Correct Answer: (a) जॉन डाल्टन
Solution:'आधुनिक परमाणु सिद्धांत का जनक' जॉन डाल्टन को माना जाता है। ऑटो हैन (Otto Hahn) एक जर्मन रसायनज्ञ थे, जिन्हें नाभिकीय विखंडन (Nuclear fission) की खोज का श्रेय दिया जाता है, जिसके कारण परमाणु बम जैसा विनाशक हथियार बनाना संभव हुआ। रॉबर्ट बॉयल को प्रथम आधुनिक रसायनज्ञ माना जाता है। इन्होंने गैसीय नियम दिया था, जिसे 'बॉयल का नियम' भी कहते हैं। विलार्ड गिब्स (Willard Gibbs) अमेरिकी वैज्ञानिक थे, जिन्होंने ऊष्मा गतिकी (Thermodynamics) संबंधी समीकरण दिए थे।