Solution:'चन्द्रहास' का पर्यायवाची शब्द 'तलवार' है। इसके अन्य पर्यायवाची शब्द हैं- खड्ग, असि, करवाल, शमशीर, कृपाण इत्यादि ।अन्य शब्दों के पर्यायवाची
भाला बरछा, नेजा, कुन्त इत्यादि
तीर (बाण) शर, शायक / तीर (किनारा) तट, कूल इत्यादि।
धनुष - पिनाक, कमान, शरासन, कोदण्ड इत्यादि।
धनुर्धर निषंगी, धन्वी, कमनैत, तीरन्दाज़ इत्यादि।