पर्यायवाची (Part-5)Total Questions: 5041. 'परिचालक' का पर्यायवाची है- [SSC GD (Exam) - 2021](a) सेवक(b) चालक(c) वाहक(d) धावक(e) इनमे से कोई नहींCorrect Answer: (e) इनमे से कोई नहींSolution:'परिचालक' विशेषण शब्द है, जिसका अर्थ परिचालन करने वाला होता है, जबकि 'परिचारक' का अर्थ सेवक या टहलुवा होता है। इस प्रकार परिचालक शब्द के पर्यायवाची सेवक, चालक, धावक तथा वाहक कोई नहीं हैं। यदि परिचालक के स्थान पर 'परिचारक' शब्द होता, तो सेवक शब्द पर्यायवाची होता।42. दिए गए विकल्पों में 'प्रतिक्रिया' का पर्यायवाची शब्द कौन-सा है? [UPSI Exam, 14-दिसम्बर, 2017 (प्रथम पाली)](a) प्रत्युत्तर(b) भनभनाहट(c) यथानियम(d) बदस्तुरCorrect Answer: (a) प्रत्युत्तरSolution:'प्रतिक्रिया' का पर्यायवाची शब्द 'प्रत्युत्तर' है।43. 'परशुराम' का पर्यायवाची नहीं है- [Chhattisgarh PCS (C-SAT) Exam, 2017](a) भार्गव(b) शिवप्रिय(c) भृगुनन्दन(d) रेणुकातनय(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (b) शिवप्रियSolution:'परशुराम' के पर्यायवाची भार्गव, भृगुनन्दन, रेणुकातनय, भृगुसुत, जामदाग्न्य, परशुधर इत्यादि हैं। 'शिवप्रिय' परशुराम का पर्यायवाची नहीं है।44. 'पत्थर' का पर्यायवाची नहीं है- [UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी पुनर्परीक्षा, 2016](a) पाहन(b) उपल(c) पाषाण(d) उरगCorrect Answer: (d) उरगSolution:'उरग' 'पत्थर' का पर्यायवाची नहीं, बल्कि 'साँप' का पर्यायवाची है। पाहन, उपल, पाषाण, प्रस्तर आदि 'पत्थर' के पर्यायवाची हैं।45. 'पृथ्वी' का पर्यायवाची शब्द है : [MP PCS (Pre) परीक्षा, 2024](a) उर्वी(b) तनया(c) अर्कजा(d) नन्दिनीCorrect Answer: (a) उर्वीSolution:'उर्वी' पृथ्वी का पर्यायवाची शब्द है। तनया तथा नन्दिनी पुत्री के और 'अर्कजा' यमुना का पर्यायवाची है।46. निम्नलिखित में 'पृथ्वी' का पर्यायवाची शब्द नहीं है- [U.P. R.O./A.R.O.-2021](a) इला(b) अचला(c) अचल(d) अवनिCorrect Answer: (c) अचलSolution:'इला, अचला, अवनि 'पृथ्वी' के पर्यायवाची शब्द हैं, जबकि अचल, पर्वत, अडिग, अटल, स्थिर, दृढ़, अविचल इत्यादि 'पहाड़' के पर्यायवाची शब्द हैं।47. 'पथ' का पर्यायवाची नहीं है- [46th B.P.S.C. (Mains)](a) मग(b) मार्ग(c) पन्थ(d) अडिगCorrect Answer: (d) अडिगSolution:'पथ' के पर्यायवाची शब्द राह, मग, रास्ता, मार्ग, पन्थ आदि हैं, जबकि अडिग शब्द 'अचल' का तथा अटल, अविचल, स्थिर, दृढ़ इसके अन्य पर्यायवाची शब्द हैं।48. 'पवन' शब्द का पर्यायवाची नहीं है। [High Court R.O. Exam, 2016](a) समीर(b) अनल(c) मारुत(d) वातCorrect Answer: (b) अनलSolution:'पवन' शब्द का पर्यायवाची अनल नहीं है, 'पवन' शब्द के पर्यायवाची हैं- समीर, मारुत, वात, हवा, वायु आदि। 'अनल' का अर्थ 'अग्नि' होता है।49. परिवार का पर्यायवाची है- [I.A.S. (Mains), 2018](a) गृह(b) कुटुम्ब(c) भवन(d) आगारCorrect Answer: (b) कुटुम्बSolution:'परिवार' के पर्यायवाची 'कुटुम्ब', कुनबा, खानदान इत्यादि होते हैं। अन्य शब्द 'घर' के पर्यायवाची हैं।50. 'प्रतारक' किसका पर्यायवाची है? [आश्रम पद्धति (प्रवक्ता) परीक्षा, 2012](a) ठग का(b) टेक का(c) टीका का(d) डर काCorrect Answer: (a) ठग काSolution:'प्रतारक' ठग का पर्यायवाची है। इसके अन्य पर्यायवाची हैं- वंचक, अड़ीमार, प्रवंचक, जालसाज इत्यादि।Submit Quiz« Previous12345