Correct Answer: (c) राजनीति एवं विकास
Solution:बीसवीं सदी के अस्सी के दशक के मध्य विकास के नकारात्मक पक्षों पर विस्तार से की गई चर्चा में 'प्राकृतिक संसाधनों का क्षरण, पर्यावरण प्रदूषण, जनसामान्य का विस्थापन एवं पुनर्वास' आदि मुख्य विषय थे, लेकिन 'राजनीति एवं विकास' चर्चा का विषय नहीं था।