Correct Answer: (a) समान भार संख्याएं, किंतु विभिन्न परमाणु संख्याएं
Solution:समभारकों (Isobars) की द्रव्यमान संख्या बराबर होती, परंतु परमाणु संख्याएं भिन्न होती हैं। जैसे- ₁₈Ar⁴⁰, ₁₉K⁴⁰ तथा ₂₀Ca⁴⁰ तीन अलग-अलग तत्व ऑर्गन, पोटैशियम तथा कैल्शियम हैं, जिनके भिन्न-भिन्न परमाणु क्रमांक क्रमशः 18, 19 एवं 20 हैं, जबकि इन सभी की द्रव्यमान संख्या 40 है। अतः Ar, K तथा Ca समभारिक (Isobar) हैं।