पर्यायवाची (Part-7)Total Questions: 501. निम्नलिखित में से 'मृदु' शब्द का पर्यायवाची शब्द कौन सा नहीं है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल (निरस्त परीक्षा), 2024](a) कोमल(b) मुलायम(c) मसृण(d) कूलCorrect Answer: (d) कूलSolution:'मृदु' विशेषण शब्द है। इसका अर्थ है- जो छूने में कड़ा न हो, अर्थात् कोमल/नरम/मुलायम / नाजुक हो। इस प्रकार कोमल, मुलायम, मसृण मृदु के पर्यायवाची शब्द हैं।' कूल' किनारा का पर्यायवाची शब्द है।2. 'मार' शब्द पर्यायवाची है - [UPSSSC सम्मिलित सहा. लेखाकार व लेखा परीक्षक (सा.च.) UPSSSC सम्मिलित सहा. लेखाकार व लेखा परीक्षक (सा.च.)](a) 'जादू' का(b) 'स्वर्ण' का(c) 'अधम' का(d) 'अनंग' काCorrect Answer: (d) 'अनंग' काSolution:'मार', 'अनंग' का पर्यायवाची है। 'मार' के अन्य पर्यायवाची हैं- काम, कन्दर्प, मदन, मन्मथ, मनोज, मनसिज, मकरध्वज, रतिपति, स्मर इत्यादि।3. दिए गए वाक्य में उचित पर्यायवाची शब्द का चयन करके रिक्त स्थान की पूर्ति करें। [SSC. G.D. 2024]यह संसार एक(माया) है। (a) खून(b) छल(c) जड़(d) सुरक्षाCorrect Answer: (b) छलSolution:यह संसार एक (माया) है। इस वाक्य में कोष्ठक में दिए गए शब्द माया का उचित पर्यायवाची शब्द 'छल' से रिक्त स्थान की पूर्ति की जा सकती है।4. 'मिलिन्द' शब्द पर्यायवाची है- [T.G.T. परीक्षा, 2004](a) भुजंग(b) सरिता(c) कगार(d) भ्रमरCorrect Answer: (d) भ्रमरSolution:मिलिन्द के पर्यायवाची भौंरा, भ्रमर, अलि, षट्पद, मधुकर, द्वि रेफ, मधुप इत्यादि हैं।5. 'मनसिज' शब्द पर्यायवाची है- [UPSSSC आशुलिपिक (सामान्य चयन) परीक्षा, 2016](a) कामदेव(b) मन्दिर(c) पुष्पसेज(d) मण्डपCorrect Answer: (a) कामदेवSolution:मनसिज, कन्दर्प, मनोज, स्मर, अनंग इत्यादि कामदेव के पर्यायवाची हैं।6. 'मृगधर' शब्द पर्यायवाची है- [UPSSSC कनिष्ठ सहायक परीक्षा, 2015](a) मयूर(b) सिंह(c) चन्द्रमा(d) शिवCorrect Answer: (c) चन्द्रमाSolution:मृगधर और मृगांक दोनों चन्द्रमा के पर्याय हैं। 'मयूर' मोर का, 'सिंह' नाहर का 'शिव' त्रिपुरारी का पर्यायवाची शब्द है।7. 'यमुना का पर्यायवाची नहीं है - [UPPCL एक्जीक्यूटिव असि. परीक्षा, 2022](a) कालिन्दी(b) कृष्णा(c) देवनदी(d) सूर्यसुताCorrect Answer: (c) देवनदीSolution:कालिन्दी, कृष्णा, सूर्यसुता, अर्कजा, कालगंगा, रवितनया, सूर्यजा इत्यादि 'यमुना' के पयार्यवाची शब्द हैं, जबकि 'देवनदी' त्रिपथगा, भागीरथी, मन्दाकिनी, विष्णुपदी, सुरधुनी, सुरसरि इत्यादि 'गंगा' के पर्यायवाची शब्द हैं।8. निम्नलिखित में 'यमुना' का पर्यायवाची शब्द नहीं है- [U.P. R.O./A.R.O (Pre), 2017](a) हंससुता(b) अर्कजा(c) कृष्णा(d) कूलंकषाCorrect Answer: (d) कूलंकषाSolution:हंससुता, अर्कजा, कृष्णा, सूर्यतनया 'यमुना' के पर्यायवाची हैं, जबकि कूलंकषा, नदी का पर्यायवाची है।9. 'यमुना' शब्द का पर्यायवाची है- [Revenue Insp. Exam -2014 (IInd Paper, Part-I)](a) पुष्कर(b) क्लेश(c) अर्कजा(d) तरंगिणीCorrect Answer: (c) अर्कजाSolution:'यमुना' के पर्यायवाची सूर्यसुता, सूर्यतनया, कालिन्दी, अर्कजा तथा कृष्णा हैं, जबकि 'क्लेश' कष्ट का; 'पुष्कर' तालाब का तथा 'तरंगिणी' नदी का पर्यायवाची है10. 'यातुधान' का पर्यायवाची है- [T.G.T. परीक्षा, 2004](a) पतिक, कष्ट(b) काल, हवा(c) यातना, हिंसा(d) राक्षस, निशाचरCorrect Answer: (d) राक्षस, निशाचरSolution:दनुज, दानव, दैत्य, राक्षस, निशिचर, निशाचर, रजनीचर इत्यादि 'यातुधान' के पर्यायवाची हैं।Submit Quiz12345Next »