पर्यावरण एवं पारिस्थितिकीTotal Questions: 6621. ओजोन परत मानव के लिए उपयोगी है, क्योंकि- [M.P.P.C.S. (Pre) 1994](a) वह वायुमंडल को ऑक्सीजन प्रदान करती है।(b) वह सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों को पृथ्वी पर नहीं आने देती।(c) वह पृथ्वी का तापमान संतुलित रखती है।(d) इनमें से कोई भी नहीं।Correct Answer: (b) वह सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों को पृथ्वी पर नहीं आने देती।Solution:ओजोन (O₃) ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली एक गैस है, जो वायुमंडल में बहुत कम मात्रा में पाई जाती है। जमीन की सतह के ऊपर अर्थात निचले वायुमंडल में यह एक खतरनाक दूषक है, जबकि ऊपरी वायुमंडल (समतापमंडल में) में ओजोन परत के रूप में यह सूर्य के पराबैंगनी विकिरण या अल्ट्रावायलेट किरणों से पृथ्वी पर जीवन को बचाती है।22. ओजोन छिद्र का कारण है- [M.P. P.C.S. (Pre) 2016](a) एसीटिलीन(b) एथिलीन(c) क्लोरोफ्लोरोकार्बन(d) मीथेनCorrect Answer: (c) क्लोरोफ्लोरोकार्बनSolution:क्लोरोफ्लोरोकार्बन, क्लोरीन, फ्लोरीन एवं कार्बन से बना मानव निर्मित गैसीय व द्रवीय पदार्थ है, जो कि रेफ्रिजरेटर तथा वातानुकूलित यंत्रों में शीतकारक के रूप में प्रयोग किया जाता है। वायुमंडल में उपस्थित ओजोन के क्षरण (ओजोन छिद्र) का क्लोरोफ्लोरोकार्बन एक प्रमुख कारण है।23. ओजोन छिद्र का निर्माण सर्वाधिक है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2008](a) भारत के ऊपर(b) अफ्रीका के ऊपर(c) अंटार्कटिका के ऊपर(d) यूरोप के ऊपरCorrect Answer: (c) अंटार्कटिका के ऊपरSolution:ओजोन छिद्र का सर्वाधिक निर्माण अंटार्कटिका (दक्षिणी ध्रुव में) के ऊपर पाया गया है।24. 'मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल' निम्न से संबंधित है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2014](a) सफेद शेर(b) क्लोरोफ्लोरोकार्बन(c) जल प्रदूषण(d) कृषिCorrect Answer: (b) क्लोरोफ्लोरोकार्बनSolution:मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पृथ्वी की ओजोन परत के संरक्षण से संबंधित है। यह वियना संधि का एक प्रोटोकॉल है, जिसका उद्देश्य ओजोन परत का क्षरण करने वाले पदार्थों (क्लोरोफ्लोरोकार्बन आदि) को प्रयोग से हटाना है। यह प्रोटोकॉल 1 जनवरी, 1989 से प्रभावी हुआ था।25. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2017](a) प्रथम विश्व जलवायु सम्मेलन - 1979(b) प्रथम पृथ्वी शिखर सम्मेलन- एजेंडा 21(c) पृथ्वी शिखर सम्मेलन + 5-1997(d) कार्बन व्यापार- मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉलCorrect Answer: (d) कार्बन व्यापार- मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉलSolution:मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल ओजोन परत की क्षीणता से संबंधित है। यह संधि वर्ष 1987 में हस्ताक्षरित हुई थी। जबकि प्रथम विश्व जलवायु सम्मेलन वर्ष 1979 में जेनेवा में, प्रथम पृथ्वी शिखर सम्मेलन वर्ष 1992 के रियो डी जनेरियो में एजेंडा 21 को पारित किया गया तथा पृथ्वी शिखर सम्मेलन (1992) +5 अर्थात वर्ष 1997 में अयोजित किया गया था।26. 'ओजोन परत संरक्षण दिवस' मनाया जाता है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2014](a) 16 सितंबर(b) 5 जून(c) 23 मार्च(d) 21 अप्रैलCorrect Answer: (a) 16 सितंबरSolution:वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रतिवर्ष 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस (विश्व ओजोन दिवस) के रूप में मनाने की घोषणा की थी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1987 में इसी दिन (16 सितंबर को) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल (Montreal Protocol on Substances that Deplete the Ozone Layer) पर हस्ताक्षर किए गए थे। वर्ष 2023 के ओजोन दिवस का मुख्य विषय था- "Montreal Protocol: fixing the ozone layer and reducing climate change".27. भारत के किस राज्य में सागौन का वन क्षेत्र सर्वाधिक है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2020](a) झारखंड(b) आंध्र प्रदेश(c) उत्तराखंड(d) मध्य प्रदेशCorrect Answer: (d) मध्य प्रदेशSolution:भारत वन स्थिति रिपोर्ट, 2021 के अनुसार, मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सागौन का वन क्षेत्र है जो लगभग 29.79 प्रतिशत है।28. निम्न में से कौन-सा भारत में निर्वनीकरण का प्रभाव नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2013.](a) हिमालय में जल स्रोतों का सूखना(b) जैव विविधता की हानि(c) नगरीकरण(d) मृदा अपरदनCorrect Answer: (c) नगरीकरणSolution:नगरीकरण निर्वनीकरण का प्रभाव नहीं है, बल्कि यह निर्वनीकरण के कारणों में से एक है। बढ़ती आबादी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नगरों और वास स्थानों का विस्तार वनों एवं जैव विविधता को प्रभावित करता है। नगरों की आवश्यकताओं के संदर्भ में भी वनों की कटाई से वन क्षेत्र कम हुए हैं। इसके विपरीत हिमालय में जल स्रोतों का सूखना, जैव विविधता की हानि एवं मृदा अपरदन वनोन्मूलन या निर्वनीकरण के प्रभाव हैं।29. नगालैंड के पर्वत क्रमशः बंजर होते जा रहे हैं, उसका प्रमुख कारण है [M.P.P.C.S. (Pre) 2010](a) उग्रवाद(b) शहरीकरण(c) झूम कृषि(d) तीव्र जनसंख्या वृद्धिCorrect Answer: (c) झूम कृषिSolution:नगालैंड के पर्वत क्रमशः बंजर होते जा रहे हैं, इसका प्रमुख कारण यहां की स्थानीय जातियों द्वारा व्यापक पैमाने पर की जाने वाली झूम कृषि है।30. भारतवर्ष का कितना भू-भाग जंगल है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2010](a) 33.5 प्रतिशत(b) 22.7 प्रतिशत(c) 44.7 प्रतिशत(d) 17.7 प्रतिशतCorrect Answer: (b) 22.7 प्रतिशतSolution:भारत वन स्थिति रिपोर्ट, 2019 के अनुसार, देश के 21.67 प्रतिशत भाग पर वनावरण तथा 2.89 प्रतिशत भाग पर वृक्षावरण (कुल 24.56 %) था। ISFR, 2021 के अनुसार, वनावरण 21.71 प्रतिशत पर तथा वृक्षावरण 2.91 भाग पर है।Submit Quiz« Previous1234567Next »