पर्यायवाचीTotal Questions: 5021. अमृत का पर्यायवाची नहीं है- [Chhattisgarh. TET Exam Ist Paper (I-V), 2014](a) सुधा(b) पीयूष(c) अमिय(d) सोमCorrect Answer: (b) पीयूषSolution:सुधा, पीयूष, अमिय एवं सोम चारों ही अमृत के पर्यायवाची हैं। अतः प्रश्न त्रुटिपूर्ण प्रतीत होता है।22. 'अमृत' का पर्यायवाची निम्नलिखित में से कौन-सा है? [M.P. Professional Exam. 19.12.2017 UPPCL JE Exam, 27-अगस्त, 2018 (प्रथम पाली)](a) अनन्त(b) त्रिदश(c) अंशु(d) पीयूषCorrect Answer: (d) पीयूषSolution:दिए गए विकल्पों में 'पीयूष' अमृत का पर्यायवाची शब्द है। अमृत के अन्य पर्यायवाची शब्द हैं-सुधा, सोम, अमिय।दिए गए वैकल्पिक शब्दों के पर्यायवाची-अनन्त आकाश, नभ, गगन, अम्बर, व्योमत्रिदश- देव, देवता, सुर, अमर्त्यअंशु- किरण, रश्मि, मरीचि।23. 'अमिय' का पर्यायवाची शब्द है : [MP PCS (Pre) परीक्षा, 2024](a) अमृत(b) गंगा(c) अग्नि(d) विष्णुCorrect Answer: (a) अमृतSolution:'अमिय' तद्भव शब्द है, जिसका अर्थ अमृत होता है। इस प्रकार यह अमृत का पर्यायवाची भी है। अमिय के अन्य पर्यायवाची शब्द हैं- सुधा, सोम, पीयूष इत्यादि।24. अनुपम शब्द का पर्यायवाची शब्द इनमें से कौन-सा नहीं है? [Chhattisgarh. TET Exam Ist Paper (I-V), 2011](a) अतुल(b) अनिल(c) अपूर्व(d) अनोखाCorrect Answer: (b) अनिलSolution:'अनिल' वायु का पर्यायवाची शब्द है, शेष शब्द अनुपम के पर्यायवाची हैं।25. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'अन्धकार' का पर्यायवाची है? [M.P. P.C.S. (Mains), 1995 R.A.S./R.T.S. (Mains), 1998](a) तोमर(b) तमी(c) तिमिर(d) तुरंगCorrect Answer: (c) तिमिरSolution:'अन्धकार' के पर्यायवाची तम, तिमिर, ध्वान्त, तमस्र, अँधेरा, अँधियारा इत्यादि शब्द हैं, जबकि 'तोमर', बाण का; 'तमी', रात का तथा 'तुरंग', घोड़ा का पर्यायवाची है। 'तमिस्रा' निशा का पर्यायवाची है।26. कौन-सा शब्द 'अहि' का पर्यायवाची नहीं है? [UPSSSC सम्मिलित सहा. लेखाकार व लेखा परीक्षक (सा.च.) UPSSSC सम्मिलित सहा. लेखाकार व लेखा परीक्षक (सा.च.)](a) उरग(b) सरीसृप(c) पवनाश(d) सिन्धुरCorrect Answer: (d) सिन्धुरSolution:उरग, सरीसृप, भुजंग, विषधर, व्याल, पवनाश, फणी, पन्नग इत्यादि 'अहि' के पर्यायवाची हैं। जबकि सिन्धुर हाथी का पर्यायवाची है।27. निम्नलिखित में से अभ्र' का पर्यायवाची है- [U.P.P.S.C. (एल.टी. ग्रेड) परीक्षा, 2018](a) रत्नाकर(b) बादल(c) आकाश(d) पवन(e) (b & c)Correct Answer: (e) (b & c)Solution:'अभ्र' बादल एवं आकाश दोनों का पर्यायवाची है।28. 'अतिथि' का पर्यायवाची है- [T.G.T. परीक्षा, 2009](a) अमृतफल(b) उन्नयन(c) आगन्तुक(d) आजन्मCorrect Answer: (c) आगन्तुकSolution:'अतिथि' शब्द के पर्यायवाची आगन्तुक, अभ्यागत, पाहुना, गृहागत इत्यादि हैं।29. अनल का पर्यायवाची शब्द है- [UPSSSC आशुलिपिक (सामान्य चयन) परीक्षा, 2016](a) नलकूप(b) अनिल(c) अग्नि(d) धूमिलCorrect Answer: (c) अग्निSolution:अनल का अर्थ आग होता है। इसका पर्याय अग्नि है।30. 'अनिल' का पर्यायवाची शब्द है- [PET-2022](a) पवन(b) चक्रवात(c) अनल(d) पावसCorrect Answer: (b) चक्रवातSolution:अनिल का पर्यायवाची शब्द पदन है। क्रात बण्डर, अन्धढ़ आँधी का पर्यायवाची हैं। अनल, अग्निवार्यायवाची है। पावस, वृष्टि, मेह, वर्षा के पर्यायवाची हैं।Submit Quiz« Previous12345Next »