Correct Answer: (b) पानी, उचित तापमान, ऑक्सीजन
Solution:बीजांकुरण (Germination of Seed) के लिए उचित आद्रता या पानी, उचित तापमान तथा ऑक्सीजन (O) सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं, जबकि सूर्य का प्रकाश (Sunlight) आवश्यक नहीं है। पौधों में बीजांकुरण दो प्रकार का-भूम्यूपरिक (Epigeal) तथा अधोभूमिक (Hypogeal) होता है।