पर्यायवाची (Part-9)

Total Questions: 32

31. किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची नहीं हैं? [V.D.O. परीक्षा, 2023]

Correct Answer: (a) वाजि, सैन्धव, नेत्र
Solution:वाजि, सैन्धव, नेत्र सभी परस्पर पर्यायवाची शब्द नहीं हैं; क्योंकि वाजि तथा सैन्धव 'घोड़ा' के पर्यायवाची हैं, जबकि नेत्र 'आँख' का पर्यायवाची है। शेष सभी परस्पर पर्यायवाची शब्द हैं।

32. 'Amalgamation (एमेल्ोमेशन) 'का हिन्दी पर्याय क्या है? [UP SI-2021]

Correct Answer: (d) समामेलन
Solution:Amalgamation (एमेल्लगेमेशन) शब्द का हिन्दी पर्याय समामेलन होता है।

अन्य महत्त्वपूर्ण शब्द-

संशोधन- Amendment (एमेण्डमेण्ट)

परिशोधन- Amortization (एमॉटाइिजेशन)

सम्मेलन- Conference (कॉन्फ्रेन्स)

अनुशिक्षण- Coaching (कोचिंग)

परिवीक्षा- Probation (प्रोबेशन)