Correct Answer: (c) प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन न्यूक्लियस में होते हैं तथ्या इलेक्ट्रॉन न्यूक्लियस के इर्द-गिद चक्कर लगाते हैं।
Solution:परिभाषा के अनुसार, परमाणु (Atom) विद्युत रूप से उदासीन (Elec- trically neutral) होता है, क्योंकि परमाणु नाभिक में प्रोटॉनों की संख्या और नामिक के चारों ओर चक्कर लगा रहे इलेक्ट्रॉनों की संख्या समान होती है। उल्लेखनीय है कि परमाणु नामिक में धनावेशित प्रोट्रॉन एवं विद्युत रूप से उदासीन न्यूट्रॉन होते हैं। इलेक्ट्रॉन ऋणावेशित कण है। किसी परमाणु में उपस्थित धनादेश (Positive charge), ऋणावेश (Negative charge) के बराबर होता है, अतः परमाणु में समग्र आवेश (Overall charge) शून्य होता है। विकल्प (b), (c) तथा (d) में दिए गए कथन सत्य है।