Correct Answer: (a) पार्वती, रुद्राणी, भवानी
Solution:पार्वती, रुद्राणी, भवानी तीनों समानार्थी या पर्यायवाची शब्द हैं। पार्वती के अन्य पर्यायवाची उमा, शिवा, अपर्णा, गिरिजा, गौरी हैं। रीता एवं रिक्त, खाली के पर्यायवाची हैं। तिक्त का अर्थ तीता होता है। दानव, निशाचर, राक्षस के पर्यायवाची हैं तथा अम्बक, आँख का पर्यायवाची है। मनोरथ, स्पृहा, इच्छा के पर्यायवाची हैं तथा निलय, घर का पर्यायवाची है।