☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
पर्यायवाची (Part-3)
📆 March 6, 2025
Total Questions: 50
31.
'गजवदन' का पर्यायवाची है-
[PET Exam- 2021]
(a) विष्णु
(b) गणपति
(c) मेघनाद
(d) गर्जन
Correct Answer:
(b) गणपति
Solution:
'गजवदन' के पर्यायवाची गणपति, विनायक, गणेश, विघ्ननाशक, भवानीनन्दन, गौरीसुत, गौरीनन्दन, गजानन, मूषकवाहन इत्यादि हैं।
32.
कौन-सा शब्द गणेश का पर्यायवाची नहीं है?
[UPSSSC (JE) Exam, 2015]
(a) विनायक
(b) एकदन्त
(c) धनद
(d) लम्बोदर
Correct Answer:
(c) धनद
Solution:
विनायक, एकदन्त तथा लम्बोदर 'गणेश' के पर्यायवाची हैं। 'धनद' कुबेर का पर्यायवाची है।
33.
निम्नलिखित शब्द का पर्यायवाची बताएँ-
[CRPF Tradesman (परीक्षा), 2023]
'गूढ़'
(a) गधा
(b) गड्डा
(c) दुर्बोध
(d) गुड़
Correct Answer:
(c) दुर्बोध
Solution:
'गूढ़' का पर्यायवाची दुर्बोध होता है। इसके अन्य पर्यायवाची शब्द हैं- कठिन, क्लिष्ट, पेचीदा आदि। गधा का पर्यायवाची चक्रीवान, गड्डा का पर्यायवाची गर्त तथा गुड़ का पर्यायवाची इक्षुपाक होता है।
34.
निम्नलिखित में से कौन-सा एक शब्द 'गाछ' का पर्यायवाची नहीं है?
[CRPF Tradesman (परीक्षा), 2023]
(a) क्षणप्रभा
(b) विटप
(c) द्रुम
(d) अगम
Correct Answer:
(a) क्षणप्रभा
Solution:
'क्षणप्रभा' विद्युत (बिजली) का पर्यायवाची है, जबकि विटप, द्रुम तथा अगम गाछ के पर्यायवाची शब्द हैं। गाछ के अन्य पर्यायवाची शब्द वृक्ष, तरु, पादप आदि हैं।
35.
'गेह' शब्द का पर्यायवाची है-
[Revenue Insp. Exam-2014 (IInd Paper, Part-I)]
(a) गृह
(b) गर्दभ
(c) व्योम
(d) गाय
Correct Answer:
(a) गृह
Solution:
'गेह' के पर्यायवाची घर, निकेतन, भवन, सदन, आगार, आयतन, आवास, निलय, धाम तथा गृह हैं, जबकि 'गर्दभ', गदहा का तथा 'व्योम', आकाश का पर्यायवाची है।
36.
निम्न शब्द के पर्याय के लिए दिए गए चार विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए।
[रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस) परीक्षा, 2024]
'गदहा'
(a) गर्भ
(b) गर्दन
(c) गाय
(d) गर्दभ
Correct Answer:
(d) गर्दभ
Solution:
'गदहा' का पर्याय दिए गए विकल्पों में से गर्दभ होगा। गदहा तद्भव शब्द है, जबकि गर्दभ तत्सम शब्द है। गदहा के अन्य पर्याय शब्द हैं- चक्रीवान, खर, धूसर इत्यादि। गर्भ का पर्याय भ्रूण होता है। गर्दन का पर्याय ग्रीवा होता है, गाय का पर्याय धेनु होता है।
37.
गंगा का पर्याय नहीं है-
[K.V.S. (प्रवक्ता) परीक्षा, 2014]
(a) भागीरथी
(b) सुरसरि
(c) अवतरणी
(d) मन्दाकिनी
Correct Answer:
(c) अवतरणी
Solution:
'अवतरणी' गंगा का पर्यायवाची नहीं है। 'गंगा' के पर्यायवाची भागीरथी, सुरसरि, मन्दाकिनी, जाह्नवी, देवनदी, देवपगा, विष्णुपदी, त्रिपथगा इत्यादि हैं।
38.
गंगा का पर्यायवाची शब्द नहीं है-
[UPPCS (C-SAT) Exam - 2023, T.G.T. पुनर्परीक्षा, 2004]
(a) रवितनया
(b) देवनदी
(c) त्रिपथगा
(d) भागीरथी
Correct Answer:
(a) रवितनया
Solution:
'रवितनया' यमुना का पर्यायवाची है, जबकि देवनदी, भागीरथी, त्रिपथगा, मन्दाकिनी, विष्णुपदी, सुरसरि इत्यादि 'गंगा' के पर्यायवाची शब्द हैं। 'यमुना' के अन्य पयार्यवाची शब्द हैं- सूर्यसुता, सूर्यतनया, कालिन्दी, अर्कजा, कृष्णा, कालगंगा, सूर्यजा इत्यादि।
39.
कौन-सा शब्द 'घोड़ा' का पर्यायवाची नहीं है?
[U.P. R.O./A.R.O (Pre), 2017]
(a) बाजि
(b) तुरंग
(c) शार्दूल
(d) हय
Correct Answer:
(c) शार्दूल
Solution:
'घोड़ा' के पर्यायवाची बाजि, तुरंग, हय, घोटक, अश्व, रविसुत, सैन्धव हैं। शार्दूल, 'सिंह' का पर्यायवाची है।
40.
निम्नलिखित में 'घोड़ा' का पर्यायवाची शब्द नहीं है-
[T.G.T. परीक्षा, 2003]
(a) अश्व
(b) सैन्धव
(c) घोटक
(d) यातुधान
Correct Answer:
(d) यातुधान
Solution:
अश्व, वाजि, हय, घोटक, सैन्धव, तुरग, तुरंग आदि घोड़ा के पर्यायवाची हैं, जबकि यातुधान, असुर, दनुज, दानव, दैत्य, निशिचर, निशाचर, रजनीचर आदि राक्षस के पर्यायवाची हैं।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Conductivity
Computer and Information Technology Part (2)
Optics part (1)
Motion Under Gravity
Electric current – part (2)
Space Part-2