Correct Answer: (c) भार्या, प्राणप्रिया
Solution:पत्नी शब्द के पर्यायवाची शब्द भार्या, प्राणप्रिया, सहगामिनी, गृहिणी, वल्लभा, वामा, वधू एवं कान्ता हैं। विभावरी एवं रजनी, रात्रि के पर्यायवाची शब्द हैं। चंचला एवं तड़ित, बिजली के पर्यायवाची शब्द हैं। तनुजा, पुत्री का पर्यायवाची शब्द है।