनमें से प्रत्येक फीजिशियन, सर्जन, डेन्टिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट हैं, परंतु अव्यस्थित क्रम में। प्रत्येक डॉक्टर अस्पताल केवल एक दिन ही जाता है तथा केवल अपने ही विभाग को देखता है।

I. फीजिशियन प्रत्येक सोमवार को अस्पताल जाता है।

II. E एक कार्डियोलॉजिस्ट है जो न तो मंगलवार न ही बृहस्पतिवार को अस्पताल जाता है।

III. K एक सर्जन है तथा G एक फीजिशियन नहीं है।

IV. जो डॉक्टर बृहस्पतिवार को अस्पताल जाता है वह नेफ्रोलॉजिस्ट नहीं है।

V. H मंगलवर को काम करता है तथा K उसके अगले दिन काम करता है।

निम्नलिखित में से कौन फीजिशियन है ?

(A) E

(B) F

(C) G

(D) H

Correct Answer: (1) В
Solution:
दिनडॉक्टरविशेषज्ञता
सोमवारFफिजीशियन
मंगलवारHनेत्र रोग विशेषज्ञ
बुधवारKसर्जन
बृहस्पतिवारGडेंटिस्ट
शुक्रवारEकाइंडियोलॉजिस्ट

F एक फीजिशियन है।

43. निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिए तथा उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए : [RRB नन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी ग्रैजुएट (CBT) (परीक्षा) 28.04.2016]

E, F, G, H तथा K, सप्ताह के दिनों में एक अस्पताल जाते हैं। उनमें से प्रत्येक फीजिशियन, सर्जन, डेन्टिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट हैं, परंतु अव्यस्थित क्रम में। प्रत्येक डॉक्टर अस्पताल केवल एक दिन ही जाता है तथा केवल अपने ही विभाग को देखता है।

I. फीजिशियन प्रत्येक सोमवार को अस्पताल जाता है।

II. E एक कार्डियोलॉजिस्ट है जो न तो मंगलवार न ही बृहस्पतिवार को अस्पताल जाता है।

III. K एक सर्जन है तथा G एक फीजिशियन नहीं है।

IV. जो डॉक्टर बृहस्पतिवार को अस्पताल जाता है वह नेफ्रोलॉजिस्ट नहीं है।

V. H मंगलवर को काम करता है तथा K उसके अगले दिन काम करता है।

कार्डियोलॉजिस्ट किस दिन अस्पताल जाता है ?

(A) मंगलवार

(B) बुधवार

(C) बृहस्पतिवार

(D) शुक्रवार

Correct Answer: (3) D
Solution:
दिनडॉक्टरविशेषज्ञता
सोमवारFफिजीशियन
मंगलवारHनेत्र रोग विशेषज्ञ
बुधवारKसर्जन
बृहस्पतिवारGडेंटिस्ट
शुक्रवारEकाइंडियोलॉजिस्ट

कार्डियोलॉजिस्ट शुक्रवार को अस्पताल जाता है।

44. निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिए तथा उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए : [RRB नन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी ग्रैजुएट (CBT) (परीक्षा) 28.04.2016]

E, F, G, H तथा K, सप्ताह के दिनों में एक अस्पताल जाते हैं। उनमें से प्रत्येक फीजिशियन, सर्जन, डेन्टिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट हैं, परंतु अव्यस्थित क्रम में। प्रत्येक डॉक्टर अस्पताल केवल एक दिन ही जाता है तथा केवल अपने ही विभाग को देखता है।

I. फीजिशियन प्रत्येक सोमवार को अस्पताल जाता है।

II. E एक कार्डियोलॉजिस्ट है जो न तो मंगलवार न ही बृहस्पतिवार को अस्पताल जाता है।

III. K एक सर्जन है तथा G एक फीजिशियन नहीं है।

IV. जो डॉक्टर बृहस्पतिवार को अस्पताल जाता है वह नेफ्रोलॉजिस्ट नहीं है।

V. H मंगलवर को काम करता है तथा K उसके अगले दिन काम करता है।

नेफ्रोलॉजिस्ट कौन है ?

(A) E

(B) F

(C) G

(D) H

Correct Answer: (2) D
Solution:
दिनडॉक्टरविशेषज्ञता
सोमवारFफिजीशियन
मंगलवारHनेत्र रोग विशेषज्ञ
बुधवारKसर्जन
बृहस्पतिवारGडेंटिस्ट
शुक्रवारEकाइंडियोलॉजिस्ट

H एक नेफ्रोलॉजिस्ट है।

45. निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: [RRB NTPC ग्रैजुएट लेबल CBT (मुख्य परीक्षा) 17.01.2017]

P, Q, R, S, T तथा U के अलग-अलग व्यवसाय हैं। उनमें से एक राजनीतिज्ञ, एक ओ. भनेता, एक बैंकर, एक पूर्व सैनिक, एक नर्स तथा एक गृहिणी है।

I. R एक पूर्व सैनिक है तथा उसका विवाह गृहिणी के साथ हुआ है।

II. Q एक अभिनेता है तथा उसका भाई T है जो राजनीतिज्ञ नहीं है।

III. U न तो बैंकर है न ही राजनीतिज्ञ।

IV. P, R की पत्नी है।

बैंकर कौन है ?

