Correct Answer: (c) अलीगढ़ से
Solution:शेरशाह सूरी निर्मित लगभग 2500 किमी लंबी ब्रांड ट्रक (GT) रोड सोनार गांव (बंगाल) से प्रारंभ होकर धनबाद, डेहरी आन सोन, मुगलसराय, वाराणसी, इलाहाबाद (अब प्रयागराज), कानपुर, कन्नौज, आगरा, गाजियाबाद, दिल्ली, अम्बाला, लुधियाना, लाहौर, पेशावर, खैबर दर्रा होते हुए अफगानिस्तान के काबुल में समाप्त होती है।