पाचन तंत्र

Total Questions: 41

31. यकृत एवं मांसपेशियों में ऊर्जा जमा होती है- [B.P.S.C. 56th to 59th (Pre) 2015]

Correct Answer: (d) ग्लाइकोजन के रूप में
Solution:शरीर की कोशिकाओं को कार्य करने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है। यह ऊर्जा शुगर, वसा, प्रोटीन की रासायनिक क्रियाओं से प्राप्त होती है। शुगर शरीर में ग्लूकोज में परिवर्तित हो जाती है, जो एक सरल शर्करा है। यह अवशोषित होकर, रक्त से विभिन्न अंगों, ऊतकों में पहुंच जाती है। यकृत, मांसपेशियों में मुख्यतः ग्लूकोज / ऊर्जा ग्लाइकोजन के रूप में जमा होता है।

32. दस दिनों से अधिक दिन तक उपवास करने पर लिवर पर क्या प्रभाव पड़ता है? [U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

Correct Answer: (a) लिवर में ग्लूकोस स्तर कम हो जाता है।
Solution:10 दिनों से अधिक उपवास की स्थिति में लिवर में ग्लूकोज का स्तर कम होने लगता है।

33. पित्ताशय में उपस्थित पत्थर निम्नलिखित में से किसका पाचन प्रभावित करता है? [U.P. P.C.S. (Pre) Exam. 2017 U.P. P.C.S. (Mains) 2017]

Correct Answer: (a) वसा का
Solution:पित्ताशय गृकत से उत्पन्न पित्त का भंडारण करता है। पित्ताशय के अंदर पित्त अवयवों के संघनन से बना हुआ रवाकृत जमाव ही पित्त की पथरी है। पित्त की पथरी वसायुक्त भोजन के पाचन में समस्या उत्पन्न कर सकती है।

34. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी होती है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1990]

Correct Answer: (a) यकृत
Solution:मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि (Gland) यकृत (Liver) है, जबकि शरीर की सबसे बड़ी अंतःस्रावी ग्रंथि (Endocrine Gland) अवटु ग्रंथि (Thyroid Gland) है। यकृत लगभग 15 से 22 सेमी. लंबा एवं चौड़ा तथा भार (Weight) में लगभग 1.5 किग्रा. होता है। यह एक प्रमुख पाचक ग्रंथि है जो कि कार्बोहाइड्रेट उपापचय, वसा उपापचय, पित्त का स्रावण इत्यादि कार्य करती है।

35. मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (b) यकृत
Solution:मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि (Gland) यकृत (Liver) है, जबकि शरीर की सबसे बड़ी अंतःस्रावी ग्रंथि (Endocrine Gland) अवटु ग्रंथि (Thyroid Gland) है। यकृत लगभग 15 से 22 सेमी. लंबा एवं चौड़ा तथा भार (Weight) में लगभग 1.5 किग्रा. होता है। यह एक प्रमुख पाचक ग्रंथि है जो कि कार्बोहाइड्रेट उपापचय, वसा उपापचय, पित्त का स्रावण इत्यादि कार्य करती है।

36. निम्न अंगों में से पित्त का संचय किसमें होता है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

Correct Answer: (d) पित्ताशय
Solution:पित्त (Bile) का स्रावण यकृत द्वारा होता है, किंतु इसके संचय का कार्य पित्ताशय (Gall Bladder) करता है। इसके अलावा यह यकृत से आए पित्त से जल सोखकर इसका अत्यधिक सांद्रण (Concentration) भी करता है। पित्ताशय लगभग 8 सेमी लंबी तथा 4 सेमी. चौड़ी अंडाकार (Oval) थैली होती है, जो कि उदरगुहा में स्थित होती है।

37. शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है? [U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

Correct Answer: (a) यकृत
Solution:पित्त (Bile) का स्रावण यकृत द्वारा होता है, किंतु इसके संचय का कार्य पित्ताशय (Gall Bladder) करता है। इसके अलावा यह यकृत से आए पित्त से जल सोखकर इसका अत्यधिक सांद्रण (Concentration) भी करता है। पित्ताशय लगभग 8 सेमी लंबी तथा 4 सेमी. चौड़ी अंडाकार (Oval) थैली होती है, जो कि उदरगुहा में स्थित होती है।

38. निम्न पर विचार कीजिए: [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

(i) यह मानव शरीर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि है।

(ii) इसका रस एक विशेष प्रकार की कोशिकाओं से स्रावित होता है तथा क्षारीय होता है।

(iii) इसके रस को पूर्ण पाचक रस कहा जाता है।

ये गुण विशिष्ट हैं-

Correct Answer: (c) अग्न्याशय के
Solution:यकृत मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है, जबकि अग्न्याशय दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि है। अग्न्याशय से अग्न्याशयी रस स्रावित होता है, जो क्षारीय होता है। इसके रस को पूर्ण पाचक रस कहा जाता है।

39. सामान्य मानव के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए: [I.A.S. (Pre) 2003]

1. HCL की मौजूदगी की अनुक्रिया के रूप में ग्रहणी से सेक्रिटिन उत्पन्न होती है।

2. वसीय अम्लों की मौजूदगी की अनुक्रिया के रूप में क्षुद्रांत्र से एन्टेरोगेस्ट्रॉन उत्पन्न होता है।

इनमें से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

Correct Answer: (c) दोनों 1 और 2
Solution:सेक्रिटिन (Secretin) नामक हॉर्मोन का स्रावण काइम की अम्लीयता से प्रोत्साहित होता है, जो कि जठरीय स्रावण (Gastric Secretion) को रोकता है। क्षुदांत्र द्वारा एन्टेरोगैस्ट्रान (Enterogastrone) नामक हॉर्मोन का स्रावण होता है।

40. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए: [I.A.S. (Pre) 2001]

 

सूची-Iसूची-II
(A)टायलिन (Ptyalin)1. रक्त में ऐंजिओटेंसिनोजेन को ऐंजिओटेंसिन में बदलता है।
(B)पेप्सिन (Pepsin)2. स्टार्च को पचाता है।
(C)रेनिन (Renin)3. प्रोटीन को पचाता है।
(D)ऑक्सीटोसिन (Oxytocin)4. वसाओं को जल-अपघटित करता है।
5. मसृण पेशियों (Smooth Muscles) में सिकुड़न प्रेरित करता है।

 

A

B

C

D

(a)

2

3

1

5

(b)

2

4

2

5

(c)

2

3

5

1

(d)

3

1

2

4

Correct Answer: (a)
Solution:सुमेलित क्रम इस प्रकार है-

टायलिन   -   स्टार्च को पचाता है।

पेप्सिन   -   प्रोटीन को पचाता है।

ऑक्सीटोसिन   -   रक्त में ऐजिओटेंसिनोजेन को ऍजिओटेंसिन में बदलता है।

ऑक्सीटोसिन   -   मसृण पेशियों (Smooth Muscles) में सिकुड़न प्रेरित करता है।