Correct Answer: (b) सागरीय पारिस्थितिक तंत्र
Note: प्रकृति में पारिस्थितिक तंत्र को दो प्रमुख श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है, वे स्थलीय एवं जलीय तंत्र कहलाते हैं। पर्वत पारिस्थितिक तंत्र, निम्न स्थलीय पारिस्थितिक तंत्र एवं अर्ध-शुष्क पारिस्थितिक तंत्र आदि स्थलीय पारिस्थितिक तंत्र के उपभाग हैं। सागरीय पारिस्थितिक तंत्र, जलीय पारिस्थितिक तंत्र का मुख्य भाग है। यह तंत्र विश्व के सर्वाधिक क्षेत्र पर फैला है। सागरीय (महासागर) पारिस्थितिक तंत्र, सबसे अधिक स्थिर पारिस्थितिक तंत्र है।