Correct Answer: (4) T
Solution:
व्यक्तिलिंगव्यवसायसंबंध
PमहिलागृहिणीR की पत्नी
Qअभिनेता
Rपुरुषपूर्व-सैनिकP का पति
Sराजनीतिज्ञ
TपुरुषबैंकरQ का भाई
Uमहिलानर्स

T एक बैंकर है।

46. निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: [RRB NTPC ग्रैजुएट लेबल CBT (मुख्य परीक्षा) 17.01.2017]

P, Q, R, S, T तथा U के अलग-अलग व्यवसाय हैं। उनमें से एक राजनीतिज्ञ, एक ओ. भनेता, एक बैंकर, एक पूर्व सैनिक, एक नर्स तथा एक गृहिणी है।

I. R एक पूर्व सैनिक है तथा उसका विवाह गृहिणी के साथ हुआ है।

II. Q एक अभिनेता है तथा उसका भाई T है जो राजनीतिज्ञ नहीं है।

III. U न तो बैंकर है न ही राजनीतिज्ञ।

IV. P, R की पत्नी है।

 राजनीतिज्ञ कौन है ?

Correct Answer: (4) T
Solution:
व्यक्तिलिंगव्यवसायसंबंध
PमहिलागृहिणीR की पत्नी
Qअभिनेता
Rपुरुषपूर्व-सैनिकP का पति
Sराजनीतिज्ञ
TपुरुषबैंकरQ का भाई
Uमहिलानर्स

S एक राजनीतिज्ञ है।

47. निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: [RRB NTPC ग्रैजुएट लेबल CBT (मुख्य परीक्षा) 17.01.2017]

P, Q, R, S, T तथा U के अलग-अलग व्यवसाय हैं। उनमें से एक राजनीतिज्ञ, एक ओ. भनेता, एक बैंकर, एक पूर्व सैनिक, एक नर्स तथा एक गृहिणी है।

I. R एक पूर्व सैनिक है तथा उसका विवाह गृहिणी के साथ हुआ है।

II. Q एक अभिनेता है तथा उसका भाई T है जो राजनीतिज्ञ नहीं है।

III. U न तो बैंकर है न ही राजनीतिज्ञ।

IV. P, R की पत्नी है।

नर्स कौन है ?

Correct Answer: (1) U
Solution:
व्यक्तिलिंगव्यवसायसंबंध
PमहिलागृहिणीR की पत्नी
Qअभिनेता
Rपुरुषपूर्व-सैनिकP का पति
Sराजनीतिज्ञ
TपुरुषबैंकरQ का भाई
Uमहिलानर्स

U एक नर्स है।

48. दिए गए परिदृश्य के आधार पर विकल्पों में से वह निर्णय चुनें जो सर्वाधिक उपयुक्त हो। [RRB_NTPC ग्रैजुएट लेबल CBT (मुख्य परीक्षा) 18.01.2017]

फैक्टरी के किसी कर्मचारी द्वारा पहली बार किए गए अपराध के लिए प्रबंधक कर्मचारी को बर्खास्त कर सकता है या इस पर बड़ा जुर्माना लगा सकता है या उसे लिखित चेतावनी दे सकता है। लेखा अधिकारी J ने 1200 रुपए का गबन किया। यह J का पहला अपराध था।

प्रबंधक को क्या करना चाहिए?

Correct Answer: (1) J को नौकरी से बर्खास्त कर देना चाहिए।
Solution:लेखा अधिकारी कंपनी के वित्तीय लेन-देन एवं बही खातों की जिम्मेदारी निभाता है। यदि लेखा अधिकारी पैसे के गबन का आरोपी है तो प्रबंधक को उसे नौकरी से बर्खास्त कर देना चाहिए।

49. दिए गए परिदृश्य के आधार पर विकल्पों में से वह निर्णय चुनें जो सर्वाधिक उपयुक्त हो। [RRB NTPC ग्रैजुएट लेबल CBT (मुख्य परीक्षा) 18.01.2017]

शोध से पता चलता है कि बाहर खेलने से बच्चों के समग्र स्वास्थ्य में सुधार होता है। आजकल बच्चों को बाहर खेलने के लिए समय नहीं मिल रहा है।

माता-पिता को चाहिए कि ____

Correct Answer: (1) वे बाहर खेलना अनिवार्य बनाएँ।
Solution:बाहर खेलने से बच्चों के समग्र स्वास्थ्य में सुधार होता है। अतः, माता-पिता को बच्चों को बाहर खेलना अनिवार्य बनाना चाहिए।

50. निम्नलिखित जानकरी पर विचार करें और उसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें। [RRB NTPC ग्रैजुएट लेबल CBT (मुख्य परीक्षा) 19.01.2017 (Shift-II)]

Y एक गृहिणी है और उसका पति इंस्पेक्टर है। उनके बेटे J एक शिक्षक और K एक बैंकर हैं, जिनकी शादी क्रमशः एक नर्स और एक शिक्षिका से हुई है। J का विवाहित बेटा P एक इंस्पेक्टर है, जिसके 2 बेटे हैं। K की विवाहित बेटी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जिसके दो बेटे हैं। ये सभी एक संयुक्त परिवार में रहते हैं।

 पुरुष : महिला का अनुपात क्या है?

Correct Answer: (4) 9 : 5
Solution:Y जो एक गृहिणी है, वह इंस्पेक्टर की पत्नी है।

J (शिक्षक) तथा K (बैंकर) पुत्र हैं Y तथा इंस्पेक्टर के।

J पति है नर्स का।

K पति है शिक्षिका का।

P (इंस्पेक्टर) पुत्र है J का।

P के दो पुत्र हैं।

Q पुत्री है K की तथा उसके दो पुत्र हैं।

पुरुष सदस्य : Y का पति; J, K; P; Q का पति, P के दो पुत्र; Q के दो पुत्र।

इस प्रकार, पुरुष सदस्यों की कुल संख्या = 9

महिला सदस्य : Y; J की पत्नी; K की पत्नी; P की पत्नी तथा Q ।

इस प्रकार, महिला सदस्यों की कुल संख्या = 5

अभीष्ट अनुपात = 9:5