☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
पर्यावरण एवं सतत विकास
📆 December 2, 2024
Total Questions: 110
11.
अधोलिखित में से कौन-सा पृथ्वी के कार्बन-चक्र में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को नहीं बढ़ाता है?
[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]
(a) श्वसन
(b) प्रकाश-संश्लेषण
(c) जैविक पदार्थों का क्षय
(d) ज्वालामुखी क्रिया
Correct Answer:
(b) प्रकाश-संश्लेषण
Solution:
थ्वी के कार्बन चक्र में कार्बनिक पदार्थों के अपघटन, जीवधारियों द्वारा श्वसन प्रक्रिया से, ज्वालामुखी प्रक्रियाओं से, जीवाश्म ईंधनों के दहन इत्यादि से कार्बन डाइऑक्साइड वायुमंडल में पहुंचती है। स्वपोषित पौधे प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया द्वारा कार्बोहाइड्रेट्स के निर्माण में वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं न कि विमोचित करते अथवा जोड़ते हैं।
12.
सौर विकिरण की सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका है-
[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004 U.P.P.C.S. (Pre) 2000]
(a) कार्बन चक्र में
(b) हाइड्रोजन चक्र में
(c) जल चक्र में
(d) नाइट्रोजन चक्र में
Correct Answer:
(c) जल चक्र में
Solution:
जल चक्र में सौर विकिरण की सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका है। सौर विकिरण जल चक्र को चालित करता है और जल का वाष्पीकरण करता है। सौर विकिरण द्वारा बर्फ का जल में द्रवीकरण होता है। जल चक्र हाइड्रोस्फीयर में जल की विभिन्न गतिविधियों को दर्शाता है।
13.
वर्षा की मात्रा निर्भर करती है-
[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]
(a) हवा के दबाव पर
(b) वायुमंडल में नमी पर
(c) जल चक्र पर
(d) तापक्रम पर
Correct Answer:
(b) वायुमंडल में नमी पर
Solution:
वायुमंडल में नमी वर्षा की मात्रा का निर्धारण करती है। सभी प्रकार की वर्षा की मात्रा यथा बूंदा-बांदी, वर्षा, बर्फबारी इत्यादि वायुमंडल में नमी की मात्रा में बढ़ोत्तरी से बढ़ जाती है।
14.
कई प्रतिरोपित पौधे इसलिए नहीं बढ़ते हैं,
[I.A.S. (Pre) 2013]
(a) नई मिट्टी में इष्ट खनिज पदार्थ नहीं रहते हैं।
(b) अधिकांश मूलरोम नई मिट्टी को अधिक सख्ती से जकड़ लेते हैं।
(c) प्रतिरोपण के दौरान अधिकांश मूलरोम नष्ट हो जाते हैं।
(d) प्रतिरोपण के दौरान पत्तियां क्षतिग्रस्त हो जाती हैं।
Correct Answer:
(c) प्रतिरोपण के दौरान अधिकांश मूलरोम नष्ट हो जाते हैं।
Solution:
पौधों के अधिकांश मूलरोम प्रतिरोपण के कारण नष्ट हो जाते हैं। इसलिए कई प्रतिरोपित पौधों में वृद्धि नहीं होती। खेतों में उर्वरकों का प्रयोग करने पर यदि शीघ्र ही अधिक जल से खेतों की सिचाई नहीं होती, तो मृदा विलयन की सांद्रता अधिक हो जाती है। इससे जड़ के मूलरोमों द्वारा जल अवशोषण कठिन हो जाता है, जिस कारण पौधे मुरझा जाते हैं।
15.
पृथ्वी के चारों ओर गैसों के समूह को क्या कहते हैं?
[44th B.P.S.C.(Pre) 2000]
(a) भूमंडल
(b) जलकण
(c) वायुमंडल
(d) जलमंडल
Correct Answer:
(c) वायुमंडल
Solution:
पृथ्वी के परितः विद्यमान गैसों (वायु) के समूह को वायुमंडल कहते हैं। नुपात इसमें नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड तथा अन्य गैसें ग है। पाई जाती हैं।
16.
वायु एक-
[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]
(a) यौगिक है
(b) तत्व है
(c) मिश्रण है
(d) विद्युत अपघट्य है
Correct Answer:
(c) मिश्रण है
Solution:
मिश्रण ऐसा पदार्थ होता है, जिसमें दो या दो से अधिक तत्व या यौगिक किसी भी अनुपात में साधारण रूप से मिश्रित होते हैं। वायु विभिन्न गैसों का मिश्रण है। गैसों का यह मिश्रण वायुमंडल (Atmosphere) में पाया जाता है।
17.
निम्नलिखित नोवल गैसों में से कौन-सी वायु में नहीं पाई जाती है?
[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]
(a) हीलियम
(b) ऑर्गन
(c) रेडॉन
(d) निऑन
Correct Answer:
(c) रेडॉन
Solution:
रेडॉन एक रेडियोएक्टिव नोबल गैस है। शुष्क वायु में इसकी मात्रा नगण्य होती है।
18.
शुष्क हवा में नाइट्रोजन की मात्रा होती है-
[M.P.P.C.S. (Pre) 1990]
(a) 21 प्रतिशत
(b) 27 प्रतिशत
(c) 50 प्रतिशत
(d) 78 प्रतिशत
Correct Answer:
(d) 78 प्रतिशत
Solution:
वायुमंडल में नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, ऑर्गन, कार्बन डाइऑक्साइड, निऑन, हीलियम इत्यादि गैसें उपस्थित रहती हैं। शुष्क वायु में घनत्व के अनुसार सर्वाधिक मात्रा नाइट्रोजन की होती है। यह 78.08 प्रतिशत होती है।
19.
वातावरण में सर्वाधिक प्रतिशत है-
[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2007]
(a) ऑक्सीजन का
(b) कार्बन डाइऑक्साइड का
(c) नाइट्रोजन का
(d) हाइड्रोजन का
Correct Answer:
(c) नाइट्रोजन का
Solution:
वायुमंडल में नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, ऑर्गन, कार्बन डाइऑक्साइड, निऑन, हीलियम इत्यादि गैसें उपस्थित रहती हैं। शुष्क वायु में घनत्व के अनुसार सर्वाधिक मात्रा नाइट्रोजन की होती है। यह 78.08 प्रतिशत होती है।
20.
हवा में जिस गैस की मात्रा सबसे अधिक है, वह है-
[41st B.P.S.C. (Pre) 1996]
(a) हाइड्रोजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन
(d) नाइट्रोजन
Correct Answer:
(d) नाइट्रोजन
Solution:
वायुमंडल में नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, ऑर्गन, कार्बन डाइऑक्साइड, निऑन, हीलियम इत्यादि गैसें उपस्थित रहती हैं। शुष्क वायु में घनत्व के अनुसार सर्वाधिक मात्रा नाइट्रोजन की होती है। यह 78.08 प्रतिशत होती है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Nuclear physics -(1)
Optics part (2)
Defence Technology Part-1
Conductivity
Electric current – part (1)
Heat and Thermodynamics part-(1)