1. जब 'बड चिप सैटलिंग्स (bud chip settlings) को नर्सरी में उगाकर मुख्य कृषि भूमि में प्रतिरोपित किया जाता है, तब बीज सामग्री में बड़ी बचत होती है।
2. जब सैट्स का सीधे रोपण किया जाता है, तब एक-कलिका (single-budded) सैट्स का अंकुरण प्रतिशत कई-कलिका (many budded) सैट्स की तुलना में बेहतर होता है।
3. खराब मौसम की दशा में यदि सैट्स का सीधे रोपण होता है, तब एक-कलिका सैट्स का जीवित बचना बड़े सैट्स की तुलना में बेहतर होता है।
4. गन्ने की खेती, ऊतक संवर्धन से तैयार की गई सैटलिंग से की जा सकती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Correct Answer: (c) केवल । और 4
Solution:गन्ने की उत्पादन लागत घटाने हेतु बड चिप प्रौद्योगिकी आर्थिक दृष्टि से सुविधाजनक विकल्प है। गन्ने की खेती, ऊतक संवर्धन से तैयार की गई सैटलिंग से की जा सकती है। वर्तमान में गन्ने की खेती में पारंपरिक विधि के विपरीत आधुनिक उन्नत विधि का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें कलिका चिप गन्ना बीज का उपयोग होता है। इस विधि के अंतर्गत कलिका चिप्स का प्रस्फुटन (90 प्रतिशत) तथा गुणन क्षमता (1:60) बहुत अधिक होता है, जबकि पारंपरिक विधि का प्रस्फुटन (30-35 प्रतिशत) तथा गुणन क्षमता (1: 10) अपेक्षाकृत कम होता है। 'बड चिप सैटलिंग' को नर्सरी में उगाकर मुख्य कृषि भूमि में प्रतिरोपित किया जाता है, जिससे लगभग 80 प्रतिशत गन्ना बीज की बचत होती है।