पर्यायवाची (Part-4)Total Questions: 5031. 'तुरंग' शब्द का पर्यायवाची शब्द चुनिए- [आश्रम पद्धति (प्रवक्ता) परीक्षा, 2009](a) कुरंग(b) शार्दूल(c) वाजि(d) शशCorrect Answer: (c) वाजिSolution:तुरंग शब्द का पर्यायवाची 'वाजि' होता है। शार्दूल का पर्यायवाची सिंह है। इसके अन्य पर्यायवाची हैं- व्याघ्र, मृगराज, मृगेन्द्र, केशरी, केहरी आदि।32. 'तृण' का पर्यायवाची शब्द है- [T.G.T. परीक्षा, 2004](a) तुच्छ, अलप(b) घास, पत्ता(c) तिनका, घास(d) लता, द्रुमCorrect Answer: (c) तिनका, घासSolution:तिनका एवं घास तृण के पर्यायवाची हैं।33. 'थोक' का पर्यायवाची है- [UPSSSC (JE) Exam, 2016](a) परचून(b) थाक(c) थोया(d) पर्यायिकCorrect Answer: (b) थाकSolution:थोक के पर्यायवाची थाक, ढेर, समूह इत्यादि हैं।34. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'दुष्ट' का पर्यायवाची नहीं है? [UPSSSC कनिष्ठ सहायक (द्वितीय पाली) परीक्षा 2019](a) खल(b) खलक(c) दुर्जन(d) अधमCorrect Answer: (b) खलकSolution:'खलक' शब्द 'दुष्ट' का पर्यायवाची नहीं है। खल, दुर्जन, अधम, पामर आदि 'दुष्ट' के पर्यायवाची हैं।35. 'दर्प' का पर्यायवाची कौन-सा है? [PET Exam - 2021](a) स्वाभिमान(b) व्यथा(c) अहंकार(d) तिरस्कारCorrect Answer: (c) अहंकारSolution:'दर्प' के पर्यायवाची शब्द अहंकार, अभिमान, घमण्ड इत्यादि हैं। 'व्यथा' दुःख का, 'तिरस्कार' बहिष्कार का तथा 'मान' अभिमान, स्वाभाविमान थोड़े बहुत अन्तरों में समानार्थक शब्द हैं।36. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'द्रव्य' का पर्याय नहीं है? [R.A.S./R.T.S. (Mains), 1994](a) सम्पदा(b) विभूति(c) आभूषण(d) समृद्धिCorrect Answer: (c) आभूषणSolution:'द्रव्य' के पर्यायवाची धन, सम्पत्ति, वित्त, सम्पदा, दौलत, विभूति, समृद्धि इत्यादि हैं, जबकि 'आभूषण' आभरण, भूषण, मण्डन, गहना, 'जेवर' के पर्यायवाची हैं-37. कौन-सा शब्द 'दिन' का पर्यायवाची है? [R.A.S./R.T.S. (Mains), 1983, 2000](a) वासर(b) तारीख(c) तिति(d) मितीCorrect Answer: (a) वासरSolution:'दिन' के पर्यायवाची शब्द दिवस, वासर, वार, दिवा इत्यादि हैं, जबकि तारीख, तिति, मिती ये तीनों शब्द दिनांक के पर्यायवाची हैं।38. दिए गए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प 'दूध' का पर्याय नहीं है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबल पुनर्परीक्षा 26 अक्टूबर, 2018 (I-पॉली)](a) दुग्ध(b) पय(c) गौरस(d) अमियCorrect Answer: (d) अमियSolution:'दूध' का पर्याय 'अमिय' नहीं है। 'अमिय', 'अमृत' का पर्यायवाची है। शेष 'दूध' के पर्याय हैं।39. 'दूध' का पर्याय है- [L.A.S. (Mains), 2019 43th B.P.S.C. (Mains)](a) कीर(b) अमृत(c) सुधा(d) रसCorrect Answer: (b) अमृतSolution:दूध के पर्यायवाची शब्द क्षीर, दुग्ध, अमृत, गोरस, पय इत्यादि हैं, जबकि कीर 'तोता' का; सुधा 'अमृत' का तथा रस 'जल' का पर्यायवाची शब्द है।40. 'दूध' का पर्यायवाची शब्द नहीं है- [R.A.S./R.T.S. (Mains), 1994](a) पय(b) क्षीर(c) गोरस(d) अमृतत्त्वCorrect Answer: (d) अमृतत्त्वSolution:दूध के पर्यायवाची शब्द क्षीर, दुग्ध, अमृत, गोरस, पय इत्यादि हैं, जबकि कीर 'तोता' का; सुधा 'अमृत' का तथा रस 'जल' का पर्यायवाची शब्द है।Submit Quiz« Previous12345Next »