Correct Answer: (a) द फ्यूचर वी वांट
Solution:रियो+20 सम्मेलन का आयोजन प्रथम पृथ्वी शिखर सम्मेलन (रियो डी-जनेरियो, 1992) के 20 वर्ष पूरे होने के पश्चात किया गया था। वर्ष 2012 में ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित रियो-20 सम्मेलन के घोषणा-पत्र का शीर्षक 'द फ्यूचर वी वांट' (The Future We Want) था। इस मसौदे में जनसंख्या नियंत्रण, गरीबी उन्मूलन, सतत विकास, सामाजिक समानता इत्यादि पहलुओं पर विचार किया गया