पर्यायवाची (Part-9)Total Questions: 3211. दिए गए शब्दों के पर्यायवाची शब्द जो नहीं हैं उनके लिए (a), (b), (c), (d) और (e) में से सही विकल्प का चयन कीजिए। [BPSC, स्कूल टीचर परीक्षा- 2023] 'स्त्री'(a) वनिता(b) कान्ता(c) सविता(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (c) सविताSolution:'स्त्री' के पर्यायवाची शब्द हैं- वनिता, कान्ता, नारी, औरत, वामा, भामा इत्यादि। 'सविता' सूर्य तथा पिता का पर्यायवाची शब्द है।12. दिए गए शब्दों के पर्यायवाची शब्द जो नहीं हैं उनके लिए (a), (b), (c), (d) और (e) में से सही विकल्प का चयन कीजिए। [BPSC, स्कूल टीचर परीक्षा-2023]'बिजली'(a) विद्युत्(b) आभा(c) चंचला(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (b) आभाSolution:बिजली के पर्यायवाची शब्द हैं- विद्युत्, चंचला, क्षणप्रभा, तड़ित, चपला, दामिनी इत्यादि। 'आभा' ज्योति का पर्यायवाची है।13. दिए गए शब्दों के पर्यायवाची शब्द जो नहीं हैं उनके लिए (a), (b), (c), (d) और (e) में से सही विकल्प का चयन कीजिए। [BPSC, स्कूल टीचर परीक्षा-2023]लक्ष्मी(a) उमा(b) रमा(c) कमला(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (a) उमाSolution:लक्ष्मी के पर्यायवाची शब्द हैं- रमा, कमला, सिन्धुसुता, इन्दिरा, हरिप्रिया, पद्मा इत्यादि। 'उमा' पार्वती का पर्यायवाची शब्द है।14. निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में एक शब्द रेखांकित है। प्रत्येक रेखांकित शब्द के लिए (a), (b), (c), (d) और (e) के सामने एक-एक विकल्प दिया गया है। इनमें से रेखांकित शब्द के लिए अर्थ की दृष्टि से उपयुक्त विकल्प चुनकर उत्तर-पत्रक में चिह्नित कीजिए। [BPSC, स्कूल टीचर परीक्षा-2023] शिशु तेरी अनुपम छवि निहार(a) युवक(b) बालक(c) युवती(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (b) बालकSolution:शिशु तेरी अनुपम छति निहार, वाक्यांश में रेखांकित शब्द शिशु का अर्थ है बालका15. निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में एक शब्द रेखांकित है। प्रत्येक रेखांकित शब्द के लिए (a), (b), (c), (d) और (e) के सामने एक-एक विकल्प दिया गया है। इनमें से रेखांकित शब्द के लिए अर्थ की दृष्टि से उपयुक्त विकल्प चुनकर उत्तर-पत्रक में चिह्नित कीजिए। [BPSC, स्कूल टीचर परीक्षा-2023]युद्ध निरन्तर युद्ध विश्व है।(a) शान्ति(b) अन्धकार(c) संग्राम(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (c) संग्रामSolution:उपर्युक्त वाक्यांश के रेखांकित शब्द 'युद्ध' का अर्थ है- संग्राम।16. निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में एक शब्द रेखांकित है। प्रत्येक रेखांकित शब्द के लिए (a), (b), (c), (d) और (e) के सामने एक-एक विकल्प दिया गया है। इनमें से रेखांकित शब्द के लिए अर्थ की दृष्टि से उपयुक्त विकल्प चुनकर उत्तर-पत्रक में चिह्नित कीजिए। [BPSC, स्कूल टीचर परीक्षा-2023]चुभी हुई आजादी की कीमत सबने पहचानी थी ।(a) स्वाधीनता(b) गुलाम(c) गुलामी(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (a) स्वाधीनताSolution:उपर्युक्त वाक्यांश में प्रयुक्त रेखांकित शब्द 'आजादी' का अर्थ है- स्वाधीनता।17. निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में एक शब्द रेखांकित है। प्रत्येक रेखांकित शब्द के लिए (a), (b), (c), (d) और (e) के सामने एक-एक विकल्प दिया गया है। इनमें से रेखांकित शब्द के लिए अर्थ की दृष्टि से उपयुक्त विकल्प चुनकर उत्तर-पत्रक में चिह्नित कीजिए। [BPSC, स्कूल टीचर परीक्षा-2023] जिसको सुन रिपु के दिल टूटे(a) शत्रु(b) आरि(c) आराति(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (a) शत्रुSolution:उपर्युक्त वाक्यांश में प्रयुक्त रेखांकित शब्द रिपु का अर्थ है- शत्रु।18. निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में एक शब्द रेखांकित है। प्रत्येक रेखांकित शब्द के लिए (a), (b), (c), (d) और (e) के सामने एक-एक विकल्प दिया गया है। इनमें से रेखांकित शब्द के लिए अर्थ की दृष्टि से उपयुक्त विकल्प चुनकर उत्तर-पत्रक में चिह्नित कीजिए। [BPSC, स्कूल टीचर परीक्षा-2023]सोम सुधा बरसाता (a) अमृत(b) अमरित(c) पियूष(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (a) अमृतSolution:उपर्युक्त वाक्यांश में प्रयुक्त रेखांकित शब्द सुधा का अर्थ है- अमृत।19. निम्न में से कोई एक पर्यायवाची समूह सही है, उसका चयन कीजिए- [MPSI (SI) Exam, 04 Sep 2016 (02:00 PM)](a) पतोहू, बहू, वधू, पुत्रवधू(b) पत्र, पत्थर, खत, पत्रा(c) पथ, पानी, राह, अगर(d) पत्ता, पत्ति, प्रश्न, पर्णCorrect Answer: (a) पतोहू, बहू, वधू, पुत्रवधूSolution:पतोहू, बहू, वधू, पुत्रवधू पर्यायवाची शब्दों का सही रामूह है। कलत्र, गृहलक्ष्मी, बेगम, वनिता, दारा और वामांगिनी इत्यादि 'बहू' के अन्य पर्यायवाची हैं।20. निम्नलिखित में सही सुमेलित पर्यायवाची नहीं है [Staff Nurse Exam, 2024]शब्दपर्यायवाचीA.कमजोरक्षीणB. कन्दरागुफाC. उत्तमप्रवरD. उग्रप्रबल(a)(b)(c)(d)Correct Answer: (b)Solution:सही सुमेलित हैं-शब्दपर्यायवाचीकमजोरक्षीणकन्दरागुफाउत्तमप्रवरउग्रप्रबलSubmit Quiz« Previous1234Next »